Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 13, 2024 / 9:53 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव में BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें? यहां देखें सभी राज्यों के नतीजे

News18 Opinion Poll Results Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले न्यूज 18 ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में देश के 21 राज्यों के कुल 518 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करती दिख रही है

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: चुनाव आयोग कभी भी आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है। इसमें करीब 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कि

Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दल जोर आजमाने के लिए तैयार हैं
Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दल जोर आजमाने के लिए तैयार हैं
MARCH 13, 2024 / 9:53 PM IST

News18 Opinion Poll Results Live: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है BJP

बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगा। News18 के मेगा ओपिनियन पोल में यह अनुमान पेश किया गया है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

    MARCH 13, 2024 / 9:53 PM IST

    News18 Opinion Poll Results Live: हरियाणा में विपक्ष के लिए लोकसभा सीट कोनी!

    News18 के मेगा ओपिनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में हरियाणा राज्य में जबरदस्त जीत हासिल करने का अनुमान है। पढ़ें किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान

      MARCH 13, 2024 / 9:51 PM IST

      News18 Opinion Poll Results Live: मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही BJP

      ओपीनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में 55% वोट जाते दिख रहे हैं, तो कांग्रेस का वोट शेयर 38% फीसदी रह सकता है। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट..

        MARCH 13, 2024 / 9:50 PM IST

        News18 Opinion Poll Results Live: हिमाचल प्रदेश में फिर दिख सकता है BJP का दबदबा

        न्यूज 18 ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर क्लीन स्विप करती नजर आ रही है। पढ़ें, पूरी रिपर्ट..

          MARCH 13, 2024 / 8:02 PM IST

          News18 Opinion Poll Results Live: तमिलनाडु में DMK का लहर

          लोकसभा चुनाव 2024 के लिए न्यूज 18 के ओपिनियन पोल डेटा के अनुसार, राज्य में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और उसके गठबंधन सहयोगियों को तमिलनाडु में 39 में से 30 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने की उम्मीद है। बता दें कि I.N.D.I.A ब्लॉक DMK, कांग्रेस, CPI, CPI(M), VCK, MDMK, मक्कल निधि मय्यम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कोंगु देसा मक्कल काची शामिल है। सर्वे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

          इसके अलावा अन्य के खाते में 4 सीटें जाने की उम्मीद है। अन्य में पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता की पार्टी AIDMK को भी शामिल किया गया है। वोट शेयर की बात करें तो NDA को 13 प्रतिशत, I.N.D.I.A ब्लॉक को 51 फीसदी और अन्य को 36 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।

            MARCH 13, 2024 / 6:45 PM IST

            News18 Opinion Poll Results Live: बिहार में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप

            न्यूज 18 ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA 38 सीटों पर, जबकि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल यानी I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ 2 सीटों पर सिमट सकती है। सर्वे में दावा किया गया है कि बिहार में NDA को कुछ 58 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा अन्य को 14 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

              MARCH 13, 2024 / 6:16 PM IST

              News18 Opinion Poll Results Live: लोकसभा चुनाव में BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें?

              लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले न्यूज 18 ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में देश के 21 राज्यों के कुल 518 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया गया है। इस ओपिनियन पोल में कुल 1,18,616 से अधिक उत्तरदाताओं ने अपनी राय रखी। ये मतदाता करीब 95% लोकसभा सीटों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इसे देश के सबसे बड़े चुनावी सर्वे में से एक बनाते हैं।

                MARCH 13, 2024 / 5:57 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: गरीब महिलाओं को सालना ₹1 लाख, आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी दोगुना..लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की 'नारी न्याय' गारंटी

                कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (13 मार्च) को कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 5 'नारी न्याय गारंटी' दी जाएगी। इनमें गरीब महिलाओं के बैंक खातों में 1 लाख रुपये वार्षिक जमा किए जाने के साथ ही सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। गांधी ने आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के मासिक सैलरी दोगुना करने का ऐलान किया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को हटाने के लिए संविधान में संशोधन करेगी।

                'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत महाराष्ट्र के धुले जिले में एक महिला रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 'पांच नारी न्याय गारंटी' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं के बैंक खातों में वार्षिक एक लाख रुपये जमा किए जाएंगे और सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी वादा किया कि मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याह्न भोजन योजनाओं में कार्यरत महिलाओं के लिए बजट में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी दोगुनी हो जाएगी।

                  MARCH 13, 2024 / 5:04 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव!

