UP Kanwar Yatra news : सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ रही तोड़फोड़ की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मेरठ में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करने के बाद सीएम योगी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद उपद्रवियों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी और उनके पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों पर लगावाया जाएगा।