Credit Cards

Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कैसा होगा 'जश्न', 4 जून के लिए BJP की बड़ी तैयारी

Lok Sabha Election Result 2024: रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों के बाद बीजेपी इस वीकेंड बड़े लेवल पर जश्न मनाने की तैयारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को कोई बड़ा कार्यक्रम न होकर इस वीकेंड कई राजनीतिक कार्यक्रम करने की योजना बना रही है। लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल से शुरू हुए थे और 1 जून को समाप्त हुए

अपडेटेड Jun 03, 2024 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election Result 2024: चार जून को सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी (REUTERS/File Photo)

Lok Sabha Election Result 2024: केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है। सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीयजनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आम चुनावों में स्पष्ट बहुमत और 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगा। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों के बाद बीजेपी इस वीकेंड बड़े लेवल पर जश्न मनाने की तैयारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को कोई बड़ा कार्यक्रम न होकर इस वीकेंड कई राजनीतिक कार्यक्रम करने की योजना बना रही है। लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल से शुरू हुए थे और 1 जून को समाप्त हुए।

क्या है बीजेपी का प्लान?

- रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी का "राजनीतिक कार्यक्रम" आधिकारिक शपथ ग्रहण के दिन ही 'भारत मंडपम' या 'कर्तव्य पथ' पर होने की संभावना है।


- भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले इस कार्यक्रम में साउंड और लाइट शो हो सकता है। इस शो में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधियों सहित 8,000-10,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

- एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया कि यह कार्यक्रम 9 जून को हो सकता है। हालांकि, कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

- राष्ट्रपति सचिवालय ने 28 मई को "राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सजावटी इनडोर और सजावटी पौधों की आपूर्ति" के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट जारी की।

- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ₹21.97 लाख की अनुमानित लागत वाली यह कॉन्ट्रेक्ट 3 जून को खोली जाएगी, जिससे ठेकेदार को ऑर्डर पूरा करने के लिए 5 दिन का समय मिलेगा। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पिछले सप्ताह शुरू हो गई थीं।

एग्जिट पोल की भविष्यवाणी

अधिकांश एग्जिट पोल नतीजों ने लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत की भविष्यवाणी की है, जो 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर है, जब भगवा पार्टी ने 352 सीटें जीती थीं। दो पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती गई 303 सीटों से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी, जबकि कुछ पोलस्टर्स ने दावा किया है कि NDA लोकसभा में 400 सीटों को पार कर जाएगी।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने 543 सदस्यीय लोकसभा में BJP-NDA के लिए 361-401 सीटें और विपक्षी I.N.D.I.A. ब्लॉक के लिए 131-166 सीटें भविष्यवाणी की है। वहीं, एबीपी-सी वोटर ने सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 353-383 सीटें और I.N.D.I.A. ब्लॉक के लिए 152-182 सीटें भविष्यवाणी की है।

टुडेज चाणक्य ने 2019 के चुनावों की तुलना में BJP और उसके गठबंधन के लिए बहुत अधिक संख्या बताई। इसने भविष्यवाणी की है BJP को 335 सीटें और एनडीए को 400 सीटें मिल सकती हैं। इसने विपक्षी गठबंधन को 107 सीटें दीं, जबकि इसकी संख्या 11 सीटों से ऊपर या नीचे जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result: चुनाव आयोग ने वोटिंग में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं को किया सलाम, CEC बोले- '64.2 करोड़ वोटर्स ने मतदान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड'

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन के लिए '400 पार' का नारा दिया था। अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार चुनावों में जीत दिलाई थी। टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल ने एनडीए और I.N.D.I.A. ब्लॉक को क्रमशः 358 और 152 सीटें दी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।