Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 01, 2024 / 10:07 PM IST

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Highlights: तीसरे टर्म के लिए तैयार PM मोदी, एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा सीट, पिछड़ गया I.N.D.I.A.

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Highlights: UP, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में एक बार फिर कमल खिलता दिख रहा है। इसके अलावा दक्षिण भारत में भी मोदी लहर का असर अब दिख रहा है। हालांकि, पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस के कुछ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। News18 के मेगा एग्जिट पोल के लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए News18 मेगा एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में सत्ता पर काबिज होने की ओर बड़े जबरदस्त आंकड़ों से साथ बीजेपी आगे बढ़ रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटें में से NDA को 355 से 370  सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस वाला विपक्ष का I.N.D.I.A. गुट को 125 से 140 सीट मिल सकती हैं। UP,

Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll Live: एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी को मिल सकती हैं 5 से 7 सीट
Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll Live: एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी को मिल सकती हैं 5 से 7 सीट
JUNE 01, 2024 / 9:27 PM IST

Exit Polls 2024 Live: NDA को 350 से ज्यादा सीटें, 125-140 पर सिमट जाएगा I.N.D.I.A.

News18 मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA लोकसभा चुनाव में 355 से 370 सीटें जीतकर जीत हासिल करेगा, जबकि विपक्षी नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. गुट 125 से 140 सीटें जीतेगा।

    JUNE 01, 2024 / 9:16 PM IST

    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: कांग्रेस के आंकड़े पर बीजेपी ने ली चुटकी

    बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "खड़गे जी ने आज आंकड़ा दिया है...'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'। कांग्रेस को उम्मीद है कि उन्हें 300 सीटें मिलेंगी, जबकि वो 328 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अगर उनका स्ट्राइक रेट 80% भी हो, तो भी उन्हें 300 सीटें नहीं मिलेंगी।" खड़गे ने कहा दावा किया था कि I.N.D.I.A. गठबंधन लोकसभा चुनाव में 295 सीट जीतेगा।

      JUNE 01, 2024 / 9:11 PM IST

      Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: छत्तीसगढ़ में 2019 जैसे रह सकते हैं नतीजे

      छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उसके लिए लोकसभा चुनाव में भी अच्छी खबर आती दिखाई दे रही है। News18 मेगा एग्जिटपोल के मुताबिक, भगवा पार्टी को इस बार 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती हैं। ये आंकड़े 2019 जैसे ही लग रहे हैं, क्योंकि तब बीजेपी को 9 सीट और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

        JUNE 01, 2024 / 9:03 PM IST

        Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: हरियाणा में BJP को कुछ सीटों का नुकसान

        हरियाणा में बीजेपी पांच से सात सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को तीन से पांच सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है।

          JUNE 01, 2024 / 8:59 PM IST

          Exit Polls 2024 Live: UP में मोदी लहर बरकरार

          दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। क्योंकि इसी राज्य में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटे हैं। News18 मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार UP में BJP को 80 लोकसभा सीट में से 64 से 67 सीट मिलने का अनुमान है। जबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 68 से 71 सीटें मिल सकती हैं।

          वहीं अगर विपक्ष की बात की जाए, तो कांग्रेस को 3 से 6 और इंडिया गठबंधन में 9 से 12 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।

            JUNE 01, 2024 / 8:52 PM IST

            Exit Polls 2024 Live: पंजाब में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

            News18 मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 2-4 सीटें जीतेगी. आप को राज्य में एक सीट जीतने की उम्मीद है।

            BJP- 02-04
            कांग्रेस- 8-10
            AAP- 0-1

              JUNE 01, 2024 / 8:36 PM IST

              Lok Sabha Chunav Exit Poll: बिहार में NDA को 14 में से 10-13 सीटें मिलेंगी

              News18 मेगा एग्जिट पोल के दौरान राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया। एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA बिहार में 10-13 सीटें जीत सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 40 सीटों पर मतदान हुआ।

                JUNE 01, 2024 / 8:16 PM IST

                Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: दिल्ली में BJP को मिल सकती हैं 5 से 7 सीट