                  भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया। इस बीच खबर आ रही है कि पवन आरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि पवन सिंह का टिकट उनके गानों की वजह से काटा गया है।

                    MARCH 13, 2024 / 4:43 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: ₹8400 करोड़ से दिल्ली में बनेंगे 2 नए मेट्रो कॉरिडोर

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को दो मेट्रो लाइनों की सौगात दी है। पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (13 मार्च) को दो नए दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी। पहली लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (Lajpat Nagar to G Block in Saket) तक, जबकि दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (Inderlok to Indraprastha) तक होगी।

                    सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण के तहत दो मेट्रो लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली लाइन इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगी और इसकी लंबाई 12. 377 किलोमीटर होगी। उन्होंने कहा कि यह ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। जबकि दूसरी लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगी जिसकी लंबाई 8. 385 किलोमीटर होगी।

                      MARCH 13, 2024 / 4:21 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: ठाकरे ने गडकरी से कहा- हमारे साथ आइए

                      शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा है कि अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गडकरी भाजपा छोड़ते हैं तो महाराष्ट्र में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। लेकिन गडकरी ने ठाकरे के न्यौते को 'अपरिपक्व एवं हास्यास्पद' बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी में चुनाव के वास्ते उम्मीदवारों के चयन की एक व्यवस्था है तथा शिवसेना (यूबीटी) नेता को भाजपा नेताओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

                        MARCH 13, 2024 / 3:35 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल-प्रियंका के करीबी और राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर BJP में शामिल

                        लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर (Ajay Kapoor joins BJP) ने बुधवार (13 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कानपुर के विधायक रहे अजय कपूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव थे। साथ ही वह बिहार के सह-प्रभारी भी थे। कपूर की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी नेताओं में होती थी।

                          MARCH 13, 2024 / 3:17 PM IST

                          Latest News Live: बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा

                          उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Ansari) को आज आर्म्स एक्ट (Arms Act) के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वाराणसी की MP/MLA कोर्ट ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी को 36 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया था। इसी मामले में आज कोर्ट मुख्तार अंसारी की सजा का ऐलान किया। बता दें कि मुख्तार अंसारी दर्जनों मामलों को लेकर जेल में बंद है। इससे पहले अंसारी को कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी।

                            MARCH 13, 2024 / 3:06 PM IST

                            Arunachal Pradesh Election 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी

                            भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम पेमा खांडू मुक्तो (एसटी) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

                              MARCH 13, 2024 / 3:01 PM IST

                              Lok Sabha Elections 2024 Live: मनोहर लाल खट्टर का विधानसभा से इस्तीफा

                              हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वह करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे। माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफा देने के बाद कुछ घंटे बाद बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए CM के रूप में शपथ ली। सैनी के साथ बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि पूर्व गृह मंत्री और अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिज विज को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली।

                                MARCH 13, 2024 / 2:54 PM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

                                महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी जी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। मनरेगा का एक साल का बजट 65 हजार करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब मोदी जी ने मनरेगा का 24 साल का पैसा अरबपतियों को दे दिया है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर उनका कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों का भी कर्ज माफ होना चाहिए।

                                  MARCH 13, 2024 / 2:43 PM IST

                                  Haryana Floor Test Live: नायब सिंह सैनी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास

                                  हरियाणा विधानसभा में बुधवार (13 मार्च) को हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरकार पास हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने के एक दिन बाद बुधवार (13 मार्च) को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा स्पीकर ने प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए दो घंटे का समय तय किया था। विश्वास प्रस्ताव रखे जाने और इस पर चर्चा शुरू होने पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली, राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह, राम निवास और जोगी राम सिहाग सदन से बाहर चले गए।

                                    MARCH 13, 2024 / 1:59 PM IST

                                    Lok Sabha Elections 2024 Live: भोजपुरी स्टार पवन सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, आसनसोल से कर दिया था इनकार

                                    भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सिंह ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।" बता दें कि भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. माना जा रहा है कि पवन सिंह का टिकट उनके गानों की वजह से काटा गया है.

