Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए News18 मेगा एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में सत्ता पर काबिज होने की ओर बड़े जबरदस्त आंकड़ों से साथ बीजेपी आगे बढ़ रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटें में से NDA को 355 से 370  सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस वाला विपक्ष का I.N.D.I.A. गुट को 125 से 140 सीट मिल सकती हैं। UP,