Lok Sabha Chunav 2024 Live: कर्नाटक में सुबह 11 बजे तक हुआ लगभग 25 प्रतिशत मतदान
देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी हैं, और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 24.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है और यह शाम छह बजे खत्म होगा।
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतदान के पहले चार घंटों में लगभग 24.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सबसे अधिक 27.65 प्रतिशत मतदान उत्तर कन्नड़ में दर्ज किया गया, उसके बाद शिमोगा में 27.22 प्रतिशत और सबसे कम 22.05 प्रतिशत मतदान रायचूर में दर्ज किया गया।
इस चरण में राज्य में कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। इन 14 सीट पर 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।
जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेरे और शिमोगा शामिल हैं।