MSCI February Review: ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने फरवरी महीने में अपने इंडेक्सों में होने वाले बदलावों का ऐलान कर दिया है। ये बदलाव आगामी 28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद लागू होंगे। इस बदलाव के तहत हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। यह इकलौता भारतीय लार्जकैप शेयर है, जिसे MSCI ने फरवरी रिव्यू में अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है। हुंडई मोटर के शेयर पिछले साल नवंबर में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे और सभी भारतीय शेयरों में इसके वेटेज में सबसे अधिक इजाफा किया गया है। दूसरी ओर अदाणी ग्रीन लिमिटेड के शेयर को इंडेक्स से हटा दिया गया है।