Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 13, 2024 / 7:40 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Highlights: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.76% वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान, J&K में सबसे कम

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Highlights: आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम 5 बजे तक 62.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया। शाम 5 बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.58 प्रतिशत, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.91 फीसदी मतदान हुआ

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार (13 मई) शाम को 5 बजे तक 62 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 62.76  फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे शुरू ह

Lok Sabha Chunav 2024 phase 4 Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान लाइव अपडेट्स
Lok Sabha Chunav 2024 phase 4 Live: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान लाइव अपडेट्स
MAY 13, 2024 / 7:16 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: वोटर लिस्ट में नाम न होने से बिना वोट डाले लौटे कई कश्मीरी पंडित

वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के कई सदस्य जम्मू में सोमवार को मतदान नहीं कर सके। जम्मू में बनाए गए विशेष मतदान केंद्रों पर कश्मीर पंडित समुदाय के सदस्य मतदान करने पहुंचे लेकिन कई मतदाताओं को बिना वोट डाले लौटना पड़ा। एक मतदाता ने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद मैं अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ वोट डालने मतदान केंद्र आई थी। हमारे पास मतदाता पहचान पत्र भी है, लेकिन हमारे नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। यह हमें मतदान के अधिकार से वंचित करना है।

    MAY 13, 2024 / 6:42 PM IST

    Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Updates: किस जिले में कितना हुआ मतदान?

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन 8 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है उनमें से देवास में 71.53 प्रतिशत, धार में 67.55 प्रतिशत, इंदौर में 56.53 प्रतिशत, खंडवा में 68.21 प्रतिशत, खरगोन में 70.80 प्रतिशत, मंदसौर में 71.76 प्रतिशत, रतलाम में 70.61 प्रतिशत और उज्जैन में 70.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

      MAY 13, 2024 / 6:33 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.01% हुआ मतदान

      मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीट पर सोमवार (13 मई) को शाम 5 बजे तक औसतन 68.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। बारिश के कारण खंडवा लोकसभा सीट के कुछ इलाकों और कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान बाधित हुआ। इंदौर में कांग्रेस अपने उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद दौड़ से बाहर हो गई है।

        MAY 13, 2024 / 6:20 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी के किस जिले में कितना हुआ मतदान?

        निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक अकबरपुर में 55.22 प्रतिशत, इटावा में 54.35, उन्नाव में 53.97, कन्नौज में 59.05, कानपुर में 50.91, खीरी में 62.75, धौरहरा में 62.72, फर्रुखाबाद में 56.93, बहराइच में 55.97, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर में 51.52, सीतापुर में 60.90 और हरदोई में 55.73 फीसद मतदान हुआ।

          MAY 13, 2024 / 6:17 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 56.35% मतदान

          उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 56.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वोट शाम 6 बजे तक पड़ें। इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

            MAY 13, 2024 / 5:52 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.70% वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान

            आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर सोमवार को शाम 5 बजे तक 63 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ECM) में गड़बड़ी की भी खबरें सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 62.70 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया।

              MAY 13, 2024 / 5:45 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live राहुल गांधी वोट बैंक खोने के डर से राम मंदिर नहीं गए: अमित शाह

              केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने नहीं गए क्योंकि उन्हें वोट बैंक खोने के डर है। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से जानना चाहा कि कांग्रेस नेता के इस रुख पर उसकी क्या राय है?

              कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) और राष्ट्रीय स्तर पर I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक हैं। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में इस साल जनवरी में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।

                MAY 13, 2024 / 4:44 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार में तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान

                लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

                राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

                बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग की तरफ से 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।

                लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

                इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

                  MAY 13, 2024 / 4:37 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: श्रीनगर में टूटा 25 साल की वोटिंग का रिकॉर्ड

                  श्रीनगर लोकसभा चुनाव में सोमवार को 25 साल की वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक यहां 29.93% वोटिंग हुई, जो पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा है। श्रीनगर में इससे पहले कितनी हुई वोटिंग, डालें एक नजक-

                  2019 में 14.1%
                  2017 में 7.13% (उपचुनाव)
                  2014 में 25.9%
                  2009 में 25.06%
                  2004 में 18.06%
                  1999 में 11.9%

                    MAY 13, 2024 / 4:33 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला

                    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। हिंसा प्रभावित बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

                    चुनाव आयोग ने दावा किया कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इसने बताया कि अलग-अलग राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज कराई हैं।

                    बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया क्षेत्र में दोपहर के समय तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा समर्थकों के बीच उस दौरान झड़प हो गई जब भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष मतदान केंद्र पर गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद एक चुनाव बूथ पर जा रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने घोष के काफिले को रोक दिया और उनके वाहन के सामने प्रदर्शन करने लगे।

                    सूत्रों ने दावा किया कि उनके काफिले पर पथराव किया गया, जिससे घोष के काफिले के पीछे चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कुछ कार क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घोष के साथ धक्का-मुक्की भी की।

                      MAY 13, 2024 / 4:26 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 59.63% वोटिंग


                      मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को तीन बजे तक औसतन 59.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

                      आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिन आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.04 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत और उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

                      मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

                        MAY 13, 2024 / 4:05 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: माधवी लता के पुलिस से पूछे सवाल

                        तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार माधवी लता ने संसदीय क्षेत्र के चानरायन गुट्टन विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 267 का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से पूछा कि AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के पास नारे कैसे लगाए?

