Veranda Learning: प्राइस बैंड 130-137 रुपये तय, जानिए दूसरी अहम बातें

Veranda Learning Solutions एक लर्निंग सॉल्युशन प्रोवाइडर कंपनी है जो अपने इस आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

अपडेटेड Mar 24, 2022 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
Systematix Corporate Services इस आईपीओ की बुकरनिंग लीड मैनेजर है.

Veranda Learning Solutions ने अपने आईपीओ की प्राइस बैंड 130-137 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि उसका यह आईपीओ 29 मार्च को खुलकर 31 मार्च 2022 को बंद होगा। आईपीओ अलॉटमेंट का बेसिस 5 अप्रैल होगा। आईपीओ जीतने वाले निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 6 अप्रैल को होगा और जिनका आईपीओ नहीं लगा है उनके रिफंड की प्रक्रिया 6 अप्रैल को शुरू होगी जबकि कंपनी की लिस्टिंग 7 अप्रैल को होगी।

बतातें चलें कि Veranda Learning Solutions एक लर्निंग सॉल्युशन प्रोवाइडर कंपनी है जो अपने इस आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी इस ऑफर से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कर्ज घटाने, Edureka के अधिग्रहण में आए खर्च को पूरा करने और कंपनी के कारोबार के विस्तार में करेगी। इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।


Krishna Defence IPO:जानिए क्या है खुलने की तिथि, साइज और आईपीओ प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए पेपर दाखिल करने के पहले कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 30.76 लाख इक्विटी शेयर जारी करके 40 करोड़ रुपये जुटाए हैं लेकिन इस प्राइवेट प्लेसमेंट के बावजूद आईपीओ के ऑफर साइज में कोई कटौती नहीं की गई है।

बतातें चलें कि Veranda ऑनलाइन, ऑफलाइन और दोनों के मिलेजुले फॉर्मेट में कई तरह के डायवर्सिफाइड और इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्युशन उपलब्ध कराती है। कंपनी अपनी 4 सब्सडियरियों के जरिए स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट कर्मचारियों को अपनी सुविधाएं देती है। Veranda Race Learning Solutions, Veranda XL Learning Solutions, Veranda IAS Learning Solutions और Brain4ce Education Solutions (Edureka) कंपनी की सब्सिडियरी हैं।

Systematix Corporate Services इस आईपीओ की बुकरनिंग लीड मैनेजर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।