ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इससे पहले UK की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने ICICI प्रूडेंशियल AMC में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री की वैल्यू 4815.1 करोड़ रुपये की रही। प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन, प्रूडेंशियल पीएलसी का हिस्सा है। ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।
हिस्सेदारी बेचने के बाद ICICI प्रूडेंशियल AMC में प्रूडेंशियल पीएलसी की शेयरहोल्डिंग पहले के 49 प्रतिशत से घटकर 44.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं ICICI बैंक की शेयरहोल्डिंग 51 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। IPO के बाद प्रूडेंशियल की शेयरहोल्डिंग मौजूदा 44.5 प्रतिशत से घटकर 34.6 प्रतिशत रह जाएगी।
प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स ने 8 दिसंबर को ICICI बैंक के साथ ICICI प्रूडेंशियल AMC में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर खरीद समझौता साइन किया। इसके अलावा, 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए शेयर खरीद समझौता UK की प्रमोटर और 26 संस्थागत निवेशकों के बीच 7 और 8 दिसंबर को हुआ। इन संस्थागत निवेशकों में लूनेट कैपिटल, PI अपॉर्चुनिटीज फंड, 360 वन, HDFC लाइफ, व्हाइटओक, HCL कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, 3P इंडिया इक्विटी फंड, हीरो एंटरप्राइज, TIMF होल्डिंग्स, केदारा कैपिटल, क्लॉरस कैपिटल और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं। बेचे गए शेयर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन की ओर से IPO में बेचे जाने वाले इक्विटी शेयरों का हिस्सा नहीं हैं।
कितना बड़ा है ICICI Prudential AMC का IPO
ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO 10,602.65 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इसका प्राइस बैंड 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल वाला इश्यू है। इसमें प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स की ओर से 4.89 करोड़ शेयरों (प्री-ऑफर पेड-अप इक्विटी के 9.9 प्रतिशत के बराबर) को बिक्री के लिए रखा जाएगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे।
इस इश्यू में एंकर निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। 16 दिसंबर को IPO बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 19 दिसंबर को BSE, NSE पर होगी। कंपनी ने ICICI बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए कुल ऑफर में से 24.48 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व रखे हैं। कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट इस साल जुलाई में SEBI के पास जमा किया था। SEBI ने नवंबर में इस IPO को मंजूरी दी।
ICICI Prudential AMC, ICICI ग्रुप की लिस्ट होने वाली 5वीं कंपनी होगी। ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट हैं।
ICICI Prudential AMC की वित्तीय सेहत
ICICI प्रूडेंशियल AMC का अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत बढ़कर 1618 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2949.4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 2,650.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह एक साल पहले के मुनाफे 2,049.7 करोड़ रुपये से 29.3 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू 32.4 प्रतिशत बढ़कर 4,977.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 3,758.2 करोड़ रुपये था।
ICICI प्रूडेंशियल AMC 143 म्यूचुअल फंड स्कीम्स को मैनेज करती है। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, UTI AMC, और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC शामिल हैं। ICICI प्रूडेंशियल AMC के IPO को सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, BofA सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, SBI कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज समेत 18 मर्चेंट बैंकर मैनेज कर रहे हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।