News18 Opinion Poll Results Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले न्यूज 18 ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में देश के 21 राज्यों के कुल 518 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करती दिख रही है
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: चुनाव आयोग कभी भी आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है। इसमें करीब 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कि
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: चुनाव आयोग कभी भी आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है। इसमें करीब 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।
वहीं कांग्रेस ने पहली 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसतरह से कांग्रेस 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। इसमें 76.7 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान में 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन पर पिछले चुनाव के किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है। एक दिन पहले कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया गया है। भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से उम्मीदवार बनाया गया है। पिछली बार वैभव ने जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर ही कैंडिडेट रिपीट किए गए हैं। कांग्रेस की मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है।
हरियाणा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास
हरियाणा विधानसभा में बुधवार (13 मार्च) को हुए फ्लोर टेस्ट में नायब सिंह सैनी सरकार पास हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने के एक दिन बाद विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा स्पीकर ने प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए दो घंटे का समय तय किया था। हरियाणा में 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
नायब सिंह सैनी के अलावा बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल के अलावा बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली। ये पांचों मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे। शपथ ग्रहण के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है।