Get App

कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ करने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, कहा- उपद्रवियों के लगाए जाएंगे पोस्टर

सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मेरठ में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करने के बाद सीएम योगी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 7:00 PM
कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ करने वालों की खैर नहीं, सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी, कहा- उपद्रवियों के लगाए जाएंगे पोस्टर
सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी

UP Kanwar Yatra news : सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मेरठ में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करने के बाद सीएम योगी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद उपद्रवियों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी और उनके पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों पर लगावाया जाएगा।

सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कांवड़ यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो उसको माफ नहीं किया जएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके।

सीएम योगी की शिवभक्तों से अपील

सीएम योगी ने शिवभक्तों से अपील करते हुए का कि अगर कोई भी उपद्रवी तत्व नजर आता है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें न की कानून अपने हाथ में ले। उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी यात्रा में शामिल होकर इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर प्रशासन का सूचना दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें