Varindera Constructions ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, 1200 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Varindera Constructions में 99.75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर वरिंदर कुमार गर्ग और उनकी पत्नी सुषमा गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 201 करोड़ रुपये और 99 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 180 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Varindera Constructions IPO: वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

Varindera Constructions IPO: हरियाणा स्थित वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किया है। 30 सितंबर को दाखिल किए गए आईपीओ कागजात के अनुसार आईपीओ में 900 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी के शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।

Varindera Constructions IPO के बारे में

वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स में 99.75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर वरिंदर कुमार गर्ग और उनकी पत्नी सुषमा गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 201 करोड़ रुपये और 99 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 180 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। इस पब्लिक इश्यू को मैनेज करने वाले मर्चेंट बैंकर ICICI सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज हैं।


Varindera Constructions कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स की स्थापना 1987 में हुई है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 160.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए करेगी। वहीं, 155 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 359.9 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पब्लिक इश्यू के बाद कंपनी का कर्ज काफी कम होता दिख रहा है। जुलाई 2024 तक कुल बकाया ऋण 442.34 करोड़ रुपये था।

Varindera Constructions के प्रोजेक्ट्स

वरिंदरा कंस्ट्रक्शन ने पिछले 10 वर्षों में भारत के 11 राज्यों और मॉरीशस में 5293.3 करोड़ रुपये के कुल कॉन्ट्रैक्ट मूल्य के साथ 31 कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट किया है। वर्तमान में मॉरीशस और मालदीव में इसकी 7 चालू प्रोजेक्ट्स हैं। विदेशी बिजनेस ने FY24 में रेवेन्यू में लगभग 24 फीसदी का योगदान दिया है। मार्च 2024 तक भारत और विदेशों में इसकी 20 चालू प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 3844.8 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें 607.1 करोड़ रुपये की विदेशी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

Varindera Constructions का फाइनेंशियल

वरिंदरा कंस्ट्रक्शन का मुकाबला अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स, NCC और PSP प्रोजेक्ट्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ होगा। कंपनी ने पिछले वर्षों में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन किया है। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 109 करोड़ रुपये की तुलना में 31.5 फीसदी बढ़कर 143.4 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें मजबूत टॉपलाइन और ऑपरेटिंग नंबर्स शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू FY23 की तुलना में 32.5 फीसदी बढ़कर 1389 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 में EBITDA 50.5 फीसदी बढ़कर 224.7 करोड़ रुपये हो गया और वित्त वर्ष 2023 की तुलना में मार्जिन 200 बीपीएस बढ़कर 16.2 फीसदी हो गया।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Oct 01, 2024 8:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।