Loksabha Election 2024: मतदाताओं को नहीं रोक पाई तपती गर्मी और लू, कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे जबरदस्त वोटिंग

Karnataka Lok Sabha Chunav 2024: मतदान उत्तरी कर्नाटक में लू के बीच हुआ, जहां तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच था। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शेल्टर, पीने के पानी और दूसरे सुविधाओं के अच्छे इंतजाम किए। CEO के मुताबिक, इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया

अपडेटेड May 08, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Loksabha Election 2024: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में इंतजार करते लोग (PHOTO-PTI)

भीषण गर्मी के बीच कर्नाटक में मतदाताओं ने आम चुनाव में अपना अब तक का सबसे अच्छा 69.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान पूरा हो गया। कर्नाटक में इस बार 2019 और 2014 का रिकॉर्ड भी टूट गया। तब 2019 में राज्य में सबसे ज्यादा 68.8% और 2014 में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की तरफ से मंगलवार रात 10 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य और उत्तरी कर्नाटक की 14 सीटों पर 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण कर्नाटक की 14 सीटों पर 26 अप्रैल को 69.5 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में मतदान में गिरावट देखी गई, गुलबर्गा में 61 प्रतिशत, रायचूर 64 प्रतिशत और बीदर में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूसरी ओर, महाराष्ट्र-कर्नाटक रीजन का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा, जहां चिक्कोडी में 76%, बेलगावी 71% और धारवाड़ में 72 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। गुलबर्गा में सबसे कम (61.73%) मतदान हुआ।

दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में कितना हुआ मतदान?


- बागलकोट में 70 प्रतिशत

- बीजापुर में 64 प्रतिशत

- कोप्पल में 69 प्रतिशत

- बेल्लारी में 72 प्रतिशत

- हावेरी में 76 प्रतिशत

- उत्तर कन्नड़ में 73 प्रतिशत

- दावणगेरे में 76 प्रतिशत

- शिमोगा में 76 प्रतिशत

मतदान उत्तरी कर्नाटक में लू के बीच हुआ, जहां तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच था। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शेल्टर, पीने के पानी और दूसरे सुविधाओं के अच्छे इंतजाम किए। CEO के मुताबिक, इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया।

कांग्रेस सरकार की गारंटी से महिलाएं हुईं एक्टिव

ज्यादातर मतदान केंद्रों पर महिलाओं के मतदान में बढ़ोतरी देखी, माना जाता है कि यह कांग्रेस सरकार की महिलाओं को लक्षित करने वाली गारंटी योजनाओं का नतीजा है।

Indian Express के मुताबिक, अपना वोट डालने के लिए दावणगेरे से शिवमोग्गा आईं मतदाता अनिता कुमार ने कहा, “मुझे इस बार पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं को कतार में खड़ा देखकर हैरान हुआ। ऐसा शायद कर्नाटक सरकार की गारंटी योजनाओं के कारण हुआ है, जिसने राज्य की कई महिलाओं पर सकारात्मक असर डाला है। मेरे पति, जिन्होंने दावणगेरे में मतदान किया, उन्होंने भी इसी तरह का रुझान देखा।"

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को काउंटी की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस चरण में लगभग 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ। 543 सीटों में से 282 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और बाकी सीटों पर अगले चार चरणों में मतदान होगा।

Haryana Crisis: कांग्रेस को इस शर्त के साथ समर्थन देगी JJP, हरियाणा में BJP सरकार पर संकट बढ़ा! समझें पूरा नंबर गेम

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।