Get App

Swiggy Shares: तिमाही नतीजों से पहले 4% टूटा स्विगी का शेयर, क्या घाटे से मुनाफे में आएगी कंपनी?

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज 5 फरवरी को तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 4% से अधिक गिर गए। कंपनी आज शाम शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। फिलहाल स्विगी के शेयर अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 11:39 AM
Swiggy Shares: तिमाही नतीजों से पहले 4% टूटा स्विगी का शेयर, क्या घाटे से मुनाफे में आएगी कंपनी?
Swiggy share price: स्विगी के शेयरों में बीते जोमैटो के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद से ही दबाव देखा जा रहा है

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर आज 5 फरवरी को तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 4% से अधिक गिर गए। कंपनी आज शाम शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों (Swiggy Q3 Results) का ऐलान करेगी। सुबह 10.25 बजे के करीब, स्विगी के शेयर एनएसई पर 4.35 फीसदी की गिरावट के साथ 415.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

फिलहाल स्विगी के शेयर अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। स्विगी के शेयरों में बीते 21 जनवरी से ही दबाव देखा जा रहा है, जब जोमैटो ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।

Zomato ने बताया था कि फूड डिलीवरी बिजनेस में सुस्ती देखी जा रही है। वहीं इसका क्विक-कॉमर्स वर्टिकल "ब्लिंकइट (Blinkit)" अभी कुछ और तिमाहियों तक घाटे में रहेगा, क्योंकि कंपने उसके डार्क स्टोर्स नेटवर्क के विस्तार पर निवेश कर रही है। ऐसे में निवेशक यह देखना चाहेंगे कि स्विगी अपने तिमाही नतीजों में इस तरह की कोई टिप्पणी करती है या नहीं।

Swiggy के शेयर पहले से ही IPO के बाद बनाए अपने हाई से गिर रहे थे और Zomato के नतीजों के बाद इसमें और गिरावट आई। 28 जनवरी को स्विगी का शेयर उसके प्राइस 390 रुपये से भी नीचे चला गया और इसने 389 रुपये का अपना नया निचला स्तर बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें