Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 07, 2024 / 7:26 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Highlights: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.85% वोटिंग, असम में सबसे ज्यादा 75.01% मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार शाम 5 बजे तक 60.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में जिन 11 राज्यों में मतदान हुआ, उनमें असम, गोवा और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। इन तीनों राज्यों में क्रमशः 75.01%, 73.63% और 73.93% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Highlights: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक 60.85% वोटिंग हुई। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: 11 राज्यों की कुल 94 सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: 11 राज्यों की कुल 94 सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है
MAY 07, 2024 / 7:03 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार शाम 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में जिन 11 राज्यों में मतदान हुआ, उनमें असम, गोवा और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। इन तीनों राज्यों में क्रमशः 74.86%, 72.52% और 73.93% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।

    MAY 07, 2024 / 6:51 PM IST

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: हरियाणा में बीजेपी सरकार पर गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

    लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका देते हुए 3 निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार (7 मई) को राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। तीन विधायकों-सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है।

      MAY 07, 2024 / 6:39 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: प्रधानमंत्री के भाई सोमाभाई मोदी मतदान के दिन हुए भावुक, मां को किया याद

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी। सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए गुजरात आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।

        MAY 07, 2024 / 5:49 PM IST

        Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत

        असम: 74.86%
        बिहार: 56.01%
        छत्तीसगढ़: 66.87%
        दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 65.23%
        गोवा: 72.52%
        गुजरात: 55.22%
        कर्नाटक: 66.05%
        मध्य प्रदेश: 62.28%
        महाराष्ट्र: 53.40%
        उत्तर प्रदेश: 55.13%
        पश्चिम बंगाल: 73.93%

          MAY 07, 2024 / 5:36 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: गुजरात में 3 बजे तक 47.03% वोटिंग, मोदी और शाह ने सुबह वोट डाला

          लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 47.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग (EC) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

          चुनाव आयोग की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात में वलसाड (ST) निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 58.05 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र में पोरबंदर सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच सबसे कम 37.96 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।

            MAY 07, 2024 / 5:20 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: महाराष्ट्र में अपराह्न तीन बजे तक 42.63 प्रतिशत मतदान

            लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को महाराष्ट्र के 48 लोकसभा क्षेत्रों में से 11 सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 42.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

            अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोल्हापुर में 51.51 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद हटकनंगले में 49.94 प्रतिशत, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में 44.73 प्रतिशत, लातूर में 44.48 प्रतिशत, सतारा में 42.83 प्रतिशत, रायगढ़ में 41.43 प्रतिशत, सांगली में 41.30, उस्मानाबाद में 40.92 प्रतिशत, सोलापुर में 39.54 प्रतिशत, माधा में 39.11 प्रतिशत और बारामती में 34.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

              MAY 07, 2024 / 5:14 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: कर्नाटक में दोपहर तीन बजे तक 54.20% मतदान

              कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक करीब 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

              14 संसदीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 59.65 प्रतिशत मतदान चिक्कोडी में दर्ज किया गया, उसके बाद हावेरी में 58.45 प्रतिशत और सबसे कम 47.67 प्रतिशत मतदान गुलबर्गा में दर्ज किया गया।

              राज्य के उत्तरी जिलों में दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार - 206 पुरुष और 21 महिलाएं - मैदान में हैं, जहां 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

                MAY 07, 2024 / 5:05 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में दोपहर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत मतदान

                बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों--झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

                इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 9848 मतदान केंद्र बनाये गए हैं तथा कुल 11818, बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिट और 12861 VVPAT की व्यवस्था की गई है। इन पांच सीट पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं।

                  MAY 07, 2024 / 4:11 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: मालदा में BJP उम्मीदवार का विरोध

                  पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मालदा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ उस समय विरोध प्रदर्शन किया, जब भाजपा उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।

                    MAY 07, 2024 / 4:08 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: देश में 400 पार और बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे

                    बिहार: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से सांसद और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता प्रिंस राज ने खगड़िया में मतदान किया।

                    पशुपति कुमार पारस ने कहा, "...हमारा देश विश्व का सबसे प्रजातांत्रिक देश है। यह हमारा सौभाग्या है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। आज विश्व में सबसे अच्छी विदेश नीति हमारी है... देश में 400 पार और बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे।"

                      MAY 07, 2024 / 3:48 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत

                      असम: 63.08%
                      बिहार: 46.69%
                      छत्तीसगढ़: 58.19%
                      दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 52.43%
                      गोवा: 61.39%
                      गुजरात: 47.03%
                      कर्नाटक: 52.20%
                      मध्य प्रदेश: 54.09%
                      महाराष्ट्र: 42.63%
                      उत्तर प्रदेश: 46.78%
                      पश्चिम बंगाल: 63.11%