                News18 के मेगा एग्जिट पोल में देश की राजधानी दिल्ली से जो आंकड़े आ रहे हैं, वो जानने से पहले आपको ये बता दें कि दिल्ली की सात सीटों केंद्र सें सरकार बनाने में काफी निर्णायक रही हैं, आंकड़े बताते हैं कि जिसने भी दिल्ली की सात की सात सीटें जीत लीं, केंद्र में वही काबिज हुआ है।

                इस बार एग्जिट पोल आंकड़े बता रे हैं कि बीजेपी को इस बार राजधानी में 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं, जबकि विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को 0 से 2 मिलने का अनुमान है।

                  JUNE 01, 2024 / 8:10 PM IST

                  Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप

                  News18 के मेगा एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 26-29 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

                  BJP- 26 से 29
                  कांग्रेस- 0 से 3

                    JUNE 01, 2024 / 7:56 PM IST

                    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: राजस्थान में कांग्रेस के लिए बुरी खबर

                    News18 के मेगा पोल में राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत का असर लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में राज्य की 25 सीटों में से 18 से 23 सीट बीजेपी के नेतृ्त्व वाले NDA के पाले में जा सकती है, जबकि विपक्ष का I.N.D.I.A गुट 2 से 7 सीटों पर सिमट सकता है।

                      JUNE 01, 2024 / 7:47 PM IST

                      Exit Poll 2024 Live: UP में NDA को मिल सकता है साफ बहुमत

                      News18 मेगा एग्जिट पोल की राज्य की 26 सीटों में से सर्वे में 22-25 सीटों के साथ BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन उत्तर प्रदेश में फिर से बहुमत दर्ज करने के लिए तैयार है।

                        JUNE 01, 2024 / 7:33 PM IST

                        Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: महाराष्ट्र में NDA काफी आगे

                        News18 के मेगा पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से NDA के खाते में 32 से 35 सीटें जातीं दिखाई दे रही हैं, जबिक विपक्ष इंडिया गठबंधन के सिर्फ 15 से 18 सीटों पर जीतने की संभावना है।

                          JUNE 01, 2024 / 7:22 PM IST

                          Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: आंध्र प्रदेश नहीं खुलेगा इंडिया गठबंधन का खाता!

                          News18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 19-22 सीटों के साथ बहुमत मिलने की संभावना है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, YSRCP को 5-8 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि I.N.D.I.A. ब्लॉक राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाएगा।

                            JUNE 01, 2024 / 7:13 PM IST

                            Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: गुजरात में फिर क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी

                            News18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 26 की 26 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। बड़ी बात ये है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। यहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजें भी ऐसे ही रहे थे। इसका मतलब है कि BJP इस बार यहां हैट्रिक लगाएगी।

                              JUNE 01, 2024 / 7:00 PM IST

                              Exit Polls 2024 Live: कर्नाटक में NDA कर सकता है क्लीन स्वीप, कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमटी

                              News18 के मेगा एग्जिट पोल में NDA को 23-26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जिससे बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को कर्नाटक में जीत मिलने की संभावना है। इस बीच, कांग्रेस राज्य की कुल 28 संसदीय सीटों में से 3-7 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर सकती है।

                                JUNE 01, 2024 / 6:57 PM IST

                                Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: केरल में BJP को 1-3 सीट मिलने का अनुमान

                                UDF- 15-18

                                LDF- 2-5

                                NDA- 1-3

                                अन्य- 0

                                  JUNE 01, 2024 / 6:51 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: I.N.D.I.A. ब्लॉक तमिलनाडु में कर सकता है क्लीन स्वीप

                                  News18 मेगा एग्जिट पोल की अनुमान के अनुसार, इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु में जीत हासिल कर सकता है। विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले गठबंधन के कम से कम 36 से 39 लोकसभा सीटें पर जीत दर्ज करने की संभावना है

                                    JUNE 01, 2024 / 6:41 PM IST

                                    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: तमिलनाडु में बीजेपी खोलेगी खाता!