                          MAY 13, 2024 / 4:02 PM IST

                          Lok Sabha chunav 2024 Live: वाराणसी में मोदी के रोड शो तैयारी जोरों पर

                          वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रोड शो से पहले गदौलिया चौक पर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। वह कल लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

                            MAY 13, 2024 / 3:52 PM IST

                            Lok Sabha chunav 2024 Live: दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान?

                            लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान प्रतिशत आ गया है। दोपहर 3 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर करीब 52.6% वोटिंग हुई है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ...

                            आंध्र प्रदेश: 55.49%
                            बिहार- 45.23%
                            जम्मू-कश्मीर- 29.93%
                            झारखंड- 56.42%
                            मध्य प्रदेश- 59.63%
                            महाराष्ट्र- 42.35%
                            ओडिशा- 52.91%
                            तेलंगाना- 52.34%
                            उत्तर प्रदेश- 48.41%
                            पश्चिम बंगला-66.05%

                              MAY 13, 2024 / 3:43 PM IST

                              Lok Sabha chunav 2024 Live: यूसुफ पठान बोले बिल्कुल भी चुनौती नहीं

                              मुर्शिदाबाद में बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, "...मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे... लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं, मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे चाहते हैं कि यहां बदलाव हो... बिल्कुल भी चुनौती नहीं है, क्योंकि यहां के लोग मेरे साथ हैं..."

                                MAY 13, 2024 / 3:35 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है

                                ID चेक करने के मामले पर तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।"

                                  MAY 13, 2024 / 3:13 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव

                                  पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर पथराव किया।

                                    MAY 13, 2024 / 3:05 PM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 51.87 प्रतिशत मतदान

                                    पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर सोमवार दोपहर एक बजे तक 51.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बर्धमान पूर्वी (आरक्षित सीट) पर सबसे ज्यादा 55.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर बोलपुर में 54.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                    उन्होंने कहा कि राणाघाट (आरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52.70 प्रतिशत, बहरामपुर में 52.27 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 50.30 प्रतिशत, कृष्णानगर में 49.72 प्रतिशत, बीरभूम में 49.63 प्रतिशत और आसनसोल में 49.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

                                    चुनाव आयोग ने बताया कि अलग-अलग राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज कराई हैं।

                                    राज्य की आठ लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

                                    कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें 73,84,356 पुरुष, 71,45,379 महिला और 282 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

                                      MAY 13, 2024 / 2:52 PM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: झारखंड में दोपहर एक बजे तक 44% मतदान

                                      झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सोमवार को दोपहर एक बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पूर्वी राज्य में यह पहले चरण का चुनाव है।

                                      माओवाद प्रभावित सिंहभूम सीट पर अपराह्न एक बजे तक लगभग 43.83 प्रतिशत, खूंटी पर 47.41 प्रतिशत, लोहरदगा पर 43.46 प्रतिशत और पलामू सीट पर 41.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                      खासकर सिंहभूम, पलामू और लोहरदगा के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। इनमें से कुछ जगहों पर लोगों ने दशकों बाद वोट डाला।

                                        MAY 13, 2024 / 2:35 PM IST

                                        Lok Sabha chunav 2024 Live: TMC मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है!

                                        पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है, "TMC के गुंडे, कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है लेकिन वे फिर से वापस आ जाते हैं। टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि ज्यादातर लोग TMC के खिलाफ मतदान कर रहे हैं, इसलिए वे मतदान प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं। हम उन्हें किसी भी बूथ पर कब्जा नहीं करने देंगे, न ही मैं बहरामपुर में टीएमसी को जीतने दूंगा।"

                                          MAY 13, 2024 / 2:20 PM IST

                                          Lok Sabha chunav 2024 Live: UP में दोपहर 1 बजे तक 39.68% वोटिंग

                                          उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 39.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

                                          इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

                                          चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक अकबरपुर में 38.20 प्रतिशत, बहराईच में 40.68 प्रतिशत, धौरहरा में 43.25 प्रतिशत, इटावा में 37.68 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत, हरदोई में 39.45 प्रतिशत, कन्‍नौज में 43.14 प्रतिशत, कानपुर में 33.84 प्रतिशत, खीरी में 43.31 प्रतिशत, मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत, सीतापुर में 42.65 प्रतिशत और उन्‍नाव में 38.69 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

                                            MAY 13, 2024 / 1:50 PM IST

                                            Lok Sabha chunav 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान?

                                            लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान प्रतिशत आ गया है। दोपहर 1 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर करीब 40.32% वोटिंग हुई है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ...

