Ujjwal Nikam on BJP Ticket: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से पूनम महाजन का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह जाने-माने वकील उज्ज्वल देवराव निकम को उम्मीदवार बनाया है। निकम सीनियर सरकारी वकील है और उन्होंने 26/11 आतंकी हमले में कसाब को फांसी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 26/11 आतंकी हमले के अलावा भी वह कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार की ओर से पेश हो चुके हैं। इसमें 1993 में मुंबई में हुआ बम ब्लास्ट कांड से लेकर गुलशन कुमार मर्डर केस तक शामिल हैं। यहां तक कि पूनम महाजन के पिता और बीजेपी के दिग्ग्ज नेता प्रमोद महाजन की हत्या के केस में भी सरकारी वकील थे।
उज्ज्वल निकम का मुकाबला मुबंई कांग्रेस की अध्यक्ष और धारावी की विधायक वर्षा गायकवाड़ से होगा। कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही इस सीट से वर्षा गायकवाड़ के नाम का ऐलान किया था। वर्षा गायकवाड़ कांग्रेस के अलावा, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) की संयुक्त उम्मीदवार है।
उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाए जाने पर पीयूष गोयल ने कहा, "यह हम सभी के लिए गौरव का पल है कि उज्जवल निकम अब संसद में आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई की आवाज उठाएंगे और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के पीएम मोदी के मुहिम की दिशा में हमारे साथ काम करेंगे। पूनम महाजन हमारी बहन हैं। पार्टी हमारे लिए जो भी भूमिका तय करती है और भूमिका देती है, हम उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं।"
मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर आगमी 20 मई को मतदान होने हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी सत्ता विरोधी लहर के असर को कम करने के लिए मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर किसी नए उम्मीदवार को उतार सकती है।
पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है कि महाजन को हटाने का फैसले संगठन से मिले फीडबैक के आधार पर लिया गया है। बीजेपी के यूथ विंग की पूर्व अध्यक्ष रहीं, महाजन ने 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराकर पार्टी के लिए यह सीट जीती थी।