                        MAY 07, 2024 / 3:15 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: सिंधिया ने 103 साल की बुजुर्ग को हाथ पकड़कर डलवाया वोट

                        मध्य प्रदेश के गुना के शिवपुरी में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 103 साल की बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर उन्हें वोट डलवाने ले गए। बामौरकलां में ग्राम पंचायत में 103 साल की बुजुर्ग महिला नन्नू भाई जब वोट डालने के लिए पहुंचीं, तो इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद थे। उन्होंने वृद्ध महिला को देखा, तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और वोट डलवाने के लिए अंदर ले गए।

                          MAY 07, 2024 / 3:11 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: मालदा में महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार

                          पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण की वोटिंग जारी है। मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। वीडियो मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी से है।

                          वोटिंग का बहिष्कार कर रही एक महिला का कहना है, "हमारे इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, सड़कें और पुल नहीं बने हैं। इलाके के सांसद और विधायक यहां से गायब हैं। सरकार को हमारी बात सुननी होगी. हम बैठेंगे। जब तक मतदान जारी है, हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।"

                            MAY 07, 2024 / 3:08 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: सुप्रीम कोर्ट में से केजरीवाल को नहीं मिली जमानत

                            दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर गुरुवार या अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है। दिल्ली की अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है।

                              MAY 07, 2024 / 2:33 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: मालदा में सड़के बम विस्फोट

                              पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आम मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए उपद्रवियों ने सार्वजनिक सड़कों पर बम विस्फोट किए। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तरी मालदा के रतुआ-1 ब्लॉक के चांदमनी-2 इलाके के बटना इलाके में हुई इस घटना से काफी दहशत और उत्तेजना फैल गई।

                                MAY 07, 2024 / 2:27 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: भिंड गोलीबारी पर क्यों हुई

                                मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन का कहना है, "भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह आपसी विवाद के कारण हुआ है। यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और EVM में 50 वोट दिखाए गए। कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की। यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया।"

                                  MAY 07, 2024 / 2:14 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: मालदा में महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार

                                  पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण की वोटिंग जारी है। मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। वीडियो मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी से है।

                                    MAY 07, 2024 / 1:47 PM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 01 बजे तक का मतदान प्रतिशत

                                    असम: 45.88%
                                    बिहार: 36.92%
                                    छत्तीसगढ़: 46.14%
                                    दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 39.94%
                                    गोवा: 49.04%
                                    गुजरात: 37.83%
                                    कर्नाटक: 41.59%
                                    मध्य प्रदेश: 44.67%
                                    महाराष्ट्र: 31.55%
                                    उत्तर प्रदेश: 38.12%
                                    पश्चिम बंगाल: 49.27%

                                      MAY 07, 2024 / 1:35 PM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: हाथ से नहीं पैरों से डाला वोट

                                      गुजरात नडियाद में एक मतदाता अंकित सोनी ने नडियाद के एक मतदान केंद्र पर अपने पैरों के जरिए अपना वोट डाला। वो कहते हैं, "मैंने 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे। अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से मैंने ग्रेजुएशन, सीएस किया... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।"

                                        MAY 07, 2024 / 1:30 PM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90% मतदान

                                        लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बाकी सात सीट पर मंगलवार सुबह 11 बजे तक 29.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है।

                                        चुनाव काम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), सरगुजा (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और रायगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

                                        उन्होंने बताया कि राज्य की सात सीट पर जारी मतदान में सुबह 11 बजे तक 29.90 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

                                        अधिकारियों ने बताया कि कोरबा सीट में 32.37 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 25.76 फीसदी, दुर्ग में 31.44 फीसदी, बिलासपुर में 25.29 फीसदी, रायगढ़ में 37.92 फीसदी, रायपुर में 26.05 फीसदी और सरगुजा में 32.86 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

                                          MAY 07, 2024 / 1:09 PM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: गोवा की दो सीटों पर 11 बजे तक 30.94% मतदान

                                          गोवा की दो लोकसभा सीटों पर मंगलवार को सुबह 11 बजे तक औसतन 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तटीय राज्य गोवा में उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 30.94 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में यह 30.31 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 31.56 प्रतिशत था। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 1,725 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

                                            MAY 07, 2024 / 1:04 PM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान

                                            लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। इस दौरान मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीट पर अलग-अलग हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए।