                                            आध्र प्रदेश: 40.26%
                                            बिहार- 34.44%
                                            जम्मू-कश्मीर- 23.57%
                                            झारखंड- 43.80%
                                            मध्य प्रदेश- 48.52%
                                            महाराष्ट्र- 30.85%
                                            ओडिशा- 39.30%
                                            तेलंगाना- 40.38%
                                            उत्तर प्रदेश- 39.68%
                                            पश्चिम बंगला-51.87%

                                              MAY 13, 2024 / 1:43 PM IST

                                              Lok Sabha chunav 2024 Live: चाचा-भतीजी एक साथ चाय पी सकते हैं

                                              बिहार के सारण में लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को चुनाव प्रचार के दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया।

                                              पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आने के बारे में पूछे जाने पर रोहिणी आचार्य कहती हैं, "नरेंद्र मोदी चाचा कहते हैं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। ये 'बेटी' तो छपरा में है, उसका भी प्रचार करो, उसके लिए प्रचार करो। चाचा-भतीजी एक साथ चाय पी सकते हैं।"

                                                MAY 13, 2024 / 1:22 PM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार में PM मोदी की रैली

                                                बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "मोदी ने एक नई योजना बनाई है, जिससे आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इतना ही नहीं आप घर में बिजली पैदा करके हीरो बन जाएंगी। इस योजना का नाम है 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना'।"

                                                PM मोदी ने कहा, "RJD के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये NDA की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है...कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।"

                                                  MAY 13, 2024 / 1:21 PM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: हेमंत सोरेन को डबल झटका

                                                  सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि शीर्ष अदालतन ने ED को नोटिस जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 17 मई को होगी।

                                                  इसके साथ ही रांची की विशेष PMLA अदालत ने भी भूमि घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।

                                                    MAY 13, 2024 / 1:19 PM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: चुनाव के लिए हेमंत सोरेन को नहीं जमानत से इनकार

                                                    सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि शीर्ष अदालतन ने ED को नोटिस जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 17 मई को होगी।

                                                      MAY 13, 2024 / 1:11 PM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक 22.54 प्रतिशत मतदान

                                                      बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों के भीतर औसतन 22.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

                                                      बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 22.73, 22.79, 23.69, 20.93 और 22.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

                                                      इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग की ओर से 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इन पांच लोकसभा सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

                                                      इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

                                                        MAY 13, 2024 / 1:08 PM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: मेरी दोनों माताओं के कर्म भूमि

                                                        उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी, एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है, इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।"

                                                          MAY 13, 2024 / 12:52 PM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: सुमित्रा महाजन ने डाला वोट

                                                          मध्य प्रदेश: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                                                          वोट डालने के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, "मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और समझदारी से वोट डालें। हमें अच्छे लोगों को चुनने की जरूरत है, जो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमें नकारात्मकता को दूर करने की जरूरत है।"

                                                            MAY 13, 2024 / 12:43 PM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: UP में 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान

                                                            उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसद मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

                                                            इस चरण में सबसे ज्यादा ध्यान कन्नौज सीट पर है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौर में मैदान में उतरे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

                                                            चुनाव आयोग के अनुसार, निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक अकबरपुर में 25.60 प्रतिशत, बहराईच में 28.63 प्रतिशत, धौरहरा में 29.79 प्रतिशत, इटावा में 24.68 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 27.88 प्रतिशत, हरदोई में 27.12 प्रतिशत, कन्‍नौज में 29.90 प्रतिशत, कानपुर में 21.36 प्रतिशत, खीरी में 29.20 प्रतिशत, मिश्रिख में 27.03 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 25.05 प्रतिशत, सीतापुर में 29.29 प्रतिशत और उन्‍नाव में 27.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

                                                              MAY 13, 2024 / 12:36 PM IST

                                                              Lok Sabha chunav 2024 Live: माधवी लता ने चेक की मु्स्लिम महिला मतदाताओं की ID

                                                              तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिलाओं की वोटर ID चेक कर रही और उनका बुर्का उठा कर चेहरा देख रही हैं।

                                                              इस मामले पर माधवी लता की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा, "मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को बिना फेसमास्क के आईडी कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने केवल उनसे अनुरोध किया है - क्या मैं कृपया आईडी कार्ड देख सकती हूं और वैरिफाई कर सकती हूं, अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।''

                                                                MAY 13, 2024 / 12:24 PM IST

                                                                Lok Sabha chunav 2024 Live: यहां सभी का सरनेम मुंडे है

                                                                महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। NCP-एससीपी ने बीड लोकसभा सीट से बजरंग मनोहर सोनवाले को मैदान में उतारा है।

                                                                बीड संसदीय क्षेत्र से BJP उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा, "यहां सभी का सरनेम एक ही है 'मुंडे'। यह हमारा परिवार है और यहां कई गांव हैं जहां लोगों का उपनाम एक ही है। परिवार के सदस्य एक साथ मतदान कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा लग रहा है।"

                                                                  MAY 13, 2024 / 12:16 PM IST

                                                                  Lok Sabha chunav 2024 Live: YSRCP के विधायक ने वोटर को मारा थप्पड़

                                                                  आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी YSRCP के विधायक ने पोलिंग बूथ पर एक वोटर थप्पड़ जड़ दिया। खबर है कि विधायक वोटर्स की लाइन तोड़कर वोट डालने आगे जा रहा था, तभी एक वोटर ने इसका विरोध किया, तो MLA और वोटर में हाथापाई हो गई।

                                                                    MAY 13, 2024 / 11:48 AM IST

                                                                    Lok Sabha chunav 2024 Live: सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?

