Get App

वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक के IPO को मिला 218 गुने का बंपर सब्सक्रिप्शन, क्या है इसका लेटेस्ट GMP?

IPO News: इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने 9 से 14 मई तक बोली लगाई। शेयर का अलॉटमेंट 15 मई को होगा। यानी अगर निवेशकों को शेयर नहीं अलॉट होता है तो 16 मई को रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 15, 2025 पर 4:19 PM
वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक के IPO को मिला 218 गुने का बंपर सब्सक्रिप्शन, क्या है इसका लेटेस्ट GMP?

Virtual Galaxy Infotech IPO: सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यानी 14 मई को निवेशकों ने खूब सब्सक्राइब किया जिसमें कंपनी के IPO को 218.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक ने पब्लिक इश्यू से 65.7 लाख शेयरों के एवज में 93.29 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है।

बंपर सब्सक्राइब हुआ वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का IPO

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) पर कंपनी के सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला कि निवेशकों ने 3.23 लाख आवेदनों के माध्यम से 47.3 लाख शेयरों की पेशकश की तुलना में 101.73 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए सर्वाधिक बोली लगाई। उन्होंने अपने आवंटित कोटे से 600 गुना अधिक शेयर के लिए बोली लगाई है। इस शेयर के रिटेल और QIB निवेशकों के कोटे का क्रमशः 135.1 गुना और 126.4 गुना सब्स्क्राइब्ड हुआ। वैसे बता दें कि पब्लिक इश्यू खुलने से एक दिन पहले 8 मई को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 15 संस्थागत निवेशकों को 18.4 लाख शेयर आवंटित करके 26.13 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।

इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने 9 से 14 मई तक बोली लगाई। शेयर का अलॉटमेंट 15 मई को होगा। यानी अगर निवेशकों को शेयर नहीं अलॉट होता है तो 16 मई को रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयर 19 मई को NSE पर लिस्टिंग होगी।

IPO से मिले रुपयों का क्या करेगी कंपनी?

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक अपने IPO से मिलने वाले रुपयों का उपयोग आईटी सर्विस और परामर्श फर्म नागपुर में एक नया डेवलपमेंट सेंटर एस्टेब्लिश करने, मैनपावर हायरिंग, बिजनेस को बढ़ाने और मार्केटिंग को सुधारने में करेगी। इसके साथ ही मौजूदा उत्पादों को बढ़ाने, उनके रखरखाव और उन्हें अपग्रेड करने के लिए भी किया जाएगा। शेष धनराशि का उपयोग ऋण चुकाने, डेटा सेंटर में GPU, सर्वर और स्टोरेज सिस्टम खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

क्या है इसका लेटेस्ट GMP?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें