Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल का दौर देखने को मिल रहा है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठंबधन का साथ छोडकर एनडीए के खेमे में जा सकते हैं। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने आवास पर 28 जनवरी को सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। जिसमें नीतीश कुमार अपने पत्ते खोल सकते हैं। हालांकि JDU ने इस बैठक का एजेंडा अभी तक नहीं बताया है।