                                                                    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान प्रतिशत आ गया है। सुबह 11 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर करीब 24.87% वोटिंग हुई है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ...

                                                                    आध्र प्रदेश: 23.10%
                                                                    बिहार- 22.54%
                                                                    जम्मू-कश्मीर- 14.94%
                                                                    झारखंड- 27.40%
                                                                    मध्य प्रदेश- 32.38%
                                                                    महाराष्ट्र- 17.51%
                                                                    ओडिशा- 23.28%
                                                                    तेलंगाना- 24.31%
                                                                    उत्तर प्रदेश- 27.12%
                                                                    पश्चिम बंगला-32.78%

                                                                      MAY 13, 2024 / 11:26 AM IST

                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डाला वोट

                                                                      अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। NC अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और उनके दो पोते ज़हीर और ज़मीर ने पहली बार बर्न हॉल स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                                                                        MAY 13, 2024 / 11:15 AM IST

                                                                        Lok Sabha chunav 2024 Live: कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने डाला वोट

                                                                        बिहार के बेगूसराय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "गिरिराज सिंह ने यहां जो किया है वह यहां के मतदाता 5 साल से देख रहे हैं। उन्होंने बेगूसराय के मतदाताओं के साथ गाली-गलौच की, उनके जन्म पर सवाल उठाया, यहां के मतदाताओं को देशद्रोही कहा। गिरिराज सिंह को जवाब देना चाहिए कि यहां दिनकर विश्वविद्यालय क्यों पूरा नहीं हुआ? इस क्षेत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें क्यों नहीं पूरा किया गया..."

                                                                          MAY 13, 2024 / 11:13 AM IST

                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: 92 साल के बाबा वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र, पिता रह चुके है संविधान सभा के सदस्य

                                                                          झारखंड में सोमवार को चार सीट पर मतदान हो रहा है। पलामू लोकसभा सीट पर पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुबह से ही लोग केंद्रों पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतराज कर रहे हैं। इस दौरान कई रोचक और दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा पलामू संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला, जहां 92 साल के बृजनंदन सहाय वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र। होम वोटिंग की सुविधा होने के बाद भी उन्होंने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

                                                                          92 साल के बृजनंदन सहाय ने Local 18 को बताया की उनके पिता यदुवंश सहाय संविधान सभा के सदस्य थे, जिन्होंने आजादी के दौरान अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा की 1950 में संविधान बनने के बाद उन्हें पिता का एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। तब 21 वर्ष के उम्र के ऊपर के लोग मतदान कर सकते थे. उस दौरान इतनी सुविधा और जागरूकता नहीं थी

                                                                            MAY 13, 2024 / 11:01 AM IST

                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: सरकारें बदलती रहनी चाहिए

                                                                            छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। शिवसेना (UBT) ने चंद्रकांत खैरे को जबकि शिवसेना ने औरंगाबाद से संदीपन भुमारे को मैदान में उतारा है।

                                                                            औरंगाबाद से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील कहते हैं, "अगर उन्होंने काम किया है, तो शिवसेना और NCP को तोड़ने की क्या जरूरत थी?...लोगों को बस इस बात की परवाह है कि उन्हें पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिन लोगों के पास बात करने के लिए कुछ नहीं है, वे ये सब बकवास करते हैं। अगर लोकतंत्र की ताकत बरकरार रखनी है तो सरकारों को बदलते रहना होगा।"

                                                                              MAY 13, 2024 / 10:54 AM IST

                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: MP में सुबह नौ बजे तक आठ लोकसभा सीटों पर 14.97 प्रतिशत मतदान

                                                                              मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह नौ बजे तक औसतन 14.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ बजे तक आठ सीटों में से देवास में 16.79 प्रतिशत, धार में 15.61 प्रतिशत, इंदौर में 11.48 प्रतिशत, खंडवा में 14.68 प्रतिशत, खरगोन में 15.35 प्रतिशत, मंदसौर में 16.61 प्रतिशत, रतलाम में 13.73 प्रतिशत और उज्जैन में 16.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                                                              मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुरुआती मतदाताओं में से थे। उन्होंने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

                                                                                MAY 13, 2024 / 10:47 AM IST

                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: आंध्र प्रदेश में सुबह 9 बजे तक लोकसभा सीटों पर 9.05%, विधानसभा सीटों पर 9.21% मतदान

                                                                                आंध्र प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 25 लोकसभा सीट के लिए 9.05 प्रतिशत जबकि 175 विधानसभा सीट के लिए 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कुछ जगहों पर तय समय से एक या दो घंटे पहले मतदान खत्म हो जाएगा।