                                            पार्टियों के सूत्रों ने कहा कि TMC, BJP और कांग्रेस-CPM गठबंधन ने मतदान के शुरुआती कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और पोलिंग एजेंटों पर हमलों को लेकर अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं।

                                            चुनाव आयोग (EC) को सुबह नौ बजे तक 182 शिकायतें मिली, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और जंगीपुर संसदीय क्षेत्रों से थीं।

                                            अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें जंगीपुर में सबसे अधिक 33.81 प्रतिशत, मालदा दक्षिण में 33.09, मुर्शिदाबाद में 32.72 और मालदा उत्तर में 31.73 वोटिंग हुई।

                                              MAY 07, 2024 / 12:58 PM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: लालू ने की मुस्लिमों के आरक्षण की वकालत

                                              लालू प्रसाद यादव तीसरे चरण के मतदान के बीच कहा, 'लोग I.N.D.I.A. के लिए वोट कर रहे हैं।' पटना में लोकसभा चुनाव पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, "लोग हमें वोट दे रहे हैं। वे (भाजपा) संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। यह लोगों की जानकारी में आ गया है और इसीलिए वे सफाई दे रहे हैं।'

                                              उन्होंने मुसलमानों के लिए आरक्षण की भी वकालत की और कहा, “आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा।" लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया के लोग मतदान कर रहे हैं।

                                                MAY 07, 2024 / 12:54 PM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.41 प्रतिशत मतदान

                                                बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्र के 98.6 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से लगभग 24.41 प्रतिशत ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

                                                बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे बजे तक झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 22.39 प्रतिशत, 25.98 प्रतिशत, 25.97 प्रतिशत, 23.31 प्रतिशत और 24.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

                                                इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन पांच सीट पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

                                                  MAY 07, 2024 / 12:49 PM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: कर्नाटक में सुबह 11 बजे तक हुआ लगभग 25 प्रतिशत मतदान

                                                  देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी हैं, और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है और यह शाम छह बजे खत्म होगा।

                                                  चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतदान के पहले चार घंटों में लगभग 24.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

                                                  सबसे अधिक 27.65 प्रतिशत मतदान उत्तर कन्नड़ में दर्ज किया गया, उसके बाद शिमोगा में 27.22 प्रतिशत और सबसे कम 22.05 प्रतिशत मतदान रायचूर में दर्ज किया गया।

                                                  इस चरण में राज्य में कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। इन 14 सीट पर 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

                                                  जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेरे और शिमोगा शामिल हैं।

                                                    MAY 07, 2024 / 12:20 PM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: भूपेश बघेल ने डाला वोट

                                                    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपना वोट डाला। राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान तेजी से चल रहा है... मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।"

                                                      MAY 07, 2024 / 12:00 PM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की गई जान

                                                      कर्नाटक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुत्रों ने बताया कि 48 साल के गोविंदाप्पा सिद्दापुरा सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल नगर में उनका निधन हो गया।

                                                      उन्होंने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलांग (32) की मृत्यु बीदर जिले के कुदुम्बल में हुई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवर को मतदान जारी है।

                                                        MAY 07, 2024 / 11:57 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा- मल्लिकार्जुन खड़गे

                                                        कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा। ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दिया है...हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे।.....बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे।"

                                                          MAY 07, 2024 / 11:44 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: गौतम अडाणी ने डाला वोट

                                                          गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।"

                                                            MAY 07, 2024 / 11:35 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

                                                            असम: 27.34%
                                                            बिहार: 24.42%
                                                            छत्तीसगढ़: 29.90%
                                                            दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 24.69%
                                                            गोवा: 30.94%
                                                            गुजरात: 24.35%
                                                            कर्नाटक: 24.48%
                                                            मध्य प्रदेश: 30.21%
                                                            महाराष्ट्र: 18.18%
                                                            उत्तर प्रदेश: 26.12%
                                                            पश्चिम बंगाल: 32.82%

                                                              MAY 07, 2024 / 11:31 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: ये मेरा आखिरी चुनाव- दिग्विजय सिंह

                                                              तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, यह मेरा आखिरी चुनाव है, क्योंकि मैं 77 साल का हूं। अब नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए।

                                                              कांग्रेस पार्टी ने इस बार दिग्विजय को राजगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। बीजेपी नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पंकज यादव को पुलिस स्टेशन में रखा है, लेकिन ज्यादा आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुलेआम घूम रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 24 पर चचौरा में मशीन बताती है कि 50 वोट पड़े हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट पड़े थे। यह क्या है?''

