Krishna Defence IPO: कृष्णा डिफेंस का 11.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 मार्च 2022 को खुलकर 29 मार्च 2022 को बंद होगा। इस आईपीओ इश्यू में 30,48,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी आईपीओ से मिले पैसा का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों का पूरा करने, कंपनी के सामान्य कामकाज और इस इश्यू से जुड़े खर्च को पूरा करने में करेगी। कृष्णा डिफेंस के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग 6 अप्रैल 2022 को हो सकती है।
आइए हम इस आईपीओ को 10 अहम बिंदुओं के माध्यम से समझते हैं।
1] कृष्णा डिफेंस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन डेट: यह इश्यू 25 मार्च 2022 को खुलकर 29 मार्च 2022 तक बिडिंग के लिए खुला रहेगा।
2] Krishna Defence IPO की अलॉटमेंट डेट : इस आईपीओ के लॉटमेंट की तिथि 1 अप्रैल 2022 है।
3] कृष्णा डिफेंस आईपीओ का प्राइस बैंड : कृष्णा डिफेंस ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 37-39 रुपये तय किया है।
4] कृष्णा डिफेंस की आईपीओ साइज : इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर 11.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं।
5] आईपीओ की लॉट साइज : इस आईपीओ की लॉट साइज 3000 शेयरों की है और एक बिडर सिर्फ 1 लॉट के लिए बोली लगा सकेगा।
6] इन्वेस्टमेंट लिमिट : चूंकि इस आईपीओ में सिर्फ 1 लॉट में निवेश किया जा सकेगा। इसलिए इसकी निम्नतम और अधिकतम निवेश लिमिट ₹1,17,000 ( ₹39 x 3000) रुपये होगी।
7] कृष्णा डिफेंस के आईपीओ का प्रकार : इस आईपीओ के जरिए कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 3,048,000 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेगी । ऐसे में यह इश्यू पूरी तरह से बुकबिल्ड टाइप का इश्यू होगा।
8] कृष्णा डिफेंस आईपीओ की लिस्टिंग : यह इश्यू NSE SME एक्सचेंज पर 6 अप्रैल 2022 को लिस्ट हो सकता है।
9] आईपीओ का ऑफिशिल रजिस्ट्रार : इस एसएमई आईपीओ का ऑफिशल ऑफिशिल रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है।
10] कंपनी में प्रमोटर की होल्डिंग : वर्तमान में इस एसएमई कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 100 फीसदी है। कृष्णा डिफेंस के शेयरों के लिस्टिंग के बाद प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 73.38 फीसदी पर आ जाएगी।
Krishna Defence & Allied Industries Ltd (KDAIL) डिफेंस एप्लीकेशन प्रोडक्ट्स, डेयरी इक्यूप्मेंट प्रोडक्ट्स और किचन इक्यूप्मेंट के कारोबार में है। कंपनी में DRDO के साथ तमाम लाइसेंसिंग करार कर रखें हैं। जिसके जरिए कंपनी भारतीय सैन्य बलों को खास तरीके के डिफेंस एप्लीकेशन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है।