                                                                                आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। YSRCP राज्य की सभी 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

                                                                                राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के समझौते के तहत तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को 144 विधानसभा और 17 लोकसभा क्षेत्र आवंटित किए गए, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

                                                                                अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

                                                                                  MAY 13, 2024 / 10:34 AM IST

                                                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: अर्जुन मुंडा ने क्या कहा

                                                                                  झारखंड के खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "मैंने आज यहां अपना वोट डाला है। आज लोकतंत्र का महापर्व है। यह चुनाव देश को बेहतरी की दिशा में ले जाने के लिए है। मेरा मानना ​​है कि देश की जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करने जा रहे हैं।"

                                                                                    MAY 13, 2024 / 10:31 AM IST

                                                                                    Lok Sabha chunav 2024 Live: इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद

                                                                                    कडप्पा में आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने मतदान किया। आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी, मैं इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद कर रही हूं... विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना एक नागरिक का न सिर्फ अधिकार है नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।"

                                                                                      MAY 13, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                                      Lok Sabha chunav 2024 Live: तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 9.51 प्रतिशत मतदान

                                                                                      तेलंगाना में सोमवार सुबह नौ बजे तक 9.51 प्रतिशत मतदान हुआ। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

                                                                                      पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने सुबह के समय मतदान किया।

                                                                                      BJP महासचिव बंदी संजय कुमार और हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

                                                                                        MAY 13, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                                        Lok Sabha chunav 2024 Live: BJP ने TMC पर लगाया स्टॉल तोड़ने का आरोप

                                                                                        पश्चिम बंगाल के बीरभूम में BJP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीरभूम में एक मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टॉल पर TMC कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

                                                                                        हालांकि, एक TMC कार्यकर्ता ने कहा, "हमें यह भी नहीं पता कि बीजेपी का कैंप ऑफिस कहां है। हम अपना काम कर रहे हैं... उन्हें CCTV की जांच करनी चाहिए, उन्हें पता चल जाएगा कि यह किसने किया है. जिसने भी यह किया है उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वे जानते हैं कि उन्हें यहां वोट नहीं मिलेंगे, इसलिए वे अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।"

                                                                                          MAY 13, 2024 / 10:03 AM IST

                                                                                          Lok Sabha chunav 2024 Live: दुर्गापुर में भिड़े BJP TMC कार्यकर्ता

                                                                                          पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, "सुबह 6 बजे से ये (भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया... वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं... इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं।"

                                                                                            MAY 13, 2024 / 9:58 AM IST

                                                                                            Lok Sabha chunav 2024 Live: आंध्र प्रदेश में अगवा किए गए TDP के तीन पोलिंग एजेंट को बचाया गया

                                                                                            आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कथित तौर पर अगवा किए गए तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के तीन मतदान एजेंट का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी। CEO कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, तेदेपा के तीन मतदान एजेंट का चित्तूर जिले के सदुम मंडल के बोकारमांडा गांव से अपहरण कर लिया गया था। यह क्षेत्र पुनगुनुरू विधानसभा में आता है।

                                                                                            मीणा ने कहा, "TDP के जिला प्रभारी जगन मोहन राजू ने शिकायत की थी कि मतदान केंद्र संख्या 188, 189 और 199 के तेदेपा एजेंट का मतदान केंद्रों पर जाते समय युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के नेताओं ने अपहरण कर लिया।"

                                                                                            CEO ने कहा कि चित्तूर जिले के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और अपहृत एजेंटों को पिलेरू से बचाया। मीणा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

                                                                                            आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।

                                                                                              MAY 13, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                                              Lok Sabha chunav 2024 Live: सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?

                                                                                              लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान प्रतिशत भी आ गया है। सुबह 9 बजे तक 96 लोकसभा सीटों पर करीब 10.35% वोटिंग हुई है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ...

                                                                                              आध्र प्रदेश: 9.05%
                                                                                              बिहार- 10.18%
                                                                                              जम्मू-कश्मीर- 5.07%
                                                                                              झारखंड- 11.78%
                                                                                              मध्य प्रदेश- 14.97%
                                                                                              महाराष्ट्र- 6.45%
                                                                                              ओडिशा- 9.23%
                                                                                              तेलंगाना- 9.51%
                                                                                              उत्तर प्रदेश- 11.67%
                                                                                              पश्चिम बंगला-15.24%

                                                                                                MAY 13, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                                                Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: PM मोदी आज बिहार और UP में

                                                                                                पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 8:45 बजे पटना के एक गुरुद्वारे में जाएंगे, जिसके बाद वह बिहार में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे - सुबह 10:30 बजे हाजीपुर, दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर और सारण दोपहर 1:30 बजे। बिहार से प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश जाएंगे और पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिम पर शाम 4:50 बजे माल्यार्पण करेंगे। बाद में वो एक मेगा रोड शो भी करेंगे और शाम 5 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

                                                                                                  MAY 13, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                                                  Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: PM मोदी आज बिहार और UP में