                                    News18 मेगा एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में अपना खाता खोल सकती है।

                                      JUNE 01, 2024 / 6:01 PM IST

                                      Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: केजरीवाल ने की भविष्यवाणी

                                      दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं और बीजेपी लगभग 220 सीटें जीतेगी और NDA गठबंधन 235 सीटें जीतेगा। इंडिया गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा। साथ उन्होंने PM फेस पर कहा, वो 4 जून को तय किया जाएगा।"

                                        JUNE 01, 2024 / 5:55 PM IST

                                        Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: ...फिर कहेंगे EVM में गड़बड़ी हो गई

                                        कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के I.N.D.I.A. गुट के 295 सीटें जीतने के दावे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "उन्हें दो-तीन दिन कहने दें, इसके बाद वे कहेंगे कि EVM में गड़बड़ी हो गई। इस बार BJP-NDA मिलाकर 400 पार और अकेले बीजेपी 370 लाएगी।"

                                          JUNE 01, 2024 / 5:50 PM IST

                                          Exit Polls 2024 Live: 4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है

                                          समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. की बैठक से बाहर निकलते हुए कहा, "4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी।" इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है... जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं, उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।" उन्होंने कहा, '400 पार' का क्या मतलब है? ये 140 से आगे नहीं जाएंगे।

                                            JUNE 01, 2024 / 5:47 PM IST

                                            Exit Polls 2024 Live: BJP अध्यक्ष ने दिया चुनाव आयोग का धन्यवाद

                                            बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव उत्सव का सातवां चरण खत्मा हुआ है। इसके सफल आयोजन के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लोकतंत्र के पर्व को अच्छे और पूरी ताकत के साथ अंजाम तक पहुंचाया है। ये दुनिया के लिए देखने वाला दृश्य है कि जिस तरह से चुनाव आयोग इतने बड़े लोकतंत्र में चुनाव का आयोजन कराता है। मैं चुनाव आयोग के लाखों कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का भी धन्यवाद करता हूं। मैं हमारे मतदाताओं का भी धन्यवाद करता हूं।"

                                              JUNE 01, 2024 / 5:37 PM IST

                                              Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: '400 पार' फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई

                                              दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें 295+ मिलेंगे। इंडिया जीत रहा है।" PM फेस के सवाल पर उन्होंने कहा, कि हम बाद में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, उनकी (भाजपा के) '400 पार' फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई।"

                                                JUNE 01, 2024 / 5:28 PM IST

                                                Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: इंडिया गुट को मिलेंगी 295 सीटें

                                                दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन की बड़ी बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लियाकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के दलों की एकजुटता पर कहा, "हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए।" उन्होंने दावा किया कि इंडिया गंठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी। इसके अलावा INDIA गठबंधन के नेताओं ने फैसला किया है कि आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में सभी INDIA गठबंधन के दल हिस्सा लेंगे।

                                                  JUNE 01, 2024 / 5:17 PM IST

                                                  Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: News18 पोल हब सर्वे में 21 राज्यों की सभी 518 सीट

                                                  News18 पोल हब सर्वे में 21 प्रमुख राज्यों की सभी 518 सीटों को शामिल किया गया, जो देश के 95% लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। हर एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में, कई अलग-अलग सवालों के जरिए 180 इंटरव्यू किए गए, जिसका 11 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया गया था।

                                                  एक से छठे चरण में ये सर्वे या इंटरव्यू वोटिंह के अगल दिन किए गए हैं, ताकि इसकी विश्वसनीयता ज्यादा हो। हालांकि, एग्जिट पोल का पारंपरिक तरीका सातवें चरण के लिए अपनाया गया है, जिसमें वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बार वोटर से बातचीत की जाती है।

                                                    JUNE 01, 2024 / 5:02 PM IST

                                                    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस ने पलटा फैसला

                                                    आज की I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, "इंडिया के दलों ने बैठक की और पहले से तय एग्जिट पोल पर बीजेपी और उसके इकोसिस्टम को बेनकाब करने का फैसला किया। एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष के फैक्टर्स पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया है कि I.N.D.I.A. की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।"

                                                      JUNE 01, 2024 / 4:54 PM IST

                                                      Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: खड़गे के घर पर इंडिया गुट की बैठक

