Luxury Time IPO Listing: ₹82 का शेयर लिस्टिंग पर हुआ डबल, स्विस घड़ियां बेचने वाली लग्जरी टाइम की धांसू एंट्री

Luxury Time IPO Listing: लग्जरी टाइम स्विस लग्जरी घड़ियों की बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विसेज के बिजनेस में है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Luxury Time IPO Listing: लग्जरी टाइम का ₹18.74 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-8 दिसंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Luxury Time IPO Listing: स्विस लग्जरी घड़ियां बेचने वाली लग्जरी टाइम के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल इसे 635 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹82 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹155.80 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (Luxury Time Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹163.59 (Luxury Time Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.50% मुनाफे में हैं।

Luxury Time IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

लग्जरी टाइम का ₹18.74 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-8 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 635.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 205.58 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 676.95 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 860.53 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹15 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 4.56 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹2.82 करोड़ चार नए रिटेल स्टोर के सेटअप, ₹9.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।


Luxury Time के बारे में

वर्ष 2008 में बनी लग्जरी टाइम स्विस लग्जरी घड़ियों की बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विसेज के बिजनेस में है। साथ ही यह घड़ियों से जुड़ी चीजों की भी देश में बिक्री करती है। इसका कारोबार देश भर में फैला हुआ है। वहीं मुंबई और दिल्ली में इसके दो सर्विस सेंटर्स हैं। इसके पोर्टफोलियो में TAG Heuer, Zenith, Bomberg, और Exaequo जैसे दिग्गज स्विस लग्जरी वॉच ब्रांड्स हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.58 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में फिसलकर ₹2.01 करोड़ पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2025 में यह फिर उछलकर ₹4.29 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी उठा-पटक के साथ सालाना 7% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹60.78 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी को ₹2.01 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹24.91 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। सितंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹2.07 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹14.44 करोड़ पड़े थे।

Western Overseas IPO Listing: ₹56 के शेयर लिस्ट होते ही आए लोअर सर्किट पर, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

ICICI Prudential AMC के IPO से पहले UK की प्रूडेंशियल ने बेचा 4.5% हिस्सा, ₹4815 करोड़ की डील

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।