                                                                                                  पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 8:45 बजे पटना के एक गुरुद्वारे में जाएंगे, जिसके बाद वह बिहार में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे - सुबह 10:30 बजे हाजीपुर, दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर और सारण दोपहर 1:30 बजे। बिहार से प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश जाएंगे और पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिम पर शाम 4:50 बजे माल्यार्पण करेंगे। बाद में वो एक मेगा रोड शो भी करेंगे और शाम 5 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

                                                                                                    MAY 13, 2024 / 9:27 AM IST

                                                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी

                                                                                                    जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह से मतदान जारी है और 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और कुछ इलाकों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े दिखाई दिए। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में श्रीनगर सीट पर मतदान हो रहा है।

                                                                                                    अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। इस अनुच्छेद के कुछ प्रावधानों को 2019 में रद्द कर दिया गया था, जिससे राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया

                                                                                                      MAY 13, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: वोट डालने के बाद फारूक अब्लदुल्ला ने लगाया आरोप

                                                                                                      जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और JKNC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं।

                                                                                                      अपना वोट डालने के बाद जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह दुखद है कि वे कहते हैं कि कोई हिंसा नहीं हुई है और सब कुछ सुचारू है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी से पूछना है कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर दिया गया है? क्या वे डरते हैं कि वे निश्चित रूप से हारेंगे।"

                                                                                                        MAY 13, 2024 / 9:15 AM IST

                                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: झारखंड की चार लोकसभा सीट पर मतदान जारी

                                                                                                        देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से जारी है और यह शाम पांच बजे तक चलेगा।

                                                                                                        देश में चौथे और राज्य में पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में 64.37 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

                                                                                                        केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEP) के रवि कुमार ने बताया कि 7,595 बूथ पर कुल 30,380 मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

                                                                                                        खूंटी में केंद्रीय मंत्री और भातीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा का मुकाबला विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से है।

                                                                                                          MAY 13, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: 115 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

                                                                                                          जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 115 साल की एक महिला ने वोट डाला। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान चल रहा है, जहां 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                          वहीं तेलंगाना के हैदराबाद के जुबलीहिल्स में एक मतदान केंद्र पर पोलिंग वालंटियर की मदद से व्हीलचेयर पर आए एक वरिष्ठ नागरिक ने अपना वोट डाला।

                                                                                                            MAY 13, 2024 / 9:08 AM IST

                                                                                                            Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: इस दिना का लंब समय से था इंतजार

                                                                                                            JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है। PDP ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है।

                                                                                                            वोट डालने के बाद उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, "हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे। मैं श्रीनगर, बडगाम, शोपियां के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें।"

                                                                                                              MAY 13, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: हमारे 'शेर' का सामना करने की हिम्मत नहीं

                                                                                                              बीजेपी सांसद और उन्नाव से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। समाजवादी पार्टी (सपा) ने यहां अन्नू टंडन और बसपा ने अशोक कुमार पांडे को मैदान में उतारा है।

                                                                                                              वोट डालने के बाद साक्षी महाराज ने कहा, "अगर पीएम मोदी ने 400 पार कहा है, तो मुझे लगता है कि हम 400 पार कर जाएंगे। कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी और हैदराबाद से औवेसी - ये सभी चुनाव हार रहे हैं।"

                                                                                                              राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी के साथ खुली बहस के लिए 'निमंत्रण' स्वीकार करने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का कहना है, "5 साल तक कांग्रेस कभी भी बहस के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने सदन को चलने नहीं दिया और जब महत्वपूर्ण चर्चा होती थी, तो वे इसका बहिष्कार करते थे। इसलिए, जो लोग खुली चुनौती दे रहे हैं, वे कायर हैं, धूर्त हैं। उनमें हमारे 'शेर' का सामना करने की हिम्मत नहीं है। हम उन्हें बहस के लिए आने के लिए कैसे कह सकते हैं, जब वो निर्वाचित होने वाले ही नहीं हैं। सांसद जी जब संसद देखने ही नहीं जाएंगे, तो इस बहस का क्या फायदा?”

                                                                                                                MAY 13, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: वोट डालें और फ्री पेट्रोल पाएं!

                                                                                                                कानपुर महानगर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। आमतौर पर कानपुर में मतदान प्रतिशत हमेशा कम रहता है, जिसको बढ़ाने के लिए लगातार जिला प्रशासन तरह की लोगों से अपील करता है, लेकिन कानपुर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक व्यापारी ने अनोखा तरीका निकाला है। व्यापारी ने हर उसे व्यक्ति, जो वोट डालकर अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाएगा, उसे पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल दिया जाएगा।

                                                                                                                पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि वो एक किसान से बात कर रहे थे, तो किसी ने कहा कि वोट डालने से उन्हें क्या मिल जाता है? इसके बाद उनके मन में विचार आया कि क्यों न कुछ ऐसी योजना बनाई जाए, ऑफर बनाया जाए कि लोग मतदान करें।

                                                                                                                इसके बाद उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर एक खास स्कीम लॉन्च की, जिसके तहत जो लोग मतदान करने के बाद आकर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डीजल, जो डालना चाहेंगे उनके लिए ₹100 में ₹101 का पेट्रोल, ₹200 में ₹202 का पेट्रोल, ₹500 में 505 का पेट्रोल ₹1000 में 1010 का पेट्रोल ₹2000 में 2020 का पेट्रोल डाला जाएगा।

                                                                                                                  MAY 13, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: क्या हम अपना वोट डाल पाएंगे?