                                      MARCH 13, 2024 / 1:25 PM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 Live: AIMIM बिहार की 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

                                      AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने बुधवार को कहा कि हम बिहार की 40 में से 11 सीटों अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर पर चुनाव लड़ेंगे।

                                        MARCH 13, 2024 / 12:57 PM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 Live: 'अमेरिका को प्रवासी भारतीयों की जरूरत है'

                                        अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि उनके देश को भारत से अधिक योग्य पेशेवरों की जरूरत है। सांसद मैट कार्टराइट ने ग्रीन कार्ड जारी करने के वास्ते देश के लिए सात प्रतिशत कोटा खत्म करने की भी वकालत की। इसकी वजह से भारत से यहां आने वाले पेशेवरों को ग्रीन कार्ड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका की भारत के साथ करीबी और स्थायी दोस्ती हो।

                                          MARCH 13, 2024 / 12:19 PM IST

                                          Haryana Floor Test Live: JJP ने व्हिप किया जारी, विश्वासमत के दौरान सदन से अनुपस्थित रहें विधायक

                                          जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बुधवार को व्हिप जारी कर अपने 10 विधायकों को हरियाणा विधानसभा में नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा लाए जाने वाले विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने को कहा। मनोहर लाल खट्टर के अचानक से अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की।

                                          मंगलवार शाम को शपथ लेने के बाद सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का एक पत्र सौंपा है और उनसे भाजपा सरकार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा है। राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के संकेतों केबीच यह विश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। हालांकि गठबंधन टूटने को लेकर अबतक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

                                            MARCH 13, 2024 / 12:00 PM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: हम चार गारंटी देंगे – मल्लिकार्जुन खड़गे

                                            कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने चार गारंटी दी है। पहली लोगों के लिए न्या सुनिश्चित करना है। दूसरी किसानों के लिए हम MSP गारंटी कानून बनाएंगे। तीसरी युवा न्याय गारंटी है। जिसमें हमारी सरकार बनने के बाद सभी खाली पद भरे जाएंगे। आखिरी में चौथी गारंटी आदिवासी न्याय गारंटी है।

                                              MARCH 13, 2024 / 11:47 AM IST

                                              India's Techade LIVE: देश को बना रहे हैं आत्मनिर्भर – पीएम मोदी

                                              पीएमम मोदी ने कहा कि चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है। ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं। बल्कि तकनीकी उन्नतिके क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है। हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जा रहा है। देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं। सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है।

                                                MARCH 13, 2024 / 11:40 AM IST

                                                Haryana Floor Test: विश्वासमत प्रस्ताव पेश

                                                हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए प्रस्ताव पेश कर दिया है। अब इसपर चर्चा के बाद वोटिंग होगी। वहीं हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज विधानसभा पहुंच चुके हैं। विज मंगलवार को नाराजगी के बाद नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे।

                                                  MARCH 13, 2024 / 11:30 AM IST

                                                  India's Techade LIVE: युवा बदल सकते हैं देश की तकदीर

                                                  पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज के कार्यक्रम में ताइवान के हमारे साथी भी वर्चुअली हमसे जुड़े हुए हैं। मैं भारत की ओर से किए गए प्रयासों से बहुत उत्साहित हूं। 60,000 से अधिक कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज के कार्यक्रम से जुड़े हैं।

