Yatra Online IPO: आखिरी दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, हुआ फुली सब्सक्राइब

Yatra Online देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। इसकी योजना IPO के माध्यम से 775 करोड़ रुपये जुटाने की है। गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, एलारा इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कुछ ऐसे निवेशक थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया

अपडेटेड Sep 20, 2023 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
Yatra Online 29 सितंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होगी।

कॉरपोरेट ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ (Yatra Online IPO) को आखिरी दिन 20 सितंबर को निवेशकों से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला और आखिरकार यह फुली सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। बोली के अंतिम दिन IPO को 1.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी की ओर से रखे गए 3.09 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव के मुकाबले 4.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। शेयर बाजारों पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, रिटेल इन्वेस्टर्स की ओर से इश्यू को अच्छा समर्थन मिला और उनके लिए रिजर्व 10 प्रतिशत हिस्सा 2.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) और हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए रिजर्व 75 प्रतिशत व 15 प्रतिशत हिस्सा क्रमश: 2.05 गुना और 42 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।

यात्रा ऑनलाइन का IPO 15 सितंबर को खुला था। बोली शुरू होने के बाद से पिछले दो सत्रों में ऑफर को 31 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। 16, 17 और 19 सितंबर को शेयर बाजार बंद रहे थे। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी लंबी अवधि के नजरिए से अच्छी दिख रही है। Yatra Online IPO के तहत प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर था। निवेशक न्यूनतम 105 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे।

775 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान


यात्रा ऑनलाइन देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। इसकी योजना IPO के माध्यम से 775 करोड़ रुपये जुटाने की थी। IPO में 602 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा 173 करोड़ रुपये का OFS भी रहा। कंपनी 25 सितंबर के अंत तक IPO शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देने जा रही है और 27 सितंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर देगी। वहीं 26 सितंबर तक असफल निवेशकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा या ASBA खाता अनब्लॉक कर दिया जाएगा। कंपनी 29 सितंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होगी।

फंड रेजिंग के ऐलान से कर्नाटक बैंक का शेयर 7% चढ़ा, हिट किया 52 वीक का हाई

एंकर निवेशकों से जुटाए 348.75 करोड़

यात्रा ऑनलाइन ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, एलारा इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कुछ ऐसे निवेशक थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Sep 20, 2023 1:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।