                                                      दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक चल रही है।

                                                      बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP SP के शरद पवार और जितेंद्र अवहाद, AAP के अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा, DMK के टीआर बालू, RJD का तेजस्वी यादव और संजय यादव, JMM के चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, CPI के डी. राजा, CPIM के सीताराम येचुरी, शिवसेना UBT के अनिल देसाई, CPIML के दीपांकर भट्टाचार्य, VIP के मुकेश सहनी शामिल हैं।

                                                        JUNE 01, 2024 / 4:35 PM IST

                                                        Exit Polls 2024 Live: रिटेल निवेशक भूल कर भी न करें ये काम

                                                        एग्जिट पोल के नतीजों से केंद्र की नई सरकार के स्वरूप के संकेत मिल जाएंगे। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता। 2004 के लोकसभा चुनाव सहित कुल पांच बार एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित नहीं हुए। फाइनल रिजल्ट एग्जिट पोल के नतीजों से अलग थे। इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों खासकर रिटेल इनवेस्टर्स को एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर बड़े दांव नहीं लगाने चाहिए।

                                                          JUNE 01, 2024 / 4:27 PM IST

                                                          Exit polls 2024 live: चुनाव नजीतों पर क्या कहते हैं दिग्गज निवेशक और एक्सपर्ट्स

                                                          मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन और दिग्गज इनवेस्टर रामदेव अग्रवाल ने केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की 99 फीसदी उम्मीद जताई है। मार्क मोबियस और जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड का भी मानना है कि NDA फिर से सरकार बनाने में सफल होगी। ऐसा होने पर मौजूदा पॉलिसी जारी रहेगी। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। मोदी सरकार ने लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को फोकस में रखा है। हर बजट में इस सेक्टर के लिए काफी ज्यादा आवंटन किया गया है।

                                                            JUNE 01, 2024 / 4:21 PM IST

                                                            Exit Polls 2024 Live: बाजार पर कैसा होगा Exit Poll का असर?

                                                            आज एग्जिट पोल के नतीजों का असर सोमवार यानी 3 जून को स्टॉक मार्केट पर दिखेगा। मार्केट में लोकसभा चुनावों के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि, मई में ही स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स Sensex और Nifty ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रधानमंत्री तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए मई में मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

                                                              JUNE 01, 2024 / 4:19 PM IST

                                                              Exit polls 2024 live: एग्जिट पोल से चुनाव के नतीजों तक कैसा रहा बाजार का हाल?

                                                              2019 के लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था। एग्जिट पोल भी 19 मई को ही जारी किया गया था जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस बीच में 17 मई को शुक्रवार था। उसके बाद बाजार दो दिनों के लिए बंद हो गया। 19 मई के बाद 20 मई सोमवार को जब मार्केट खुला तो शेयर बाजार में तेजी आई। इन तीन दिनों के भीतर ही शेयर बाजार के इंडेक्स में 2 से 10 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई थी। जबकि 23 मई को नतीजों के दिन बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हुई।

                                                                JUNE 01, 2024 / 4:19 PM IST

                                                                Exit polls 2024 live: एग्जिट पोल से चुनाव के नतीजों तक कैसा रहा बाजार का हाल?

                                                                2019 के लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ था। एग्जिट पोल भी 19 मई को ही जारी किया गया था जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे। इस बीच में 17 मई को शुक्रवार था। उसके बाद बाजार दो दिनों के लिए बंद हो गया। 19 मई के बाद 20 मई सोमवार को जब मार्केट खुला तो शेयर बाजार में तेजी आई। इन तीन दिनों के भीतर ही शेयर बाजार के इंडेक्स में 2 से 10 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई थी। जबकि 23 मई को नतीजों के दिन बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हुई।

                                                                  JUNE 01, 2024 / 4:09 PM IST

                                                                  Exit Polls 2024 Live: BJP 140 से आगे नहीं जाएगी- अखिलेश यादव

                                                                  इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है... जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं, उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।" उन्होंने कहा, '400 पार' का क्या मतलब है? ये 140 से आगे नहीं जाएंगे

                                                                    JUNE 01, 2024 / 3:58 PM IST

                                                                    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: लोकसभा चुनाव के किस चरण में कितनी हुई वोटिंग

                                                                    लोकसभा चुनाव के छह चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था।

                                                                    दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर हुआ था। दूसरे फेज में 66.71 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