                                                                MAY 07, 2024 / 11:25 AM IST

                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पश्चिम बंगाल में 182 शिकायतें दर्ज

                                                                पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। इस बीच अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के सामने अभी तक 182 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

                                                                उन्होंने कहा, "हमने उनमें से 16 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। बाकी शिकायतों पर गौर कर रहे हैं। हमारे अधिकारी (चुनाव) प्रक्रिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"

                                                                भारत चुनाव आयोग (ECI) ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के 13,600 कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 टुकड़ियां तैनात की हैं।

                                                                  MAY 07, 2024 / 11:22 AM IST

                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक 15.85% मतदान

                                                                  पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। सभी सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

                                                                  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है। इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

                                                                  अधिकारी ने बताया कि चार संसदीय क्षेत्रों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में 7,360 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गई।

                                                                  अधिकारी ने PTI से कहा, "मतदान अभी तक कमोबेश शांतिपूर्ण रहा है। सुबह नौ बजे तक कुल 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ।" उन्होंने बताया कि जंगीपुर में सबसे अधिक 16.95 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मालदा दक्षिण में 16.33 प्रतिशत, मालदा उत्तर में 15.33 प्रतिशत और मुर्शिदाबाद में 14.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                                                    MAY 07, 2024 / 11:21 AM IST

                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: अखिलेश ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

                                                                    सैफई में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता, नेता बूथ कैप्चरिंग करना चाहते हैं। मैंने एक अधिकारी को देखा यहां कौन लोगों को गाली दे रहा था... मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा।"

                                                                      MAY 07, 2024 / 11:18 AM IST

                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो'

                                                                      मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है। मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगं को वोट करने को कहा जा रहा है। कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है। हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है... क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है। कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है, यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनी होगी 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं अब ये लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं।"

                                                                        MAY 07, 2024 / 11:14 AM IST

                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोटिंग के बाद क्या बोलीं डिंपल यादव?

                                                                        समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, ''हर वर्ग के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमत लगातार गिर रही है, मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ी कमी और बहुत बड़ी खामी है...मुझे लगता है कि यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है, संविधान की रक्षा की लड़ाई है, लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।"

                                                                          MAY 07, 2024 / 11:08 AM IST

                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: दिल्ली LG वीके सक्सेना ने गुजरात में डाला वोट

                                                                          गुजरात के अहमदाबाद में दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने वोट डालने के बाद कहा, "मुझे खुशी है कि मैं अपना वोट डालने के लिए दिल्ली से यहां आया हूं। देश के कुछ हिस्सों में उत्सव का माहौल है। हमें याद रखना चाहिए कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए। मैं अपील करता हूं देश के लोग बाहर आएं और वोट डालें और एक स्थिर सरकार चुनें...''

                                                                            MAY 07, 2024 / 11:05 AM IST

                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: स्कूटी पर वोट डालने पहुंचे मंत्री जी

                                                                            देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी कांति जायसवाल के साथ स्कूटी पर अपने गृह ग्राम रतनपुर के प्राथमिक विद्यालय के 134 नंबर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मंत्री ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया।

                                                                              MAY 07, 2024 / 10:59 AM IST

                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी वाले गर्मियों में कराते हैं मतदान- अखिलेश यादव

                                                                              उत्तर प्रदेश के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''बीजेपी के लोगों को भी इसकी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, वे कहेंगे कि यह चुनाव आयोग का फैसला है। बीजेपी के लोग जानबूझकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए गर्मियों में वोट कराते हैं। यह मतदान एक महीने पहले हो सकता था। मैं अपने सभी साथियों और मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।"

                                                                              वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी की बहुत बुरी हार होने वाली है, क्योंकि किसान, युवा, व्यापारी, हर वर्ग के लोग उनसे परेशान हैं।"

                                                                                MAY 07, 2024 / 10:52 AM IST

                                                                                Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश यादव डिंपल यादव ने डाला वोट

                                                                                उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया। बीजेपी ने इस सीट से जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। दोनों नेताओं ने तीसरे चरण में सैफई में अपना वोट डाला।

                                                                                  MAY 07, 2024 / 10:48 AM IST

                                                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट

                                                                                  कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है।

                                                                                  वोट डालने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस बार हर वर्ग के लोग मिलकर कांग्रेस को जीताएंगे... लोगों ने यह भी कहा है कि पिछली बार उनसे गलती हुई, जिसका वे पश्चाताप कर रहे हैं। पश्चाताप करके उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर लाएंगे।"

                                                                                    MAY 07, 2024 / 10:44 AM IST

                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: फिरोजाबाद से फर्जी मतदान को लेकर 42 लोग पकड़े गए

