तीसरे चरण के मतदान के पहले ही बिहार में एक बार फिर से संविधान को लेकर चुनावी घमासान छिड़ गया है। लालू यादव ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पहली बार खुले मंच से संविधान बचाने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट रहने की अपील अपने मतदाताओं से की है। इतना ही नहीं लालू ने 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया है कि वो आरक्षण खत्म करना चाहती है। इसका जवाब देने के लिए अब बीजेपी भी बड़ी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है। आरक्षण और संविधान को चुनावी मुद्दा बनाने में लालू यादव की चाल का बीजेपी करारा जवाब देने में लगी है।
बिहार में संविधान पर हो रही सियासत के बीच, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार कांग्रेस, लालू यादव, तेजस्वी यादव एक ही राग अलाप रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी। यह उनकी हतासा है। अब बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।
10 से PM मोदी ने संविधान को छुआ?
उन्होंने कहा, "10 साल से पीएम मोदी हैं, क्या संविधान को छुआ है? लालू यादव और कांग्रेस की साठ गांठ है। उन्होंने 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। अकेले इंदिरा गंधी ने 50 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। संविधान अगर असुरक्षित है, तो कांग्रेस और उनके साथ खड़े लोगों के कारण।"
वहीं आरक्षण पर रविशंकर ने कहा, "हम सभी आरक्षण के पक्षधर हैं। SC,ST,OBC का आरक्षण हेमशा रहेगा। भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है।"
बीजेपी नेता ने आगे कहा, "विरासत टैक्स और दूसरे टैक्स कब का खत्म हो गए। ये राहुल गांधी की माओवादी सोच है। बिहार में संविधान को मुद्दा बनाकर महागठबंधन के लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी उनकी हर चाल को नाकाम करने में लगी है।"
पूरी बिहार में मेरा परिवार: नीतीश कुमार
लालू प्रसाद यादव और पूरे महागठबंधन के कुनबे को एक ओर पीएम मोदी, अमित शाह जवाब दे रहे हैं, तो दूसरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोर्चा खोल दिया है।
नीतीश कुमार मजबूती से NDA के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कहीं न कहीं बीजेपी के लिए महागठबंधन को जवाब देने के लिए नीतीश कुमार अचूक हथियार भी साबित हो रहे हैं।
संविधान की दुहाई दे रहे लालू यादव पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जिनको मौका मिला, उन्होंने क्या किया। अपनी जगह अपनी पत्नी को सीएम बना दिया। दो-दो बेटी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में उम्मीदवार बनाया। ये सिर्फ अपने परिवार के लिए कर रहे हैं, लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है।