                                                                    तीसरे चरण के लिए 7 मई को 11 राज्यों के 94 संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ था। इस चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                                                    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। 13 मई को 10 राज्यों की 86 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराई गई थी। अब तक छह चरणों में चौथे चरण में ही सबसे ज्यादा वोटिंग हुई

                                                                      JUNE 01, 2024 / 3:49 PM IST

                                                                      Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: बढ़ती गर्मी का वोटिंग पर असर

                                                                      इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए। अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है। लेकिन, सामान्य से ज्यादा गर्मी की वजह से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। चुनाव ड्यूटी करने वाले सरकारी एंप्लॉयीज की तबियत बिगड़ने की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे में लोगों की नजरें आज की वोटिंग पर लगी हैं। आशंका है कि आज मतदान का फीसदी कम रह सकता है। वोटिंग पर सामान्य से ज्यादा गर्मी का असर दिख सकता है।

                                                                        JUNE 01, 2024 / 3:47 PM IST

                                                                        Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: एग्जिट पोल के बाद क्या करेंगे I.N.I.D.A. गठबंधन वाले

                                                                        बीजेपी के कई बड़े नेता कह रहे हैं कि चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी छुट्टी पर निकल जाएंगे। अब चुनाव के नतीजों के बाद इस गठबंधन के नेता क्या करेंगे, ये तो आने वाला मंगलवार यानि 4 जून तय करेगा, लेकिन उससे पहले खबर ये है कि शनिवार 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजों से पहले इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक हो रही है और इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ से रवाना हो गए हैं।

                                                                          JUNE 01, 2024 / 3:44 PM IST

                                                                          Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: कब और कहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे?

                                                                          लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान आज 1 जून को शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा। इसके आधे घंटे बाद यानि 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल 2024 के सबसे सटीक नतीजे आपको Moneycontrol Hindi पर मिलेंगे। Network 18 का Mega Exit Poll आपको बताएगया कि क्या NDA इस बार '400 पार' करेगा या कांग्रेस का सत्ता से वनवास खत्म होगा।

                                                                            JUNE 01, 2024 / 3:37 PM IST

                                                                            Exit polls 2024 live: राघव चड्ढा की हुई देश वापसी

                                                                            आम आदमी पार्टी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पूरे चुनाव में कहीं नजर नहीं आए, क्योंकि वो भारत में नहीं थे। वो लंदन में अपनी आंख का इलाज करा रहे थे, लेकिन सातवें चरण के मतदान के लिए वो एक अच्छे नागरिक की तरह देश लौटे और अपना वोट डाल दिया है। आज एग्जिट पोल शाम 6.30 बजे से आने लगेंगे। एग्जिट पोल के डेटा जारी होने से पहले राघव चड्ढा I.N.D.I.A. अलायंस की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ गए हैं।

                                                                              JUNE 01, 2024 / 3:25 PM IST

                                                                              Exit polls 2024 live: गोरखपुर में पर कैसे रहेंगे नतीजे?

                                                                              आज के मतदान को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबक जिन कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वे मैदानी इलाकों में आती हैं। इसलिए वोटिंग पर गर्मी का असर दिख रहा है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि सातवें चरण में मतदान का प्रतिशत कम रह सकता है। गोरखपुर में दिन में 1 बजे तक करीब 37 फीसदी मतदान की खबर है। यहां लोकसभा की कुल दो सीटें हैं। गोरखपुर सदर से फिल्म स्टार रवि किशन बीजेपी के उम्मीदवार हैं। एग्जिट पोल में लोगों की निगाहें इस सीट पर रहेंगी। गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि रही है। रवि किशन ने लोकसभा के पिछले चुनावों में दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी।

