Bihar Loksabha Chunav 2024: राजीव प्रताप रूडी के गढ़ सारण में लालू की बेटी रोहिणी दे पाएंगी चुनौती? राबड़ी को दे चुके हैं पटखनी
Bihar Loksabha Chunav 2024: सारण लोकसभा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) सांसद हैं। सारण को उनका गढ़ भी कहा जाता है। छपरा से चार बार सांसद रह चुके राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी ने सारणलोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है
सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रुडी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था
Bihar Loksabha Chunav 2024: बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो रही है। सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी डॉक्टर रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बिहार की सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। रोहिणी आचार्य ने सोमवार (1 अप्रैल) से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। पहले दिन वह सोनपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी समेत अन्य परिजनों के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला
सारण लोकसभा सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) सांसद हैं। सारण को उनका गढ़ भी कहा जाता है। छपरा से चार बार सांसद रह चुके राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी ने सारण लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। रूडी पेशे से पायलट रह चुके हैं। रोहिणी के चुनाव लड़ने पर रूडी ने कहा, 'लालू परिवार का मेरे विरोध में खड़ा होना कोई मायने नहीं रखता है। मैंने पहले उनकी पत्नी राबड़ी देवी को हराया। उसके बाद उनके समधी चंद्रिका राय को हराया। अब बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें भी हार का सामना करना पड़ेगा।'
कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ट्रेन्ड और स्किल्ड पायलट हैं। उन्होंने फ्लोरिडा में 2007 में फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद से वे लगातार प्लेटन उड़ाते रहे हैं। रूडी के पास प्लेन उड़ाने का लंबा अनुभव है। वे पहले इंडिगो की फ्लाइट उड़ा चुके हैं। इंडिगो में वह बतौर ऑनरेरी पायलट अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रूडी ने फरवरी 2015 में बेंगलुरु में हुए एयर शो में पहली बार फाइटर प्लेन उड़ाया था। उन्होंने 40 मिनट तक यहां सुखोई विमान की उड़ान भरी थी।
सारण लोकसभा सीट से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने यहां लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था। राजनीति में आने से पहले राजीव प्रताप रूडी पटना के ए. एन. कॉलेज में लेक्चरर थे। लेक्चरर बनने से पहले वे छात्र राजनीति में सक्रिय थे। 1990 में रूडी बिहार विधानसभा के विधायक के रूप में चुने गए, उस समय उनकी उम्र सिर्फ 28 साल थी। इसके बाद साल 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी की टिकट पर लोकसभा के लिए सांसद चुने गए।
इसके बाद 1999 में वे एक बार फिर से सांसद चुने गए और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रूप में काम किया। हालांकि, बाद में उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन का स्वतंत्र प्रभार सौंप दिया गया। 2008 में वह बिहार से राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए और 2014 के लोकसभा चुनाव में सारण से लोकसभा पहुंचे। उन्हें नवंबर 2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उन्हें मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर स्किल डेवलपमेंट एंटरप्रेन्योर मिनिस्टर (इंडिपेंडेंट चार्ज) बनाया गया।
कौन हैं रोहिणी आचार्य?
रोहिणी राजनीति में आने वाली लालू-राबड़ी परिवार की छठी सदस्य बन गई हैं। उनकी बड़ी बहन मीसा तीसरी बार पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके भाई तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव विधायक और पूर्व मंत्री हैं। रोहिणी सिंगापुर में डॉक्टर हैं, जबकि उनके पति समरेश सिंह कंप्यूटर इंजीनियर और बिजनेसमैन हैं। 2022 में रोहिणी ने अपनी एक किडनी अपने बीमार पिता लालू प्रसाद को दान कर दी।
हालांकि रोहिणी भले ही पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं, लेकिन वह पिछले कई वर्षों से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का वह लगातार बचाव करती हैं और कभी-कभी अपने विरोधियों की कड़ी आलोचना करती हैं।
बिहार में महागठबंधन सरकार के पतन से ठीक पहले, उन्होंने X पर कई पोस्ट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था, जिससे हंगामा मच गया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने पोस्ट को हटा दिया, लेकिन लड़खड़ाती सरकार के लिए यह ताबूत में आखिरी कील साबित हुई।
सारण (तत्कालीन छपरा लोकसभा सीट) निर्वाचन क्षेत्र को RJD का गढ़ माना जाता था। लालू ने चार बार इसका प्रतिनिधित्व किया था। 1977 में पहली बार वे छपरा से निर्वाचित हुए थे। हालांकि, 2014 में राबड़ी के रूडी से हारने के बाद यह सीट RJD के हाथ से फिसल गई। पार्टी ने 2019 में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय को मैदान में उतारा, लेकिन वह भी रूडी से हार गए।
2019 के रिजल्ट
राजीव प्रताप रूडी 2014 से यहां से सांसद हैं। इससे पहले 2009 में इस सीट पर लालू प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने 4,99,986 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने RJD के चंद्रिका राय को हराया, जिन्हें 361575 वोट मिले। बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिले थे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को घोषित शेड्यूल के मुताबिक सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख 20 मई (चरण 5) है। जबकि परिणामों की घोषणा की तारीख 4 जून तय की गई है।