Bihar Loksabha Election: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को वंशवाद की राजनीति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर काफी तीखा हमला बोला। JDU प्रमुख ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही बढ़ावा दे रहे हैं। कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए, JDU नेता ने कहा कि लालू प्रसाद ने पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। नीतीश ने कहा, ''आजकल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं।''
उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा, “पैदा तो बहुत कर दिए...इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल-बच्चा?" मुख्यमंत्री ने कहा, “अब उन्होंने अपनी बेटियों, दो बेटों और सभी को इसमें शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई काम नहीं होता था। लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, कोई सड़कें या शिक्षा नहीं थी।”
लालू प्रसाद की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य संसदीय चुनाव मैदान में हैं. राजद ने पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है।
CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर मीसा भारती ने कहा, "अब चाचा जी(नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें... बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं... हम उनपर क्या कहें... PM मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है।"
BJP से 'ज्यादा खतरनाक' नीतीश: मल्लिकार्जुन खड़गे
लालू प्रसाद के छोटे बेटे, तेजस्वी यादव, नीतीश के साथ गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास पर्यावरण विभाग था। करीब 19 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के लिए तेजस्वी यादव मुख्य चुनौती बनकर उभरे हैं।
एक दिन पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के किशनगंज और कटिहार लोकसभा क्षेत्रों में बैक-टू-बैक चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास "कोई सिद्धांत नहीं" है और इसलिए, वो BJP से भी "ज्यादा खतरनाक" थे।