Lok Sabha Chunav: 4 जून को मार्केट की चाल कैसे रहेगी? जानिए मार्केट के दिग्गजों ने क्या बताया

आज लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। 4 जून को चुनावों के नतीजे आएंगे। अब सबकी निगाहे चुनावों के नतीजों पर हैं। स्टॉक मार्केट इनवेस्टर्स ने नतीजों का मार्केट पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया है

अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
मई में मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अब मार्केट इनवेस्टर्स और एक्सपर्ट्स की नजरें चुनावों के नतीजों पर है।

लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी 1 जून को हो रही है। पूरे चुनाव के दौरान मार्केट में उतारचढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, मई में मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अब मार्केट इनवेस्टर्स और एक्सपर्ट्स की नजरें चुनावों के नतीजों पर है। इस बीच, स्टॉक मार्केट के दिग्गज इनवेस्टर्स ने मार्केट पर इलेक्शंस के नतीजों के असर के बारे में अपनी राय बताई है।

Ian Bremmer: इंडिया की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा

अमेरिकी पॉलिटिकल साइंटिस्ट और लेखक इयान ब्रेमर ने कहा है कि इंडिया की ग्रोथ ग्लोबल इकोनॉमी के लिए उम्मीद की किरण जैसी है। उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीतते हैं और तीसरी बार सरकार नहीं बनाते है तो इससे हैरानी होगी। Ian Bremmer के यूरेशिया ग्रुप ने BJP को 305 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। उसका मानना है कि मोदी के नेतृत्व में इंडिया में राजनीतिक स्थिरिता बनी रहेगी और इकोनॉमी मजबूत बनेगी।

Mark Mobius: इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े स्टॉक्स की चमक बढ़ेगी


मशूहर इनवेस्टर मार्क मोबियस के तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की उम्मीद है। उनका मानना है कि मोदी की पॉलिसी जारी रहने से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों को फायदा होगा। उनकी चमक बढ़ेगी। उन्होंने सीएनबीसी इंटरनेशनल से बातचीत में कहा कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर मोदी संविधान बदलने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल करते हैं तो इसका बड़ा असर पड़ेगा।

Christopher Wood: मार्केट में स्थिरता चुनावी नतीजों पर निर्भर करेगी

जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि अगर BJP की हार होती है तो इससे मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है। उन्होंने 2004 के चुनावों के नतीजों का जिक्र किया, जब सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई थी। उन्होंने एक दशक तक इंडिया के आम लोगों की जिंदगी में बेहतरी के लिए मोदी के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर BJP 2019 जितनी सीटें भी जीत जाती है तो सरकार की पॉलिसी में निरंतरता बनी रहेगी।

Raamdeo Agrawal: मौजूदा पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद

मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रामदेव अग्रवाल को केंद्र की मौजूदा सरकार के फिर से सत्ता में आने की 99 फीसदी उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहते हैं तो इससे मार्केट में बड़ी गिरावट दिख सकती है। इसकी वजह यह है कि मार्केट को मौजूदा पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: काशी में एक ही सवाल-इस बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत कितने वोटों से होगी? जानिए वोट यात्रा में कैसा दिखा माहौल

Ramesh Damani: ग्रोथ को मिलेगा बढ़ावा

दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी ने कहा कि मौजूदा सरकार के फिर से सत्ता में आने पर इकोनॉमिक पॉलिसी जारी रहेगी। इससे मार्केट में भी ग्रोथ दिखेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सरकारी कंपनियों के शेयरों की चमक बढ़ी है। उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री की सरकार बनने पर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की चमक बढ़ने की उम्मीद जताई।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।