Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार शाम 5 बजे तक 60.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में जिन 11 राज्यों में मतदान हुआ, उनमें असम, गोवा और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। इन तीनों राज्यों में क्रमशः 75.01%, 73.63% और 73.93% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Highlights: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 60.85% वोटिंग हुई। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Highlights: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 60.85% वोटिंग हुई। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से ज्यादातर पर जीत हासिल की थी। कुल 94 सीट के लिए 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक था। पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं। बता दें कि गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।
तीसरे चरण में कुल 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, जबकि कांग्रेस से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मैदान में डटे हुए हैं। इनके अलावा, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, अधीर रंजन चौधरी और बदरुद्दीन अजमल जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है।
जानिए किस प्रदेश की कितनी सीटों पर हुए चुनाव
गुजरात की 25 सीटों पर वोट डाले गए। इसी तरह उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, असम की 4) बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 4, दादरा-नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीटों पर मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने किए थे खास इंतजाम
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तीसरे चरण के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। पोलिंग बूथ पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी थी, जिस वजह से किसी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आई। इसके अलावा जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, वहां स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद थे।