Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार में तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए आयोग की तरफ से 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
लोकसभा की इन पांच सीट पर कुल 95,83,662 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 50,49,656 पुरुष, 45,33,813 महिलाएं और 193 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।