Yash Highvoltage IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, 169 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Yash Highvoltage IPO subscription status final day: ग्रे मार्केट में यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 281 रुपये के भाव पर हो सकती है

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
Yash Highvoltage IPO subscription status: यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को आज 16 दिसंबर को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

Yash Highvoltage IPO subscription status: यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को आज 16 दिसंबर को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 169.17 गुना सब्सक्राइब हो गया है। BSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार आईपीओ में निवेशकों ने 4.01 लाख आवेदनों के माध्यम से 91.16 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई, जबकि ऑफर पर 53.89 लाख शेयर थे।

Yash Highvoltage IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

यश हाईवोल्टेज आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 244.54 गुना अधिक बोली लगाई है। रिटेल निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से से 151.51 गुना अधिक खरीदा, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 123.7 गुना सब्सक्राइब हुआ।


Yash Highvoltage IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 281 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 92 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Yash Highvoltage IPO के बारे में

ट्रांसफॉर्मर बुशिंग बनाने वाली इस कंपनी ने आईपीओ के लिए 138-146 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी का इरादा 110 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह आईपीओ 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में 93.51 करोड़ रुपये के 64.05 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, प्रमोटर केयूर गिरीशचंद्र शाह द्वारा 16.5 करोड़ रुपये के 11.3 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की गई। निवेशक 19 दिसंबर से बीएसई एसएमई पर इसके इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 16, 2024 11:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।