                                                                                    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। इस बीच खबर है कि पुलिस ने 42 लोगों को हिरासत में लिया है। फर्जी मतदान के मामले में इन 42 लोगों पुलिस ने पकड़ा है। फिरोजाबाद के अलग-अलग इलाकों से ये लोग हिरासत में लिए गए हैं।

                                                                                    फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह, तो समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद अक्षय यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। BSP की ओर से चौधरी बशीर पर दांव लगाया है।

                                                                                      MAY 07, 2024 / 10:31 AM IST

                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: बिहार के सुपौल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत

                                                                                      लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार पांच संसदीय सीटों पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच खबर आई कि सुपौल में मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई। मतदानकर्मी की तबीयत मतदान केंद्र पर ही बिगड़ गई और वो बेहोश होकर बूथ पर ही गिर गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान PRLN + 2 हाई स्कूल रतनपुर के शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है।

                                                                                        MAY 07, 2024 / 10:27 AM IST

                                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: UP की 10 सीट पर सुबह नौ बजे तक 12.94% मतदान

                                                                                        लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार सुबह नौ बजे तक 12.94 मतदाताओं ने मतदान किया।

                                                                                        ‘वोटर टर्नआउट’ ऐप के मुताबिक, शुरुआती दो घंटे में नौ बजे तक संभल में 14.71, हाथरस में 13.43, आगरा में 12.74, फतेहपुर सीकरी में 14, फिरोजाबाद में 13.36, मैनपुरी में 12.18, एटा में 13.16, बदायूं में 12.89, आंवला में 11.42 और बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                                                                        राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण के तहत राज्य की 10 लोकसभा पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

                                                                                        इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने मैनपुरी के किशनी में बूथ संख्या 67 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों को बिना पहचानपत्र के वोट डलवाए जाने का आरोप लगाया है।

                                                                                        इसके अलावा, किशनी में ही सेक्टर-18 के बूथ संख्या-166, सेक्टर-19 के बूथ संख्या-150 और भोगांव में बूथ संख्या-41, 42, 43 पर पीठासीन अधिकारी की ओर से सपा के एजेंट बनने से रोके जाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

                                                                                          MAY 07, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: UP में EVM खराब, चुनाव बहिष्कार

                                                                                          लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि फतेहपुर सीकरी में बूथ संख्या-265 की EVM खराब हो गई है। अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। वहीं फिरोजाबाद के नगला महादेव गांव के लोगों ने ओवरब्रिज को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। सैफई में सपा नेता रामगोपाल और अक्षय यादव ने मतदान किया।

                                                                                            MAY 07, 2024 / 10:14 AM IST

                                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रज्वल रेवन्ना को हम हिरासत में ले लेत, अगर...

                                                                                            कर्नाटक के हुबली में केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार, प्रल्हाद जोशी ने JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

                                                                                            उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं, क्योंकि वे उन्हें हिरासत में लेने में विफल रहे हैं। हालांकि, क्लिपिंग काफी पहले ही सामने आ गई थी, उन्होंने गौड़ा बेल्ट के मतदान का इंतजार किया और उसके बाद उन्हें अनुमति दी गई बाहर जाओ। अगर उन्होंने FIR दर्ज की होती और केंद्र सरकार को बताया होता, तो हमने उन्हें हिरासत में ले लिया होता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।” उनका यह भी कहना है, ''हम (राज्य में) 14 में से 14 सीटें जीतेंगे।"

                                                                                              MAY 07, 2024 / 10:06 AM IST

                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: अपनी गलती का पश्चाताप कर रहे लोग

                                                                                              लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस बार हर वर्ग के लोग मिलकर कांग्रेस को जीताएंगे... लोगों ने यह भी कहा है कि पिछली बार उनसे गलती हुई, जिसका वे पश्चाताप कर रहे हैं। पश्चाताप करके उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर लाएंगे।"

                                                                                                MAY 07, 2024 / 10:03 AM IST

                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: मध्य प्रदेश की 9 सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.43% मतदान

                                                                                                लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक लगभग 14.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 14.58 और विदिशा में 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                                                                                उन्होंने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए बनाए गए कुल 20,456 केंद्रों में से 1,043 का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

                                                                                                तीसरे चरण के लिए नौ महिलाओं समेत कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं, जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

                                                                                                  MAY 07, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: सुप्रिया सुले ने डाला वोट

                                                                                                  NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए महाराष्ट्र के बारामती में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। एनसीपी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मैदान में उतारा है।

                                                                                                    MAY 07, 2024 / 9:51 AM IST

                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: प्रल्हाद जोशी ने डाला वोट

                                                                                                    कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार प्रल्हाद जोशी ने धारवाड़ के हुबली में मतदान केंद्र संख्या 111 पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से विनोद आसुती को मैदान में उतारा है।

                                                                                                      MAY 07, 2024 / 9:47 AM IST

                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: वोट डालने के बाद क्या बोले अमित शाह?