                                                                                                                  लोकसभा चुनाव के लिए बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, "जब मैं गांवों में गया, तो महिलाओं ने मुझसे हाथ जोड़कर पूछा कि क्या वे अपना वोट डाल पाएंगे या नहीं। धमकी देना उनकी (टीएमसी) आदत है, जो लोग वोट डालना चाहते हैं, टीएमसी के गुंडे पोलिंग एजेंटों को बूथों में घुसने नहीं दे रहे हैं...मुझे उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा और मतदान सुचारू रूप से होगा...टीएमसी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है, अपने नेताओं को खारिज किए जाने के बाद चुनाव लड़ने के लिए..." TMC के कीर्ति आजाद और CPI (M) की सुकृति घोषाल बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

                                                                                                                    MAY 13, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा

                                                                                                                    AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं। मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया, तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे। 400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।"

                                                                                                                      MAY 13, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: ओडिशा की चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीट पर वोटिंग

                                                                                                                      ओडिशा में चार लोकसभा सीट और 28 विधानसभा सीट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

                                                                                                                      राज्य की चार लोकसभा सीट- बरहमपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन लोकसभा सीट के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।

                                                                                                                      अधिकारियों ने कहा कि 62.87 लाख से ज्यादा मतदाता 7,303 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार और 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 243 उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                                        MAY 13, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश में आठ लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी

                                                                                                                        मध्य प्रदेश में आम चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में आठ लोकसभा सीट के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे खत्म होगा।

                                                                                                                        चौथे चरण का मतदान आठ निर्वाचन क्षेत्रों के 18,007 मतदान केंद्रों पर जारी है। चौथे चरण में कुल 74 उम्मीदवार - 69 पुरुष और पांच महिलाएं - मैदान में हैं। इस चरण में कुल 1,63,70,654 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 82,48,091 पुरुष, 81,22,175 महिलाएं और 388 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

                                                                                                                          MAY 13, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: अभिनेता जूनियर NTR ने किया मतदान

                                                                                                                          हैदराबाद में अभिनेता जूनियर NTR ने जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।

                                                                                                                            MAY 13, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: असदुद्दीन औवेसी ने डाला वोट

                                                                                                                            हैदराबाद से AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उनका मुकाबला बीजेपी सांसद माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है।

                                                                                                                              MAY 13, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: मतदान के बाद माधवी लता ने दिया बयान

                                                                                                                              हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा।

                                                                                                                                MAY 13, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

                                                                                                                                साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान करें। यह हमारे लिए बहुत अहम दिन है। मुझे पता है कि आज गर्मी है, लेकिन हमें थोड़ा प्रयास करना चाहिए, क्यों कि आज का दिन हमारे आने वाले 5 साल तय करेगा।

                                                                                                                                  MAY 13, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                                                                  Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

                                                                                                                                  देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। मुझे यकीन है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाता भी मतदान में इस वृद्धि को शक्ति देंगे। आइए, हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और अपने लोकतंत्र को मजबूत करें।

                                                                                                                                    MAY 13, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                                                                    Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: एम. वेंकैया नायडू ने किया मतदान

                                                                                                                                    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के पूर्व पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मतदान किया। उन्होंने हैदराबाद में जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 में मतदान किया। वहीं हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम(मतदान केंद्र) में मतदान किया।

                                                                                                                                      MAY 13, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                                                                      Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: UP में सभी सीटें NDA को मिलेंगी – सुरेश कुमार खन्ना

                                                                                                                                      उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हो गए हैं। उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं।

                                                                                                                                        MAY 13, 2024 / 7:29 AM IST

                                                                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: पीठासीन अधिकारी की मौत

                                                                                                                                        बिहार के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ नंबर 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में उनकी ड्यूटी लगी थी।

                                                                                                                                          MAY 13, 2024 / 7:22 AM IST

                                                                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: CM योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग से पहले की अपील

                                                                                                                                          उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौथे चरण के मतदान से पहले जनता से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज चौथा चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

                                                                                                                                            MAY 13, 2024 / 7:17 AM IST

                                                                                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग, मैदान में दो केंद्रीय मंत्री

                                                                                                                                            बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग जारी है। इस चरण में 95 लाख मतदाता है। इसमें दो केंद्रीय मंत्रियों समेत 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर, मुंगेर और दरभंगा लोकसभा सीटें शामिल हैं।

                                                                                                                                              MAY 13, 2024 / 7:11 AM IST

                                                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: MP में BJP के लालवानी और कांग्रेस के भूरिया की किस्मत का होगा फैसला

                                                                                                                                              चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी इंदौर से और कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया रतलाम से मैदान में हैं। आज (13 मई) रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा में मतदान जारी हैं।

