WOL 3D India IPO: 23 सितंबर को खुलेगा 3D प्रिंटिंग कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत

WOL 3D India IPO: डब्लूओएल 3डी इंडिया के आईपीओ के तहत 21.78 करोड़ रुपये के 14.52 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 3.78 करोड़ रुपये के 2.52 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी

अपडेटेड Sep 22, 2024 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
WOL 3D इंडिया लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 23 सितंबर को खुलने वाला है।

WOL 3D India IPO: डब्लूओएल 3डी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 23 सितंबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 25.56 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 7.26 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। आईपीओ के लिए 142-150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। लिस्टिंग की संभावित तारीख 30 सितंबर 2024 तय की गई है।

WOL 3D India IPO के बारे में

WOL 3D इंडिया के आईपीओ के तहत 21.78 करोड़ रुपये के 14.52 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 3.78 करोड़ रुपये के 2.52 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर 2024 को किए जाने की उम्मीद है।


इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयर है। खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹150,000 का निवेश करना होगा। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड WOL 3D IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। WOL 3D IPO के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

इस आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों के लिए 35%, क्यूआईबी के लिए 50% और एचएनआई के लिए 50% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी के प्रमोटर राहुल वीरेंद्र चंदालिया, सलोनी राहुल चंदालिया, प्रदीप श्रीपाल जैन और स्वाति प्रदीप जैन हैं।

WOL 3D India IPO का GMP

WOL 3D इंडिया के आईपीओ को ग्रे मार्केट में मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी आज 22 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 215 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 43.33 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

WOL 3D India का बिजनेस और फाइनेंशियल

WOL 3D इंडिया 3D प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के बिजनेस में लीडिंग प्लेयर है। यह कंपनी साल 1988 में इनकॉर्पोरेट हुई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हार्डवेयर जैसे 3D प्रिंटर, 3D स्कैनर, लेजर एनग्रेवर और 3D पेन, कंज्यूमेबल जैसे 3D फिलामेंट, 3D रेजिन और 3D प्रोटोटाइपिंग सर्विसेज शामिल है।

कंपनी का मुख्य काम प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्रदान करना है, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ हाई क्वालिटी और कॉस्ट इफेक्टिव 3D प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्रदान करना है। कंपनी ने 2023 में ₹23.71 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹40.01 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके अलावा, 2023 में कंपनी का मुनाफा ₹2.41 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹5.03 करोड़ हो गया।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Sep 22, 2024 8:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।