                                                                                JUNE 01, 2024 / 2:57 PM IST

                                                                                Exit polls 2024 live: महाराष्ट्र में बदले रानजीतिक समीकरण

                                                                                एग्जिट पोल में लोगों की खास निगाहें महाराष्ट्र पर होंगी। 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक तस्वीर बहुत बदल चुकी है। शिवसेना दो गुट में बंट गई है। NCP का भी बंटवारा हो चुका है। शिवसेना के एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं, तो दूसरे का नेतृत्व एकनाथ शिंदे के हाथ में है और वो राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उधर, NCP के एक गुट का नेतृत्व अजीत पवार कर रहे हैं, तो दूसरे का नेतृत्व शरद पवार के पास है। राज्य में मुख्य मुकाबला महाविकास अगाड़ी और NDA के बीच है। NDA में BJP के अलावा शिवसेन का शिंदे गुट शामिल है। उधर महाविकास अगाड़ी में शिवसेना-उद्धव के अलावा कांग्रेस और एनसीपी का पवार गुट शामिल है।

                                                                                  JUNE 01, 2024 / 2:51 PM IST

                                                                                  Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी क्या इस बार सच होगी?

                                                                                  जाने माने राजनीतिक एक्सपर्ट प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल के नतीजों से पहले ये बताया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह 2019 में BJP को अकेले अपने दम पर 303 सीटें मिली थीं, उसी तरह 2024 के चुनाव नतीजों में 303 या इससे कुछ ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में BJP का वोट प्रतिशत बढ़ सकता है।

                                                                                    JUNE 01, 2024 / 2:42 PM IST

                                                                                    Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: RJD नेता ने एग्जिट पोल को बताया स्पॉन्सर

                                                                                    RJD के मनोज झा ने एग्जिट पोल को स्पॉन्सर करार दिया। उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल जो भी भविष्यवाणी करें, केंद्र में अगली सरकार I.N.D.I.A. ब्लॉक ही बनाएगा।" राज्यसभा सांसद ने शनिवार को कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि "प्रायोजित" एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी की जाएगी, इंडिया गठबंधन केंद्र में अगली सरकार बनाने के लिए मजबूत स्थिति में होगा।

                                                                                      JUNE 01, 2024 / 2:37 PM IST

                                                                                      Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: एग्जिट पोल से पहले आंध्र प्रदेश में अलर्ट

                                                                                      आंध्र प्रदेश पुलिस ने 1 जून को राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि सातवें चरण के मतदान के पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने वाले हैं। The Hindu ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “एग्जिट पोल की घोषणा होने के बाद हिंसा की संभावना हो सकती है। पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है और दृश्य पुलिस व्यवस्था बनाए रखने और गश्त तेज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।”

                                                                                        JUNE 01, 2024 / 2:31 PM IST

                                                                                        Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: भारत में कब हुआ था पहला एग्जिट पोल

                                                                                        भारत में पहला एग्जिट पोल साल 1957 में किया गया था, जब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन ने देश में दूसरे लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्ट-पोल सर्वे किया था। 1996 में, सरकारी ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने देश भर में एग्जिट पोल आयोजित करने के लिए सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) को लेकर आया। तब से एग्जिट पोल सर्वे करने की प्रथा शुरू हो गई और आज ज्यादातर प्रमुख मीडिया घराने जनता की राय सामने लाने के लिए राजनीतिक अनुसंधान एजेंसियों के साथ गठजोड़ करते हैं।

                                                                                          JUNE 01, 2024 / 2:26 PM IST

                                                                                          Lok Sabha Chunav Exit Polls Live: एग्जिट पोल में इन चार राज्यों पर रहेंगी सभी निगाहें

                                                                                          इस बार एग्जिट पोल में लोगों की निगाहें उन चार राज्यों पर भी होंगी, जिनमें लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। इनके अलावा इस बार लोकसभा चुनावों के साथ 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुए हैं। ओडिशा में BJD की सरकार है। नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं। राज्य में BJD का सीधा मुकाबला BJP से है। उधर, आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी की सरकार है। वायएस जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वहां मुकाबला बीजेपी और रेड्डी की YSR कांग्रेस से है। इस बार BJP तेलगु देशम पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। TDP आंध्र प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टी है।

                                                                                            JUNE 01, 2024 / 2:16 PM IST

                                                                                            Exit Poll 2024 Live: UP, बिहार, महाराष्ट्र में कैसे बनेंगे समीकरण?

