Credit Cards

IPO News: दो कंपनियों के आईपीओ ड्राफ्ट को सेबी ने किया वापस, आपको किसका था इंतजार?

IPO News: सेबी ने इस महीने की शुरुआत में जयपुर के एक नॉन-बैंक लेंडर एसके फाइनेंस के प्रस्तावित आईपीओ को रोक दिया था। सेबी ने 8 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया था। इसने मई में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। अब सेबी ने दो औऱ कंपनियों के आईपीओ ड्राफ्ट को वापस कर दिया। हालांकि इस बार मामला थोड़ा अलग है

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
IPO News: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) के आईपीओ का इंतजार अभी और लंबा खिसक सकता है।

IPO News: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) के आईपीओ का इंतजार अभी और लंबा खिसक सकता है। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज (SEBI) के आईपीओ पेपर को वापस भेज दिया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। अब इन कंपनियों को सोमवार तक फिर से आईपीओ के लिए प्रॉस्पेक्टस फाइल करना है। इस महीने की शुरुआत में सेबी ने एक और नॉन-बैंक लेंडर एसके फाइनेंस के भी प्रस्तावित आईपीओ को रोक दिया था। सेबी ने 8 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया था। इसने मई में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। इसकी योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की थी। इसके अलावा 1700 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री करते।

खारिज नहीं हुआ, तकनीकी कारणों से वापस भेजा ड्राफ्ट

विशाल मेगा मार्ट ने करीब दो हफ्ते पहले गोपनीय फाइलिंग के तहत आईपीओ का ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। वहीं अवांसे अवांसे फाइनेंशियल ने 21 जून को अपने आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। सूत्रों में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक सेबी ने इनके प्रॉस्पेक्टस को इसलिए वापस नहीं भेजा है कि इसे खारिज कर दिया है बल्कि इसे वापस भेजने की वजह तकनीकी है और इन कंपनियों को सोमवार तक फिर से ड्राफ्ट फाइल करना है।


Vishal Mega Mart और Avanse Financial Services के बारे में

केदार कैपिटल (Kedaara Capital) और पार्टनर्स ग्रुप (Partners Group) के निवेश वाली विशाल मेगा मार्ट देश में फैशन से जुड़ी हाइपरमार्केट चेन चलाती है। इसका लक्ष्य आईपीओ के दरिए 100 करोड़ डॉलर जुटाने का है। इसके आईपीओ के लिए लीड इनवेस्टमेंट बैंकर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, जेपी मॉर्गन, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टैनले हैं। वहीं अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज एक NBFC है जिसका फोकस एडुकेशन पर है। यह एडुकेशन लोन मुहैया कराती है। इसमें वारबर्ग पिनकस, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन, केदार कैपिटल , मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी और एवेंडुस फ्यूचर ने निवेश किया हुआ है।

Apple Big iPhone Plan: पहली बार आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल असेंबल होंगे भारत में, ये होगा फायदा

Google or SearchGPT: ओपनएआई ने दिया अल्फाबेट को तगड़ा झटका, इतनी बदल जाएगी ऑनलाइन सर्च की दुनिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।