Wakefit IPO: अलॉटमेंट आज 11 दिसंबर को हो सकता है फाइनल, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक

Wakefit Innovations IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.04 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.05 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.17 गुना सब्सक्राइब हुआ

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Wakefit Innovations का IPO 1,288.89 करोड़ रुपये का था।

होम और फर्निशिंग कंपनी वेकफिट इनोवेशंस का IPO 2.52 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। अब 11 दिसंबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने का इंतजार है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग 15 दिसंबर को BSE, NSE पर होने वाली है। जिन लोगों ने Wakefit Innovations IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt.Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

BSE पर कैसे करें चेक

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • इश्यू का टाइप 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से Wakefit Innovations IPO चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स एंटर करें।
  • 'कैप्चा' डालें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

MUFG Intime India की वेबसाइट से


  • https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू में कंपनी में Wakefit Innovations सिलेक्ट करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, अकाउंट नंबर/IFSC, PAN, DP/क्लाइंट ID में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
  • 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

वेकफिट इनोवेशंस का IPO 1,288.89 करोड़ रुपये का था। इसमें 377.18 करोड़ रुपये 1.93 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 911.71 करोड़ रुपये के 4.68 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहा। वेकफिट ने इस साल जून में IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। अक्टूबर में सेबी ने इस IPO को मंजूरी दी।

वेकफिट को साल 2016 में शुरू किया गया था। इसके पास गद्दे, फर्नीचर और फर्निशिंग की एक बड़ी रेंज है। इन्हें यह अपनी वेबसाइट और COCO स्टोर्स के साथ-साथ बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, मल्टी-ब्रांडेड आउटलेट जैसे अलग-अलग मार्केटप्लेस के जरिए बेचती है। वेकफिट की 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। इनमें से 2 कर्नाटक के बेंगलुरु में, 2 तमिलनाडु के होसुर में और एक हरियाणा के सोनीपत में है। कंपनी के प्रमोटर अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगगौड़ा हैं। वेकफिट ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 580 करोड़ रुपये जुटाए।

ICICI Prudential AMC के IPO से पहले UK की प्रूडेंशियल ने बेचा 4.5% हिस्सा, ₹4815 करोड़ की डील; अब इतने प्रतिशत की मालिक

Wakefit IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

वेकफिट का प्रस्ताव है कि IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 31 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 117 नए COCO रेगुलर स्टोर बनाने में किया जाएगा। 15.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने में किया जाएगा। 161.4 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर के लीज, सब-लीज रेंट और लाइसेंस फीस के पेमेंट के लिए खर्च होंगे। इसके अलावा 108.4 करोड़ रुपये मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट पर खर्च होंगे। बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। इससे पहले नवंबर में वेकफिट ने प्री-IPO फंडिंग राउंड के तहत DSP इंडिया फंड और 360 ONE इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड से 56 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।