Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 02, 2024 / 7:03 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा', PM मोदी ने विपक्ष पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का लगाया आरोप

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं

General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनावों के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (2 अप्रैल 2024) उत्तराखंड के दौरे पर हैं। विपक्ष पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भी 'चुनावी हुंकार' भरेंगे
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भी 'चुनावी हुंकार' भरेंगे
APRIL 02, 2024 / 6:32 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में 8 जिलाधिकारियों और 12 SP के तबादले का दिया आदेश

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया। आयोग ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग द्वारा की गई नियमित समीक्षा के तहत यह फैसला किया गया।

ट्रांसफर किए गए सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है। आयोग ने साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, उन्हें लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं दी जाएगी।

संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजें और ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के स्थान पर शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

    APRIL 02, 2024 / 5:55 PM IST

    UP Lok Sabha Election 2024 Live: "यूपी में अब बमबाजी नहीं होगी, 'हर-हर, बम-बम' होगा"

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव को 'भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने' के बीच का मुकाबला करार देते हुए मंगलवार (2 अप्रैल) को दावा किया कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही भ्रष्टाचारियों और माफिया तत्वों को जेल में डाल सकती है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में बम विस्फोट होते थे लेकिन अब 'हर-हर, बम-बम' होगा।

    सीएम योगी ने कहा, "हमें देखना होगा...एक तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। सपा और कांग्रेस के लोग क्या नहीं करते थे..क्या नहीं बोलते थे प्रदेश के बारे में बाहर जाकर...बदमान करते थे राज्य को..अराजकता फैलाते थे ये लोग...कांवड़ यात्रा पर बैन लगाते थे। ये कर्फ्यू के समर्थक हैं। हमने कहा नए यूपी में कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा चलेगी। इनके समय में गुंडे जगह-जगह बमबाजी करते थे। हमने कहा- उत्तर प्रदेश में 'बमबाजी' नहीं होगी, 'हर-हर, बम-बम' होगा।"

      APRIL 02, 2024 / 5:30 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: '10 साल में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है'

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है, हमें राजस्थान को बहुत आगे लेकर जाना है। भाजपा का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है। पीएम ने कहा कि ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं।

        APRIL 02, 2024 / 5:13 PM IST

        Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 Live: 'BJP यानी विकास, जबकि कांग्रेस मतलब हर बीमारी की जड़'

        राजस्थान के कोटपूतली में बीजेपी की 'विजय शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kotputli) ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कोटपूतली में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मतलब है कि विकास और समाधान। जबकि कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़ है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक एवं निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है।

        पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है। यह चुनाव भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए है। उन्होंने कहा कि 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। आज एक तरफ राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली बीजेपी है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है।

          APRIL 02, 2024 / 4:47 PM IST

          Bihar Loksabha Chunav 2024 Live: राजीव प्रताप रूडी के गढ़ सारण में लालू की बेटी रोहिणी दे पाएंगी चुनौती?

          बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो रही है। सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य बिहार की सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। रोहिणी आचार्य ने सोमवार (1 अप्रैल) से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। पहले दिन वह सोनपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी समेत अन्य परिजनों के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। सारण लोकसभा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं। सारण को उनका गढ़ भी कहा जाता है। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

            APRIL 02, 2024 / 4:22 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बीजेपी देश में रूस और चीन जैसा शासन चाहती है: फारूक अब्दुल्ला

            नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में रूस और चीन जैसा शासन दोहराना चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) देश के संविधान की रक्षा के लिए आगे आया है भले ही यह हमारी जान की कीमत पर हो।

            उन्होंने 1970 के दशक में श्रीलंका को सौंपे गए कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर भी केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार लद्दाख में चीन की लगातार घुसपैठ और अरुणाचल प्रदेश में भूमि पर उसके दावों पर चुप क्यों है।

              APRIL 02, 2024 / 4:05 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की जारी की नई लिस्ट

              कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (2 अप्रैल) को 17 और उम्मीदवार घोषित किए। नई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर एवं एमएम पल्लम राजू तथा पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila Reddy) के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की 11वीं सूची में आंध्र प्रदेश से 5, बिहार से 3, ओडिशा से 8 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है।

              पार्टी ने बिहार के कटिहार से एक बार फिर अनवर को उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी ने पराजित किया था। एक बार फिर से उनका मुकाबला गोस्वामी से होगा। कांग्रेस ने बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

              कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में गठजोड़ के तहत कांग्रेस के हिस्से में 9 सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।

