Vodafone Idea FPO: देश के सबसे बड़े FPO का क्या है अदाणी एंटरप्राइजेज से कनेक्शन
Vodafone Idea FPO: अगर आप भी इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले इससे जुड़े जोखिमों और सपोर्ट वाले प्वाइंट्स के बारे में जान लीजिए। निवेश करने से पहले अगर आप इन दोनों मुद्दों को समझ लेंगे तो सही फैसला कर सकते हैं
वोडाफोन आइडिया का FPO 18 अप्रैल को खुल रहा है। यह FPO यानि फॉलो ऑन ऑफर 18,000 करोड़ रुपए का है। इसके मायने हैं कि अगर यह इश्यू कामयाब होता है तो यह देश का सबसे बड़ा FPO होगा। इससे पहले जुलाई 2020 में Yes Bank का 15,000 करोड़ रुपए का FPO आया था जो अब तक देश का सबसे बड़ा FPO था। हालांकि एक इश्यू Yes Bank और वोडाफोन आइडिया, दोनों से बड़ा था लेकिन पूरा भरने के बाद भी कैंसल हो गया। इससे पहले कि हम इन दोनों इश्यू के बारे में बताएं आप हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए कि क्या आप इस FPO में पैसा लगाएंगे।
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि अदाणी एंटरप्राइजेज की। क्योंकि इसने भी फरवरी 2023 में 20,000 करोड़ रुपए का FPO जारी किया था। तब ये इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब भी हो गया था लेकि बाद में इसे कैंसल कर दिया।
तो उसके बाद अब Vodafone Idea अपना 18,000 करोड़ FPO लेकर आ रही है। अगर अदाणी एंटरप्राइजेज का इश्यू रद्द नहीं होता तो Vodafone Idea का IPO पहला नहीं बल्कि दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होता। अब Vodafone Idea के FPO के बारे में जान लेते हैं क्योंकि अगर आपने इसमें निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले इसकी डिटेल जानना भी जरूरी है। खासतौर पर ऐसे समय में जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट बनी हुई है।
सबसे पहले Vodafone Idea के FPO से जुड़े जोखिमों की बात कर लेते हैं क्योंकि बाकी चीजों के बारे में आपको कुछ ना कुछ तो जरूर पता होगा। 31 दिसंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी को वेंडर्स और खासतौर पर टावर वेंडर्स और इक्विपमेंट सप्लायर्स का बड़ा बकाया चुकाना है। अगर कंपनी ये बकाया नहीं चुका पाती है तो उसकी मुश्किल बढ़ सकती है। वहीं हाल की तिमाहियों कंपनी को लगातार घाटा उठाना पड़ा है। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि कंपनी को आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा हो सकता है। इन सबके साथ कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज है जो आने वाले दिनों में इसकी चुनौतियां बढ़ा सकती हैं।
जोखिम के बाद अब हम Vodafone Idea के FPO से जुड़ी दूसरी जानकारियों के बारे में बात कर लेते हैं।
वोडाफोन आइडिया का FPO आगामी 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल 2024 को बंद होगा।
FPO के लिए 10 से 11 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
यह FPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। यानी इस FPO के जरिए जुटाई गई सारी रकम कंपनी के खाते में जाएगी। FPO का करीब 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।
अगर हम Vodafone Idea के लॉट साइज की बात करें तो एक लॉट में 1,298 शेयर होंगे। 11 रुपए के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट यानी 1,298 शेयरों के लिए कम से कम 14,278 रुपए चुकाना होगा।
वोडाफोन आइडिया, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। देश में कस्टमर्स की संख्या के आधार पर देखें तो यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यह 2G, 3G और 4G टेक्नोलॉजी पर वॉयस, डेटा, एंटरप्राइज और SMS सहित दूसरी वैल्यू-एडेड सेवाएं मुहैया कराती है।
वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2023) के दौरान 23,564 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वहीं कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 32,045 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का प्रति यूजर्स औसत रेवेन्यू बढ़कर 145 रुपये हो गया। दिसंबर 2023 के अंत तक कंपनी पर 2.15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। साल 2024 में कंपनी पर 5,385.4 करोड़ रुपये के कर्ज के चुकाने की जिम्मेदारी है।
वोडाफोन आइडिया के FPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी जेफरीज, एक्सिस कैपिटल और SBI कैपिटल मार्केट है। अब देखना है कि ये मैनेजर कंपनी के FPO को कितना कामयाब बना पाते हैं। इस FPO के तहत शेयरों का आवंटन 23 अप्रैल को होगा। जिन लोगों को वोडाफोन आइडिया का इश्यू अलॉट होगा उनके डीमैट खाते में 24 अप्रैल तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
इन सबके साथ एक अहम बात ये है कि..क्या आप जानते हैं कंपनी FPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी।
इस मामले में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि वह FPO के जरिए जुटाई गई रकम में से 12,750 करोड़ रुपये का नई 4G साइट्स लगाने, मौजूदा 4G साइट्स की कैपेसिटी बढ़ाने और नई 5G साइट्स लगाने में करेगी। वहीं 2,175.31 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेलीकॉम डिपार्टमेंट और GST डिपार्टमेंट को स्पेक्ट्रम का भुगतान करने में किया जाएगा। बाकी रकम का इस्तेमाल कंपनी दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Vodafone Idea के लिए अच्छी खबर
इन सब बातों के अलावा वोडाफोन आइडिया के लिए एक अच्छी खबर भी है जिसका जिक्र करना बहुत जरूरी है। खबर है कि कंपनी के FPO को सरकार का समर्थन मिला है। CNBC-TV18 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि बाजार में कई ऑपरेटरों के साथ कंपटीशन बनाए रखना सरकार की पॉलिसी का प्रमुख लक्ष्य है। अगर आपको याद हो तो .. वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। BSE पर मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वोडाफोन आइडिया में सरकार की 32.19 फीसदी हिस्सेदारी है।
वित्त सचिव सोमनाथन ने कहा कि सरकार वोडाफोन आइडिया की कैपिटल इनवेस्टमेंट प्लांस को देखकर खुश है। वित्त सचिव ने कहा, "भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए एक मजबूत टेलीकॉम सेक्टर की जरूरत है। हमें कंपटीशन बनाए रखने और कंज्यूमर्स की सुरक्षा के लिए कई ऑपरेटरों की जरूरत है।" सचिव ने सेक्टर में कंपटीशन को बनाए रखने के सरकार के उद्देश्य पर भी बात की। उन्होंने कहा, "प्रतिस्पर्धा को बनाए रखना सरकार का एक प्रमुख नीतिगत लक्ष्य है और यह सितंबर 2021 के टेलीकॉम पैकेज और BSNL में लार्ज कैप इनवेस्टमेंट से दिखता है।"
Vodafone IDEA के शेयर 16 अप्रैल को कारोबार के अंत में 1.90 फीसदी गिरकर 12.90 रुपए पर बंद हुए हैं। 17 अप्रैल को रामनवमी पर मार्केट बंद हैं और अब 18 अप्रैल को बाजार खुलेगा।