                                                                                                      केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

                                                                                                      गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तेज गर्मी के बावजूद, मतदान के रुझान बहुत उत्साहजनक हैं। जहां तक ​​​​गुजरात का सवाल है, तो गुजरात के मतदाताओं ने सिर्फ ढाई घंटे में लगभग 20 प्रतिशत मतदान पूरा कर लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदाता एक ऐसी सरकार चुनेंगे, जो स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि देगी और भारत को गरीबी से मुक्त कर देगी। आज लोकतंत्र के इस त्योहार के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें।''

                                                                                                        MAY 07, 2024 / 9:36 AM IST

                                                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

                                                                                                        असम: 10.12%
                                                                                                        बिहार: 10.03%
                                                                                                        छत्तीसगढ़: 13.24%
                                                                                                        दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 10.13%
                                                                                                        गोवा: 11:83%
                                                                                                        गुजरात: 9.83%
                                                                                                        कर्नाटक: 9.45%
                                                                                                        मध्य प्रदेश: 14.07%
                                                                                                        महाराष्ट्र: 6.64%
                                                                                                        उत्तर प्रदेश: 11.13%
                                                                                                        पश्चिम बंगाल: 14.60%

                                                                                                          MAY 07, 2024 / 9:27 AM IST

                                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में हिंसा

                                                                                                          लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मुर्शीदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है। कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि, TMC ने इन आरोपों से इनकार किया है।

                                                                                                          वहीं दूसरे ओर मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में CPM एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई।

                                                                                                            MAY 07, 2024 / 9:17 AM IST

                                                                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में लोकसभा की 11 सीट पर मतदान जारी

                                                                                                            महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 11 सीट के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए बनाए गए 23,036 केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

                                                                                                            जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले शामिल हैं।

                                                                                                            अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर 2.09 करोड़ लोग तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं में 1,07,64,741 पुरुष; 1,02,26,946 महिलाएं और 929 ट्रांसजेंडर हैं।

                                                                                                            राज्य की प्रमुख बारामती सीट पर NCP संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है।

                                                                                                              MAY 07, 2024 / 9:15 AM IST

                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: अमित शाह ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट

                                                                                                              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला। इस दौरान उनकी पत्नी, उनके बेटे जय शाह भी मौजूद रहे। गृह मंत्री ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है।

                                                                                                                MAY 07, 2024 / 9:08 AM IST

                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: वोट डालने के बाद क्या बोले रितेश देशमुख

                                                                                                                महाराष्ट्र में अभिनेता रितेश देशमुख ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं मुंबई से लातूर आया हूं वोट डालने। सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।"

                                                                                                                अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना-अपना वोट डाला। NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और I.N.D.I.A. गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है।

                                                                                                                  MAY 07, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: लोकतंत्र में मतदान करना हमारा फर्ज

                                                                                                                  अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान किया। इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतारा है।

                                                                                                                  वोट डालने के बाद CM भूपेंद्र पटेल ने कहा, "लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मैंने मतदान कर दिया है। लोकतंत्र में मतदान करना हमारा फर्ज है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत, समर्थ भारत के निर्माण के लिए मतदान करें।"

                                                                                                                    MAY 07, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को क्यों दी बधाई?

                                                                                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में लगभग हिंसा मुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग को बधाई दी और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

                                                                                                                    उन्होंने कहा, "मैं चुनाव के पहले दो चरण लगभग हिंसा मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। मैं मतदाता-हितैषी तरीके से मतदान कराने के लिए भी निर्वाचन आयोग को बधाई देता हूं।"

                                                                                                                    मोदी ने कहा कि देशभर में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके ‘लोकतंत्र के इस पर्व’ को मनाना चाहिए।

                                                                                                                      MAY 07, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: शिवराज चौहान ने डाला वोट

                                                                                                                      मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार ने सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने यहां विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव मौजूदा सांसद हैं।

                                                                                                                        MAY 07, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: गोवा में लोकसभा की दो सीट के लिए मतदान जारी

                                                                                                                        गोवा की दोनों लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इन दोनों सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। तटीय राज्य में 11 लाख से ज्यादा मतदाता उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