                APRIL 02, 2024 / 3:24 PM IST

                Delhi Latest News Live: संजय सिंह को जमानत मिलने पर आतिशी ने कहा- सत्यमेव जयते

                आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया। दिल्ली की मंत्री ने X पर सिंह की जमानत की खबर साझा की और लिखा, "सत्यमेव जयते।" प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह को दिल्ली सरकार की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

                जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पी बी वराले की पीठ ने छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को रिहा करने का आदेश दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अगर सिंह को मामले में जमानत दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।

                  APRIL 02, 2024 / 2:47 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कच्चाथीवू द्वीप को लेकर कांग्रेस पर हमला

                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु के पास एक कच्चाथीवू द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया। कांग्रेस, जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हों, जो कच्चाथीवू को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है?"

                    APRIL 02, 2024 / 2:21 PM IST

                    Delhi Latest News Live: AAP सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

                    आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बहुत ही बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किए गए सिंह ने हाई कोर्ट के समक्ष इस आधार पर जमानत का अनुरोध किया था कि वह तीन महीने से अधिक समय से हिरासत में हैं और इस अपराध में उनकी कोई भूमिका नहीं है। हाई कोर्ट ने 7 फरवरी को सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन निचली अदालत को सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद, सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

                      APRIL 02, 2024 / 2:03 PM IST

                      Loksabha Chunav 2024 Live: मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने दाखिल किया नामांकन

                      दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

                      मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, "अरुण गोविल जी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां आज कार्यकर्ताओं और जनता में जबर्दस्त विश्वास है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और पूरे देश में 400 सीट जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेगी।" इस सवाल पर कि वह भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से मानते हैं, मौर्य ने कहा, "हमारे हिसाब से कोई मुकाबले में नहीं है।"

                        APRIL 02, 2024 / 1:40 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: राहुल गांधी पर बोला हमला

                        पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं।

                          APRIL 02, 2024 / 1:21 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: 'कांग्रेस जनादेश के खिलाफ लोगों को भड़काने में जुट गई है'

                          उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है, अराजकता में झोंकना चाहती हैं।

                            APRIL 02, 2024 / 1:02 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: 'नीयत सही होती है, तो नीति भी सही होती है'

                            उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि जब नीयत सही होती है, तो नीति सही होती है। जब नीति सही होती है, तो निर्णय सही होते हैं।

                              APRIL 02, 2024 / 12:27 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मणिपुर में भाजपा नेता और पूर्व विधायक समेत चार नेता कांग्रेस में शामिल

                              लोकसभा चुनाव से पहले मणिपुर के भाजपा नेता और पूर्व विधायक समेत चार लोगों ने कांग्रेस की सदस्या ग्रहण कर ली है। कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में येसकुल सीट से पूर्व विधायक एलांगबम चांद सिंह, भाजपा नेता सागोलसेम अछोबा सिंह, वकील ओइनाम हेमंत सिंह और थाउडाम देबदत्ता सिंह शामिल हैं। इंफाल के कांग्रेस भवन में चारों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।

                                APRIL 02, 2024 / 12:12 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live Updates: चिराग पासवान ने दाखिल किया नामांकन

                                LJP प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा, "आज हम नामांकन के लिए भागलपुर जा रहे हैं। उसके बाद हम जमुई जाएंगे। 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत मेरी कर्मभूमि जमुई से कर रहे हैं, ये मेरे लिए और हमारी पार्टी के लिए गर्व की बात है। आज से हम वहीं रहकर कार्यक्रम की तैयारी करेंगे।"

                                  APRIL 02, 2024 / 12:00 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: नागपुर के लोग मेरा परिवार है – नितिन गडकरी

                                  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस समय गडकरी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां लोग उत्साहपूर्वक हमारा स्वागत कर रहे हैं। मैंने कभी जाति और सांप्रदायिकता की राजनीति नहीं की है। मैं नागपुर को अपना परिवार मानता हूं और नागपुर के लोग भी मुझे अपना मानते हैं।

                                    APRIL 02, 2024 / 11:40 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने चुनाव प्रचार किया शुरू

                                    दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन (Tamilisai Soundararajan) ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक्कातुथंगल से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि (DMK ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ शब्दभेदी बाण छोड़े हैं। जब भी शहर में बारिश होती है तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। सत्ता में आने के बाद हम बेहतर तरीके से निर्माण करेंगे। चेन्नई में जलभराव की समस्या को खत्म करेंगे।

                                      APRIL 02, 2024 / 11:20 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates: देवभूमि में पीएम मोदी का स्वागत है – पुष्कर सिंह धामी


