J&K Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, PM मोदी और CM योगी समेत ये नेता संभालेंगे प्रचार की कमान

J&K Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार 26 अगस्त को सुबह राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही घंटों में इसे वापस ले लिया। भारतीय जनता पार्टी ने अब आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी की है

अपडेटेड Sep 04, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में इस साल तीन चरणों में मतदान होगा

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (26 अगस्त) को 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा। पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। जबकि इसके कुछ ही देर बाद जारी दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई। इससे पहले, पार्टी की ओर से तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे।

हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ले ली गई। फिर सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की गई। इस बीच, जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में वापस ली गई लिस्ट में जारी कुछ नामों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींदर रैना ने जहां शुरुआती लिस्ट पर नाराजगी को तवज्जो नहीं दी। वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि मेहनती कार्यकर्ताओं की जगह 'पैराशूट उम्मीदवारों' को चुना गया।


पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन पूर्व विधायक और एक महिला उम्मीदवार शगुन परिहार शामिल हैं। शगुन के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिहार बंधु बीजेपी से जुड़े थे।

पहली लिस्ट क्यों हुई वापस?

शुरुआती लिस्ट में जम्मू क्षेत्र के 36 और कश्मीर घाटी के आठ क्षेत्रों को शामिल किया गया था। इसमें कई पूर्व मंत्रियों सहित लगभग एक दर्जन प्रमुख नेता शामिल हैं, जो पिछले पांच वर्षों में बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व प्रमुख सतपाल शर्मा सहित 10 पूर्व विधायकों के नाम नदारद थे।

किसे कहां से मिला टिकट?

संशोधित लिस्ट के अनुसार जम्मू क्षेत्र की चिनाब घाटी में बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों सुनील शर्मा (पाडेर-नागसेनी) और शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम), पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार (भदरवाह), शगुन परिहार (किश्तवाड़), तारिक कीन (इंदरवल), गजय सिंह राणा (डोडा), राकेश ठाकुर (रामबाण) और सलीम भट (बनिहाल) को मैदान में उतारा है। बीजेपी की नीलम कुमार लंगेह ने 2014 के चुनावों में रामबाण निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया।

कश्मीर घाटी में बीजेपी ने उपाध्यक्ष सोफी यूसु (श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा), सैयद शौकत गयूर अंद्राबी (पाम्पोर), अर्शीद भट्ट (राजपोरा), जावेद अहमद कादरी (शोपियां), मोहम्मद रफीक वानी (अनंतनाग पश्चिम), सैयद वजाहत (अनंतनाग), वीर सर्राफ (शनगुस अनंतनाग पूर्व) और चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर (कोकरनाग-अजजा) को मैदान में उतारा है।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

पीएम मोदी और सीएम योगी समेत ये संभालेंगे प्रचार की कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहरलाल खट्टर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी और जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह अन्य प्रमुख चेहरे हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है।

इसके अलावा लिस्ट में बीजेपी के पूर्व महासचिव एवं हाल में जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल का भी नाम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।