                                                                                                                        राज्य में सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। उत्तरी गोवा में भाजपा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस के रमाकांत खलप से है। दक्षिण गोवा में भाजपा ने नौसेना में सेवा देने के बाद राजनीति में आए कांग्रेस के विरियाटो फर्नांडीस के खिलाफ उद्यमी पल्लवी डेम्पो को मैदान में उतारा है। दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं। राज्य की दोनों लोकसभा सीट पर आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                                        गोवा में 11,79,644 मतदाता हैं, जिनमें उत्तरी गोवा में 5,80,710 और दक्षिणी गोवा में 5,98,934 मतदाता हैं। इनमें 5,71,617 पुरुष, 6,07,715 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पूरे राज्य में कुल 1,725 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उत्तरी गोवा में 863 और दक्षिण गोवा में 862 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

                                                                                                                          MAY 07, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: मनसुख मंडाविया ने डाला वोट

                                                                                                                          गुजरात के पोरबंदर में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने कहा, "जब मैं अपना वोट डाल रहा था, तो मैं केवल देश के लोगों के कल्याण और नेतृत्व में 'विकसित भारत' के बारे में सोच रहा था। मुझे उम्मीद है कि भाजपा 400 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी। मैं गुजरात के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।''

                                                                                                                            MAY 07, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं के धमकाया जा रहा!

                                                                                                                            समाजवादी पार्टी ने तीसरे चरण का मतदान शुरू होते ही आरोप लगाया कि मैनपुरी में उसके कार्यकर्ताओं को धमाकाया जा रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी ने ट्वीट किया, "मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर BJP समर्थक पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। झगड़े करने की हो रही कोशिश। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

                                                                                                                              MAY 07, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच झड़प

                                                                                                                              पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है। इस राज्य के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प की खबरें सामने आई हैं।

                                                                                                                                MAY 07, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पत्रकार अपनी सेहत का ध्यान रखें – पीएम मोदी

                                                                                                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया कर्मी अपनी सेहत का ध्यान रखें। पीएम मोदी ने कहा कि आपको अधिक पानी पीना चाहिए और यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा और आपको ऊर्जा भी देगा।

                                                                                                                                  MAY 07, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने दिया बयान

                                                                                                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है। मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है। अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मैं गुजरात के मतदाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

                                                                                                                                    MAY 07, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: गांधी नगर में अमित शाह और सोनल पटेल चुनावी मैदान में

                                                                                                                                    गांधीनगर लोकसभा सीट गुजरात में बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। यहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सोनल पटेल से है। 1989 के बाद से इस सीट पर लगातार बीजेपी जीत हासिल करती रही है। इनमें बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से लेकर 2019 तक अमित शाह की जीत शामिल है।

                                                                                                                                      MAY 07, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: मध्य प्रदेश में इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

                                                                                                                                      मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा से हैं। वहीं गुना से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं।

                                                                                                                                        MAY 07, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने किया मतदान

                                                                                                                                        महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने राज्य के बारामती में मतदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। उन्होंने पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ वोट डाला। बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती, रायगढ़, धाराशिव, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

                                                                                                                                          MAY 07, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने किया मतदान

                                                                                                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें। बता दें कि गुजरात में तीसरे चरण में सभी सीटों पर मतदान हो रहे हैं। राज्य में 26 लोकसभा की सीटें हैं। जिनमें सूरत सीट पर मतदान नहीं हो रहा है। इसकी वजह ये है कि यहां पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गए थे।

                                                                                                                                            MAY 07, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: रक्षामंत्री की मतदाताओं से अपील

                                                                                                                                            देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण में बड़ी संख्या में लोग मतदान करें। उन्होंने कहा कि खासतौर से पहली बार जो लोग मतदान कर रहे हैं वो अपना मताधिकार का इस्तेमाल करें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें।

                                                                                                                                              MAY 07, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी

                                                                                                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी गांधीनगर में वोट डालने के लिए राजभवन से रवाना हो चुके हैं। वो अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान करेंगे।

                                                                                                                                                MAY 07, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

                                                                                                                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट जरिए मतदाताओं से यह अपील की है।

                                                                                                                                                  MAY 07, 2024 / 7:21 AM IST

                                                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की अपील

                                                                                                                                                  विदिशा से भाजपा उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का महाउत्सव है। मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। ऐसे में मतदान करना बेहद जरूरी है। इससे पहले उन्होंने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की।

                                                                                                                                                    MAY 07, 2024 / 7:12 AM IST

                                                                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम आजमा रहे हैं किस्मत

                                                                                                                                                    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के ही दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे, कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के ही पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार मैदान में हैं।

                                                                                                                                                      MAY 07, 2024 / 7:00 AM IST

                                                                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: 93 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग शुरू

                                                                                                                                                      देश भर में लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गए हैं, जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगे। देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था से गर्मी से बचने के तमाम उपाय किए गए हैं।

                                                                                                                                                        MAY 07, 2024 / 6:43 AM IST

                                                                                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में

                                                                                                                                                        मध्य प्रदेश में आज मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) सीटों के लिए मतदान होगा। गुना से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा से हैं।

                                                                                                                                                          MAY 07, 2024 / 6:32 AM IST

                                                                                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: कितने उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव?