                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का चुनावी बिगुल फूंकना ऐतिहासिक होगा। हम देवभूमि में उनका स्वागत करते हैं। धामी ने कहा कि पीएम मोदी लोगों के मन में बसते हैं। यहां के लोग हमेशा पीएम मोदी के आने का इंतजार करते हैं।

                                        APRIL 02, 2024 / 11:00 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी कोटपूतली में जनसभा करेंगे

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर 1.50 बजे कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे। मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा होगी। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे।

                                          APRIL 02, 2024 / 10:42 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आज दाखिल करेंगे नामांकन

                                          उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आज (2 अप्रैल 2024) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर अरुण गोविल ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये एक नई पारी की शुरुआत है। मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही है। मुझे अपने घर से प्रत्याशी बनाया गया है। मैं अब अपने लोगों के लिए काम कर पाऊंगा।

                                            APRIL 02, 2024 / 10:20 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दिल्ली में MCD ने 5.20 लाख से अधिक के राजनीतिक विज्ञापन हटाए

                                            एक आधिकारिक दस्तावेज से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi - MCD) ने कई इलाकों से 5,20,042 राजनीतिक विज्ञापन हटा दिए हैं। इन विज्ञापनों में होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, दीवार पेंटिंग, साइनेज और झंड़े शामिल थे। बता दें कि देश भर में आचार संहिता लागू हो चुकी है। 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

                                              APRIL 02, 2024 / 10:01 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने शुरू किया चुनाव अभियान

                                              मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People's Movement - ZPM) ने आइजोल के वनापा हॉल में आगामी लोकसभा सांसद चुनाव के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम लालडुहोमा (Lalduhoma) समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

                                                APRIL 02, 2024 / 9:41 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सपा ने बदला मेरठ से प्रत्याशी

                                                समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपना लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार को बदल दिया है। पार्टी ने कहा कि अतुल प्रधान और सुरेश चंद कदम क्रमशः मेरठ और आगरा (आरक्षित) संसदीय सीटों से उसके उम्मीदवार होंगे। समाजवादी पार्टी ने पहले भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता अरुण गोविल के खिलाफ मेरठ से भानु प्रताप सिंह को मैदान में उतारा था। गोविल ने रामानंद सागर की "रामायण" में भगवान राम की भूमिका निभाई थी।

                                                  APRIL 02, 2024 / 9:20 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस से 1,700 करोड़ रुपये नहीं वसूले जाएंगे – इनकम टैक्स

                                                  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो लोकसभा चुनाव के बाद तक कांग्रेस से 1,700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा। टैक्स विभाग की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किसी भी राजनीतिक दल को कोई समस्या नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट टैक्स विभाग से 1700 करोड़ रुपये की मांग के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

                                                    APRIL 02, 2024 / 9:04 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: जलपाईगुड़ी में मतदाता पर्ची से भी कर सकेंगे मतदान

                                                    पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मयानागुड़ी जैसे अन्य इलाकों में प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोगों के लिए भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) ने बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने कहा कि अगर किसी मतदाता का तूफान की वजह से मतदाता कार्ड नष्ट हो गया है या खो गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को मतदाता पर्ची (voters' slip) के जरिए मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि मतदाता पर्ची चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित की जाती है। यह मतदाता के पहचान करने का एक अहम दस्तावेज होता है। राजनीतिक दलों की ओर से इसे समय-समय पर बांटा जाता है। इस पर्ची को चुनाव पैनल की की वेबसाइट के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

                                                      APRIL 02, 2024 / 8:43 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: जेपी नड्डा 4 अप्रैल को हरिद्वार में करेंगे रोड शो

                                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के ठीक एक दिन बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड का दौरा करेंगे। नड्डा 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं दिन में टिहरी लोकसभा के विकास नगर में जनसभा करने के बाद कोर कमेटी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद 4 अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करेंगे।

                                                        APRIL 02, 2024 / 8:36 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज करेंगे उत्तराखंड में रैली

                                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अप्रैल 2024) उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पीएम मोदी रुद्रपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट का हिस्सा है। सूबे के बीजेपी के प्रमुख महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई है कि इस रैली में 1 लाख से ज्यादा लोग आएंगे।

                                                          APRIL 02, 2024 / 8:30 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह कर्नाटक के चन्नापटना में करेंगे रोड शो

                                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (2 अप्रैल 2024) रोड शो करेंगे। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम का मकसद संगठन की ताकत बढ़ाना और जमीनी स्तर पर उसे मजबूत करना है।

                                                            APRIL 02, 2024 / 8:27 AM IST

                                                            नमस्कार

                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।