Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने आप उम्मीदवार के पक्ष में किया रोड शो

सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के पक्ष में रोडशो करते हुए अपने पति और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ऐसा 'शेर' बताया, जिसे हराया नहीं जा सकता। गाड़ी की छत पर खड़े होकर रोडशो करते हुए सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में वोटरों का स्वागत किया

अपडेटेड Apr 27, 2024 पर 9:38 PM
Story continues below Advertisement
पार्टी नेताओं का कहना है कि सुनीता केजरीवाल साउथ दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट के अलावा गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी चुनाव प्रचार करेंगी

सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करते हुए अपने पति और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ऐसा 'शेर' बताया, जिसे हराया नहीं जा सकता। गाड़ी की छत पर खड़े होकर रोड शो करते हुए सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में वोटरों का स्वागत किया। उनका कहना था कि दिल्ली के सीएम को इसलिए जेल जाना पड़ा है, क्योंकि उन्होंने स्थापित करने, मुफ्त बिजली मुहैया कराने और मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई।

सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'हम तानाशाही को हटाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करेंगे।' चूंकि अरविंद केजरीवाल फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं, इसलिए उनकी पत्नी आप के चुनावी कैंपेन और रोडशो का नेतृत्व करेंगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि सुनीता केजरीवाल साउथ दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट के अलावा गुजरात, हरियाणा और पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगी।

पूरे रोड शो के दौरान, समर्थकों के हाथ में 'जेल का जवाब वोट से'...'वी मिस यू केजरीवाल'' 'आई लव केजरीवाल'' के पोस्टर दिखे। रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी 'आई लव केजरीवाल' के पोस्टर दिखे। रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी ने जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि, 'सभी को मेरा नमस्कार-प्रणाम, आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है।


सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे। ये नया सिस्टम निकाला है कि जांच तक जेल में रखेंगे। अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं। इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा। क्या वे लोग अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।