                                                                                            2019 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में NDA ने 48 में से 41 सीटें हासिल की थी। यूपी में उसने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। बिहार में 39 सीटें एनडीए के खाते में गई थी। तब यूपी में सपा और BSP ने मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा के खाते में 5 और बीएसपी के खाते में 10 सीटें गईं थीं। इस बार सपा के अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। BSP ने किसी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है। वह इंडिया अलायंस का भी हिस्सा नहीं है। ऐसे एग्जिट पोल के नतीजों से यह पता चलेगा कि यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में इस बार एनडीए को 2019 जितनी सीटें मिलेंगी या नहीं।

                                                                                              JUNE 01, 2024 / 2:10 PM IST

                                                                                              Lok Sabha Chunav Exit Poll: NDA को I.N.D.I.A. ने कैसी दी टक्कर?

                                                                                              I.N.D.I.A. अलायंस ने इस बार कुछ बड़े राज्यों में मजबूती के साथ BJP का सामना किया है। खासकर लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में इंडिया गठबंधन ने NDA के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। इन तीनों ही राज्यों में 2019 के लोकसभा चुनावों में NDA का प्रदर्शन अच्छा था।

                                                                                                JUNE 01, 2024 / 2:01 PM IST

                                                                                                Exit Polls Live: एग्जिट पोल के साथ ही पीएम बना सकते हैं रिकॉर्ड

                                                                                                1 जून को आखिरी चरण का चुनाव है और आज ही शाम एग्जिट पोल लॉन्च होने वाला है। अगर आपकी भी राजनीति में दिलचस्पी है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आज शाम 6.30 बजे से आप टीवी के साथ-साथ मनीकंट्रोल हिंदी की वेबसाइट पर भी एग्जिट पोल को देख सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि क्या भारत की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले है या नहीं। अगर पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनते हैं, तो वो भारत में ऐसा करने वाले पहले नेता होंगे। इससे पहले किसी भी नेता को लगातार तीन बार पीएम बनने का मौका नहीं मिला है।

                                                                                                  JUNE 01, 2024 / 1:51 PM IST

                                                                                                  Exit Poll 2024 Live: कितने सटीक होते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?

                                                                                                  जब भी एग्जिट पोल आते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि क्या एग्जिट पोल के जो आकड़े हैं वो रिजल्ट के रुझान से मिलेंगे। अगर आपको भी लगता है कि ऐसा होता है तो ये नहीं है। एग्जिट पोल कुछ लोगों के साथ किए गए सर्वे पर आधारित होता है इसलिए इससे आपको कुछ हद तक अंदाजा मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं है कि एग्जिट पोल ही नतीजों का दूसरा रूप है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में भी Exit Poll में सही साबित हुए थे।

                                                                                                    JUNE 01, 2024 / 1:33 PM IST

                                                                                                    Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024: BJP के 'झूठ' और 'एग्जिट पोल' से सतर्क रहें- अखिलेश यादव

                                                                                                    31 मई को, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और उम्मीदवारों से बीजेपी के "झूठ" और "उसके एग्जिट पोल" के खिलाफ "पूरी तरह से सतर्क" रहने के लिए कहा।

                                                                                                    अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर लिखा "आज, मैं आपसे एक अत्यंत महत्वपूर्ण अपील कर रहा हूं। आप सभी को कल मतदान के दौरान और मतदान के बाद के दिनों में, जब तक कि मतगणना खत्म न हो जाए और जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए, पूरी तरह सतर्क और सावधान रहना चाहिए। भाजपा से गुमराह मत होइए।''

                                                                                                    उन्होंने आगे लिखा, दरअसल हम ये अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी वालों ने प्लान बनाया है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही वो अपने 'मीडिया ग्रुप' से अलग-अलग चैनलों पर ये कहलवाना शुरू कर देंगे कि बीजेपी को 300 सीटों के आसपास बढ़त मिल गई है , जो पूरी तरह से झूठ है।"

                                                                                                      JUNE 01, 2024 / 1:21 PM IST

                                                                                                      Lok Sabha Chunav Exit Poll: राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद से ‘नकारने के मोड’ में है कांग्रेस

                                                                                                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दावा किया कि टेलीविजन चैनलों पर एक्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेने का कांग्रेस का फैसला इस बात की 'पुष्टि' है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार मान ली है।