                                                                                                                                                          तीसरे चरण में कुल 1,332 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी। 93 लोकसभा सीटों में से अकेले 82 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें गुजरात की 25 सीटों पर सबसे अधिक 266 उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                                                                            MAY 07, 2024 / 6:20 AM IST

                                                                                                                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: मतदान केंद्र पर पीने के पानी और ORS मिलेगा

                                                                                                                                                            मतदान पर निगरानी के लिए 4303 उड़नदस्ते यानी फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात की गई है। इस चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने एप वोटर टर्न आउट के फीचर में बदलाव किया है। अब तीसरे चरण में चुनाव वाले हर राज्य के साथ हर एक लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान फीसदी में लगातार अपडेट होता रहेगा। गर्मी, लू के थपेड़ों को देखते हुए आयोग ने कहा है कि सभी मतदान केंद्र पर पीने के पानी के अलावा ओआरएस भी उपलब्ध होगा।

                                                                                                                                                              MAY 07, 2024 / 6:13 AM IST

                                                                                                                                                              Lok Sabha Election 2024 Live: 39000 से अधिक वोटर 100 साल की उम्र के

                                                                                                                                                              93 सीटों में 72 सामान्य क्षेत्र हैं। 11 अनुसूचित जनजातियों के लिए और दस अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। तीसरे चरण के मतदान में 18.5 लाख मतदान केंद्रों पर सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक 17.24 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इनमें 8.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं तो 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं। इनमें 39, 599 मतदाता जीवन में शतक लगा चुके हैं। 14.4 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं, जिन्हें अपने घर से ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई गई है।

                                                                                                                                                                MAY 07, 2024 / 6:06 AM IST

                                                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: सात चरणों में हो रहे हैं लोकसभा चुनाव

                                                                                                                                                                लोकसभा चुनाव इस साल 7 चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुए थे। तीसरे चरण के लिए आज 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है। पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस में वोटिंग 1 जून को ही होने वाली है। जबकि 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

                                                                                                                                                                  MAY 07, 2024 / 6:02 AM IST

                                                                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह, डिंपल यादव सहित इन 10 दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज

                                                                                                                                                                  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों के 92 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। आज अमित शाह, डिंपल यादव से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी जैसे कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होने वाला है। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के लिए भी मतदान होने वाले हैं।

                                                                                                                                                                    MAY 07, 2024 / 6:01 AM IST

                                                                                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी का अतिआत्मविश्वास!

                                                                                                                                                                    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है कि इस बार लोकसभा चुनावों में BJP को 150 से ज्यादा सीटें हासिल नहीं होंगी। यह दिलचस्प है कि सीट-सीट को मोहताज कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐसे अनुमान लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की एक रैली में कहा कि भाजपा 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। जबकि BJP ने इस बार 400 सीटों का टारगेट तय किया है।

                                                                                                                                                                      MAY 07, 2024 / 5:59 AM IST

                                                                                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह की टक्कर किससे है?

                                                                                                                                                                      अहमदाबाद से अमित शाह BJP के उम्मीदवार हैं। अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। सोनल पटेल गुजरात महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हैं। इससे पहले 2019 में भी अमित शाह अहमदाबाद सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। अमित शाह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने वाले हैं।

                                                                                                                                                                        MAY 07, 2024 / 5:57 AM IST

                                                                                                                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मतदान

                                                                                                                                                                        पीएम नरेंद्र मोदी आज तीसरे चरण के चुनाव में अहमदाबाद में अपना वोट डालने वाले हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाल रहे हैं। अहमदाबाद से अमित शाह BJP के उम्मीदवार हैं। यानि पीएम मोदी आज अमित शाह के लिए अपना मतदान करने वाले हैं।

                                                                                                                                                                          MAY 07, 2024 / 5:54 AM IST

                                                                                                                                                                          नमस्कार,

                                                                                                                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live Blog में आपका स्वागत है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आ 11 राज्यों के 92 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए आप मनीकंट्रोल हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।