Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के IPO को SEBI से मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डिटेल

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ₹1,471 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Urban Company IPO: होम सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली अर्बन कंपनी को आखिरकार SEBI से अपने IPO की मंजूरी मिल गई है। कंपनी अपने पब्लिक ऑफर के जरिए लगभग ₹1,900 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। अर्बन कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ₹1,471 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

बता दें कि कंपनी के शुरुआती निवेशक जैसे- एक्सेल इंडिया, बेसेमर इंडिया, एलिवेशन कैपिटल और टाइगर ग्लोबल इस आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

IPO से जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?


कंपनी नए शेयरों से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अगले तीन सालों में अपनी ग्रोथ के लिए करेगी।

  • ₹190 करोड़ टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर खर्च होंगे।
  • ₹70 करोड़ भारत और विदेशों में नए ऑफिस खोलने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
  • ₹80 करोड़ कंपनी की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किए जाएंगे।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

अर्बन कंपनी के रेवेन्यू में पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

  • वित्तीय वर्ष 2022: ₹437.6 करोड़
  • वित्तीय वर्ष 2023: ₹637 करोड़
  • वित्तीय वर्ष 2024: ₹828 करोड़

रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी का नुकसान भी लगातार कम हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025 के शुरुआती 9 महीनों में कंपनी का एडजस्टेड EBITDA ₹9.3 करोड़ के मुनाफे में बदल गया। हालांकि, कंपनी को जो ₹242.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, उसका बड़ा हिस्सा ₹215 करोड़ के 'डेफर्ड टैक्स क्रेडिट' की वजह से है।

सेबी की मंजूरी मिलने के बाद अब अर्बन कंपनी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो 2025 में शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें- Amanta Healthcare IPO: दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।