                                                                                                      कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने एक बयान में कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस के मामलों में अहम भूमिका निभानी शुरू की है, तब से कांग्रेस ‘नकारने के मोड’ में है।

                                                                                                      शाह ने कहा, "कांग्रेस ने यह सोच कर चुनाव प्रचार किया कि उसे बहुमत मिलने वाला है, लेकिन अब उसे वास्तविकता का एहसास हो गया है और वो जानती है कि कल चुनाव के बाद प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।"

                                                                                                      उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मीडिया के सवालों का जवाब देने का साहस नहीं है, इसलिए वो एग्जिट पोल की पूरी प्रक्रिया को खारिज कर रही है और दावा कर रही है कि इसका कोई मतलब नहीं है।

                                                                                                      शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को नकारना नहीं चाहिए और इसके बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब न्यायिक निर्णय और चुनाव परिणाम उसके पक्ष में नहीं आते हैं तो वह उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग पर आक्षेप लगाती है।

                                                                                                        JUNE 01, 2024 / 1:17 PM IST

                                                                                                        Exit Polls Live: ओपिनियन और एग्जिट पोल में क्या है अंतर?

                                                                                                        ओपिनिय पोल चुनाव से पहले के दिनों, हफ्तों या महीनों में किए जाते हैं। इन सर्वे का मकसद जनता से राजनीतिक विकल्पों पर प्रतिक्रिया लेना है। एग्जिट पोल रिसर्च करने वाले करते हैं, जो मतदान के दिन मतदान केंद्र से बाहर निकलने के तुरंत बाद मतदाताओं से पूछते हैं कि उन्होंने कैसे मतदान किया है।

                                                                                                        मतदाताओं की प्राथमिकताओं का आकलन करने के लिए ओपिनियन पोल में रजिस्टर्ड वोटर्स का एक रेंडम सैंपल अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। इस बीच, एग्जिट पोल मतदाताओं की तरफ से वोट डालने के तुरंत बाद उनका डेटा इकट्ठा करते हैं।

                                                                                                          JUNE 01, 2024 / 1:16 PM IST

                                                                                                          Exit Poll 2024 Live: कब और कहां देखें Exit Poll के नतीजे?

                                                                                                          चुनाव आयोग की तरफ से तय नियमों के मुताबिक, एग्जिट पोल आखिरी वोट पड़ने के 30 मिनट बाद ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में ये 1 जून को शाम 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

                                                                                                          आप सबसे सटीक लोकसभा चुनाव कवरेज के साथ-साथ लेटेस्ट Exit Poll के नतीजे और विश्लेषण यहां hindi.moneycontrol.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा, एग्जिट पोल का News18 पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

                                                                                                            JUNE 01, 2024 / 1:15 PM IST

                                                                                                            Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024: TV पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

                                                                                                            एग्जिट पोल आने से एक दिन पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वो सभी एग्जिट पोल की चर्चाओं और डिबेट से दूर रहेगी। सोशल नेटवर्किंग साइट X पर वरिष्ठ कांग्रेसी पवन खेड़ा ने घोषणा की कि पार्टी "एग्जिट पोल पर होने वाली बहस में हिस्सा नहीं लेगी।"

                                                                                                            उन्होंने आगे कहा, "मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित हो गया है।" 4 जून को नतीजे जारी होंगे। हमें तब तक TRP के लिए अनुमान लगाने और बहस में उलझने की कोई जरूरत नहीं दिखती।

                                                                                                              JUNE 01, 2024 / 1:15 PM IST

                                                                                                              Lok Sabha Chunav Exit Poll: क्या होता है एग्जिट पोल?

                                                                                                              एग्जिट पोल चुनाव के बाद किया जाने वाला एक सर्वे है, जिसमें ये अनुमान लगाया जाता है कि कौन कितने अंतर से जीते सकता है। सर्वे कंपनियों की ओर से मतदान के बाद इकट्ठा किए गए वोटर इनपुट के आधार पर पूर्वानुमान लगाए जाते हैं। हालांकि एग्जिट पोल का मकसद आधिकारिक नतीजे घोषित होने से बहुत पहले जनता की राय जानना है, लेकिन उनकी सटीकता को लेकर पहले भी सवाल खड़े होते आए हैं।