Amanta Healthcare IPO: फार्मा कंपनी Amanta Healthcare के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला हैं। 126 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक,इस आईपीओ को 70 लाख शेयरों के मुकाबले 8 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है। सब्सक्राइब करने के मामले में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) सबसे आगे हैं।
आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी आईपीओ से जो पैसा जुटाएगी उसका इस्तेमाल अपने कारोबार को और भी बड़ा बनाने में करेगी। करीब ₹70 करोड़ की मोटी रकम हरियाणा में एक नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने पर खर्च होगी। इसके अलावा, ₹30.13 करोड़ का इस्तेमाल SVP के लिए एक और नई लाइन बनाने में किया जाएगा। बचा हुआ पैसा कंपनी के रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने में काम आएगा। आपको बता दें कि Amanta Healthcare 1994 से काम कर रही है और खास तौर पर लिक्विड दवाएं और मेडिकल डिवाइस बनाती है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम में आई गिरावट
Amanta Healthcare के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹132 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो आईपीओ की कीमत पर 9.52% का प्रीमियम है। यह कल के 19.84% के GMP से काफी कम है। वहीं आईपीओ वॉच के मुताबिक, कंपनी के शेयर 23% के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे थे। यानी फिलहाल के GMP के अनुसार निवेशकों को 10-20% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है। वैसे इसकी लिस्टिंग 8 सितंबर को होनी है तब तक इसके GMP में क्या बदलाव होता है ये देखना होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।