HDB Financial के बाद दो और NBFC के IPO लॉन्च को तैयार, अगस्त में दे सकते हैं दस्तक

Upcoming IPOs: स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज को लोन उपलब्ध कराने वाली वेरिटास फाइनेंस का हेडक्वार्टर चेन्नई में है। SEBI ने मई में वेरिटास फाइनेंस के IPO को मंजूरी दी थी। एसके फाइनेंस का हेडक्वार्टर जयपुर में है। कंपनी को सितंबर 2024 में अपने IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिली थी

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
वेरिटास फाइनेंस 2800 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) वेरिटास फाइनेंस और एसके फाइनेंस के IPO अगले महीने यानि अगस्त की शुरुआत में दस्तक दे सकते हैं। ये दोनों मिड साइज की एसएमई लेंडर हैं। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, इन दोनों कंपनियों में निवेशक है। सूत्रों का कहना है कि दोनों IPO के लिए प्राइसिंग की डिटेल तैयार की जा रही हैं और इस महीने के आखिर तक इसे फाइनल किया जा सकता है।

वेरिटास फाइनेंस 2800 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है। इसमें 600 करोड़ रुपये के नए शेयर रह सकते हैं, साथ ही मौजूदा निवेशकों की ओर से 2200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रह सकता है। वहीं एसके फाइनेंस अपने IPO से 2,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो सकते हैं और 1700 करोड़ रुपये का OFS रह सकता है। नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, ओएफस के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है।

वेरिटास फाइनेंस की वित्तीय सेहत


स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) को लोन उपलब्ध कराने वाली वेरिटास फाइनेंस का हेडक्वार्टर चेन्नई में है। इसे चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव डी. अरुलमनी ने शुरू किया था। वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक कंपनी के पास लगभग 8400 करोड़ रुपये के एसेट्स थे। यह आंकड़ा एक साल पहले से 32 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का मुनाफा 295 करोड़ रुपये रहा, जो ​वित्त वर्ष 2024 में 245 करोड़ रुपये था। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इस साल मई में वेरिटास फाइनेंस के IPO को मंजूरी दी थी।

WeWork India IPO: वीवर्क इंडिया के आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी, IPO की डिटेल्स के साथ जानिए क्या करती है कंपनी

कितनी पुरानी है एसके फाइनेंस

एसके फाइनेंस का हेडक्वार्टर जयपुर में है। यह मुख्य रूप से व्हीकल फाइनेंस और SME लोन्स पर फोकस करती है। कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह उत्तर भारत के बाजार, मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब में ऑपरेट करती है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में 379.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले से लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा है। एसके फाइनेंस को सितंबर 2024 में अपने IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिली थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Jul 16, 2025 8:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।