Lok Sabha Elections 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जबकि शिया मुस्लिम नेता आगा सैयद रुहुल्लाह सेंट्रल कश्मीर यानी श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।
इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। मरकज और भारतीय जनता पार्टी का सबसे ज्यादा जोर उत्तरी कश्मीर में है। मैं चाहता हूं कि उत्तरी कश्मीर में ही इन ताकतों को शिकस्त दी जाए।
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यदि माननीय प्रधानमंत्री का कहना सही है तो उनके उम्मीदवार मैदान में क्यों नहीं हैं? बीजेपी दक्षिण कश्मीर, मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है? एक पल के लिए मान लीजिए कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो सही है।
उन्होंने कहा कि फिर बीजेपी उत्तर कश्मीर, मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा कर रही है। बता दें कि इन रणनीतिक उम्मीदवारों के चयन के साथ, एनसी का लक्ष्य आगामी चुनावों से पहले जम्मू और कश्मीर के प्रमुख क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करना है।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ऐलान किया है कि वे इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की कुल छह सीटों में से तीन-तीन पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी।
दोनों दलों ने सीट बंटवारे की घोषणा उस वक्त की है जब एक दिन पहले रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिकट पार्टी (PDP) जम्मू-कश्मीर के तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दल हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीडीपी के साथ सीट बंटवारे का प्रयास सफल नहीं हो सका लेकिन वह I.N.DI.A. गठबंधन का हिस्सा है।