                                                                                                                                                MAY 13, 2024 / 7:00 AM IST

                                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण की वोटिंग शुरू

                                                                                                                                                देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 96 सीटों पर शुरू हो गई है। 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग शुरू है। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5-5 सीटों मतदान हो रहे हैं। सुबह से ही कई पोलिंग बूथों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है।

                                                                                                                                                  MAY 13, 2024 / 6:54 AM IST

                                                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: समस्तीपुर में मॉक पोल शुरू

                                                                                                                                                  बिहार के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत चकलालशाही, समस्तीपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी मॉक पोल किया। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा। बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद नित्यानंद राय को मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला राजद के आलोक कुमार मेहता से है।

                                                                                                                                                    MAY 13, 2024 / 6:45 AM IST

                                                                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: कई बूथों पर मॉक पोल शुरू

                                                                                                                                                    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में चुनाव शुरू हो जाएंगे। इससे पहले कई बूथों पर मॉक पोल जारी है। जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्र संख्या 11 पर मॉक पोल चल रहा है। ऐसे ही झारखंड के खूंटी में मतदान केंद्र खेलारी साही खरसावा प्राथमिक विद्यालय और बूथ संख्या 172 पर मॉक पोल शुरू हो चुका है।

                                                                                                                                                      MAY 13, 2024 / 6:35 AM IST

                                                                                                                                                      Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: अखिलेश ने दी भाजपा को चेतावनी, कहा- मतदाताओं को वोट देने से ना रोकें

                                                                                                                                                      समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगाह करते हुए कहा कि वह मतदान करने जा रही जनता के बीच में न आएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी अपराध है।

                                                                                                                                                        MAY 13, 2024 / 6:25 AM IST

                                                                                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर वोटिंग, मैदान में कई दिग्गज

                                                                                                                                                        लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे दिग्गज उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। चौथे चरण में 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और 298 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 11 सीटों में नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड में वोटिंग होगी।

                                                                                                                                                          MAY 13, 2024 / 6:15 AM IST

                                                                                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव

                                                                                                                                                          लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव में लगभग 17.48 लाख मतदाता हैं। यहां 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से युवा नेता वहीद परा मैदान में हैं। भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।

                                                                                                                                                            MAY 13, 2024 / 6:08 AM IST

                                                                                                                                                            Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण में 85 साल से अधिक उम्र के 12.49 लाख मतदाता

                                                                                                                                                            चौथे चरण के लिए 85 साल से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक रजिस्टर्ड मतदाता हैं। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान है। इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

                                                                                                                                                              MAY 13, 2024 / 6:03 AM IST

                                                                                                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: श्रीनगर में भी होगी आज वोटिंग

                                                                                                                                                              श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव में लगभग 17.48 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं और 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।

                                                                                                                                                              नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से युवा नेता वहीद परा मैदान में हैं। अपनी पार्टी ने अशरफ मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।

                                                                                                                                                                MAY 13, 2024 / 6:00 AM IST

                                                                                                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

                                                                                                                                                                तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है। आयोग ने चौथे चरण की सभी सीटों पर पैनी नजर रखने के लिए 364 पर्यवेक्षकों की एक बड़ी टीम तैनात की है।

                                                                                                                                                                  MAY 13, 2024 / 5:58 AM IST

                                                                                                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: अपनी-अपनी सीटों पर दोबारा जीतने के लिए मैदान में ये नेता

                                                                                                                                                                  केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से हैट्रिक बनाने की जुगत में हैं। उनका बेटा 2021 के लखीमपुरी हिंसा कांड में आरोपी है। तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें सवाल पूछने के बदले नकदी लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

                                                                                                                                                                  अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया से है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

                                                                                                                                                                    MAY 13, 2024 / 5:56 AM IST

                                                                                                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण में ये बड़े चेहरे मैदान में

                                                                                                                                                                    चौथे चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व कन्नौज से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से नित्यानंद राय और महाराष्ट्र के जालना से रावसाहेब दानवे शामिल हैं।

                                                                                                                                                                    इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान दोनों ने नेता पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से, बीजेपी की पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के बीड से, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला कडप्पा से चुनाव मैदान में हैं।

                                                                                                                                                                      MAY 13, 2024 / 5:55 AM IST

                                                                                                                                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी

                                                                                                                                                                      मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनमें मतदान के समय में कटौती की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

                                                                                                                                                                      उन्होंने कहा, ‘‘चौथे चरण में कुल 17,47,810 मतदाताओं को नामांकित किया गया है, जिनमें 8,75,938 पुरुष, 8,71,808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। लगभग 11,682 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं।’’

                                                                                                                                                                      श्रीनगर, गांदेरबल, पुलवामा, बडगाम और शोपियां जिलों के कुछ हिस्सों में 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीट पर और सभी 175 विधानसभा सीट पर भी चुनाव हैं।

                                                                                                                                                                        MAY 13, 2024 / 5:53 AM IST

                                                                                                                                                                        नमस्कार

                                                                                                                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।