Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish kumar) 9वीं बार शपथ ग्रहण की तैयारी में है। उनके साथ 8 अन्य नेता भी शपथ लेंगे। बिहार का सियासी ड्रामा उस समय खत्म हो गया, जब राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ जेडयू का आरजेडी के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। नीतीश की पार्टी ने अब एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया है। कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार आज (28 जनवरी) शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे।