Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस बीच, महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में अब फूट पड़ती नजर आ रही है। वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने महा विकास आघाडी (MVA) से गठबंधन तोड़ लिया है। कांग्रेस ने भिवंडी, मुंबई दक्षिण-मध्य और सांगली लोकसभा सीट के लिए शिवसेना द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि MVA के घटक दलों को 'गठबंधन धर्म' का पालन करना चाहिए
General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट कल जारी कर दी थी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट कल जारी कर दी थी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें से चार उम्मीदवार छत्तीसगढ़ की सीट के हैं। जबकि एक उम्मीदवार तमिलनाडु का है। छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव, कांकेर से ब्रजेश ठाकुर और तमिलनाडु की मायलाआदुथुरई सीट से एडवोकेट आर. सुधा को मैदान में उतारा गया है।
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी MVA के साथ गठजोड़ नहीं करेगी
वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए संकेत दिया कि उनकी पार्टी विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। आंबेडकर ने आरोप लगाया कि MVA के घटक दल-कांग्रेस, NCP (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) वंशवादी राजनीति के प्रचार के लिए उनकी पार्टी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
डॉ. बीआर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपनी पार्टी के आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जिनमें उन्होंने अकोला से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। वीबीए ने भंडारा गोंदिया से संजय केवट, गढ़चिरौली से हितेश मडावी, चंद्रपुर से राजेश बेले, बुलढाणा से वसंत मागर, वर्धा से राजेंद्र सालुंखे, अमरावती से प्राक्जक्ता पिल्लेवार और यवतमाल-वाशिम से खेमसिंह पवार को मैदान में उतारा है।
आंबेडकर ने आरोप लगाया कि एमवीए के घटक दल मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे से जुड़े पहलू पर विचार नहीं कर रहे। उन्होंने दावा किया कि जरांगे ने पहले चरण के चुनाव में वीबीए के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है। आंबेडकर ने कहा कि पार्टी की प्रदेश समिति ने इस बारे में भी चर्चा की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), मुस्लिम, जैन समुदायों से और समाज के गरीब तबकों से प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी
कांग्रेस ने इससे एक दिन पहले 25 मार्च, 2024 को पार्टी उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी। जिसमें राजस्थान और तमिलनाडु के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में चार कैंडिडेट्स राजस्थान से (अजमेर- रामचंद्र चौधरी, राजसमंद - सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा - डॉ.दामोदर गुर्जर और कोटा- प्रह्लाद गुंजल) थे। वहीं एक प्रत्याशी तमिलनाडु से (तिरुनेलवेल्ली - एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस) था।
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यूपीए-2 (2009-10 से 2013-14) के दौरान वास्तविक कृषि और गैर-कृषि ग्रामीण मजदूरी क्रमशः 8.6% और 6.9% प्रति वर्ष की दर से बढ़ी है। इसके उलट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वास्तविक ग्रामीण मजदूरी की वृद्धि दर कृषि में (-0.6%) और गैर-कृषि ग्रामीण मजदूरी (-1.4%) दोनों के लिए नकारात्मक हो गई है। मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014-15 और 2021-22 के बीच वास्तविक मजदूरी की वृद्धि दर हर साल एक फीसदी से भी कम थी।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ( Congress Central Election Committee -CEC) की आज (27 मार्च 2024) दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होने वाली है। इस बीच, पंजाब के लुधियाना से सबसे पुरानी पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी बुधवार को राज्य से अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
इधर बीजेपी की मंडी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर सियासी तूफान मचा हुआ है। इस बीच रनौत ने मंगलवार रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।