                                                    MARCH 13, 2024 / 11:27 AM IST

                                                    India's Techade LIVE: भारत सेमीकंडक्टर के उत्पादन में ग्लोबल हब बनेगा- पीएम मोदी

                                                    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।

                                                      MARCH 13, 2024 / 11:23 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस सांसद परनीत कौर बीजेपी में हो सकती हैं शामिल

                                                      पंजाब के सीएम और भाजपा नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है। उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। परनीत चार बार सांसद रह चुकी हैं। वो अभी भी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं।

                                                        MARCH 13, 2024 / 10:59 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर बोले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला

                                                        नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) की टीम के सामने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की मांग उठाएगी। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अगर विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिए गए तो यह लोगों के साथ अन्याय होगा।

                                                          MARCH 13, 2024 / 10:35 AM IST

                                                          CAA News LIVE Updates: BJP देश के बच्चों को नौकरी नहीं देन चाहती- अरविंद केजरीवाल, सीएम

                                                          दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों - बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी। उनके लिए घर बनाए जाएंगे। भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहती हैं। हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारे रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

                                                            MARCH 13, 2024 / 10:21 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मनोहर लाल खट्टर लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

                                                            हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर लोकसभा के चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। खट्टर ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में JJP ने अलग से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

                                                              MARCH 13, 2024 / 10:00 AM IST

                                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: TMC असम और मेघालय में जल्द करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

                                                              तृणमूल कांग्रेस एक या दो दिन में मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही पार्टी असम में भी दो से चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जल्द ही इनके नामों का ऐलान किया जा सकता है।

                                                                MARCH 13, 2024 / 9:42 AM IST

                                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मौजूदा विधायक और सासंद हमारे पास आ रहे हैं – सचिन पायलट

                                                                कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा में एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजस्थान में भी एक मौजूदा लोकसभा सांसद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। लिहाजा मौजूदा विधायक और सांसद हमारे पास आ रहे हैं। वहीं विधायक बीजेपी में जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को भरोसा जताना चाहिए कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार कर रहे हैं। हमारे नेतृत्व पर भरोसा जा रहे हैं। उनका पार्टी में स्वागत किया जा रहा है। मुझे खुशी है कि उनके प्रदर्शन के आधार पर पार्टी ने उन्हें मौका दिया है।

                                                                  MARCH 13, 2024 / 9:35 AM IST

                                                                  Haryana Floor Test Live: हरियाणा में नायब सिंह सैनी आज बहुमत साबित करेंगे

                                                                  हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी आज हरियाणा विधान सभा में बहुमत सिद्ध करेंगे। इसका समय सुबह 11 बजे तय किया गया है। चंडीगढ़ के राजभवन में आयोजित एक समारोह में सैनी को हरियाणा के राज्यपाल ने शपथ दिलाई थी। मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सैनी को शपथ दिलाई गई थी।

                                                                    MARCH 13, 2024 / 9:28 AM IST

                                                                    CAA News LIVE Updates: CAA पर दिल्ली के सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

                                                                    दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (13 मार्च) को सुबह 10 बजे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि CAA लागू करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर 'वोट बैंक की राजनीति' का आरोप लगाया था।

                                                                      MARCH 13, 2024 / 9:18 AM IST

                                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: AIMIM महाराष्ट्र की 6 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

                                                                      All India Majlis E Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि उन्होंने 6 लोकसभा सीटों के नाम नहीं बताए हैं। बता दें कि जलील छत्रपति संभाजीनगर (पुराना नाम औरंगाबाद) से सांसद हैं।

                                                                        MARCH 13, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

                                                                        देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को फिर से पार्टी ने मैदान में उतारा है। साल 2019 के चुनावों में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ही एकमात्र सीट थी, जहां से जीत मिली थी।

                                                                          MARCH 13, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: BJP की लोकसभा टिकटों की दूसरी लिस्ट आज हो सकती है जारी

                                                                          लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच (11 मार्च 2024) BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि आज बीजेपी की दूसरी लिस्ट आ सकती है। इसमें 90 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया जा सकता है। पार्टी ने इसके पहले 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।

                                                                            MARCH 13, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                            नमस्कार

                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।