Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 21, 2024 / 7:25 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: आनंद शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – जातिगत जनगणना कोई रामबाण नहीं

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्‍पक्ष चुनाव होना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। लोकसभा चुनाव से जड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए

General Election 2024 Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अजय माकन ने दिल्ली पार्टी हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आधे घंटे में तीनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने का मुद्दा उठाया। तीनों नेताओं ने कहा कि हमारे खाते फ्रीज करवाकर फ्री-फेयर इलेक्शन की बात कैसे हो सकती है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है।
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है।
MARCH 21, 2024 / 4:33 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 70 साल में राष्ट्रीय पार्टियों की संख्या घट गई

देश में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव शुरू हो जाएंगे। इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें काफी हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1951 में जब पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे। उस समय 53 राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ा था। आज अगर देखा जाए तो राजनीतिक दलों की संख्या 2,500 से ज्यादा है। हालांकि, सात दशकों में राष्ट्रीय पार्टियों की तादाद 14 से घटकर 6 हो गई है। इस बार के लोकसभा चुनाव में 6 राष्ट्रीय पार्टियां चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही हैं।

    MARCH 21, 2024 / 4:21 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: इलेक्टोरल बॉन्ड में कुछ भी नहीं छिपाया- SBI

    स्टेट बैंक ऑफ (SBI) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया। जिसमें कहा गया कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सभी डिटेल भारत के चुनाव आयोग (ECI) को मुहैया करा दी गई है। इसमें कुछ नहीं छिपाया गया है। SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि हमने कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी सारी जानकारी तय समय सीमा यानी 21 मार्च शाम पांच बजे से पहले ही मुहैया करा दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

      MARCH 21, 2024 / 4:02 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: AAP अगले हफ्ते 5 उम्मीदवारों की करेगी घोषणा

      पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी पार्टी आप अगले पांच दिनों में बाकी 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। आम आदमी पार्टी पहले ही 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अभी तक फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना और आनंदपुर साहिब से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा।

        MARCH 21, 2024 / 3:43 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राज ठाकरे ने मुंबई में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस से की मुलाकात

        महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को बांद्रा के एक निजी होटल में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की। यह मुलाकात ठाकरे के दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ठाकरे और शाह के बीच एक बंद कमरे में बैठक हुई थी। जिसमें सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी को एनडीए में शामिल करने पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद भाजपा और मनसे इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

          MARCH 21, 2024 / 3:20 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: जाति जनगणना रामबाण नहीं – आनंद शर्मा

          कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जाति जनगणना वाले बयान पर निशाना साधा है। शर्मा ने खुलकर इस मामले में नाराजगी जाहिर की है। आनंद शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि जाति जनगणना कोई रामबाण नहीं है। इससे बेरोजागारी नहीं दूर हो सकती है। शर्मा ने आगे कहा कि ऐसा करना इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत का अनादर की तरह होगा।

            MARCH 21, 2024 / 3:00 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: HAM(S) नेता जीतनराम मांझी गया सीट से लड़ेंदे चुनाव

            हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बिहार की गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मांझी के बेटे संतोष सुमन ने बताया कि गया लोकसभा सीट से खुद जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएंगे। बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं। हैं। बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे।

              MARCH 21, 2024 / 2:41 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चुनाव आयोग ने 4 जिलों के जिला अधिकारियों को बदलने के दिए निर्देश

              भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India -ECI) ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में 4 जिला अधिकारियों को बदलने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से इस बात की जानकारी मिली है। ECI ने जिन चार जिलों के डीएम को बदलने का आदेश दिया है। उनमें पूर्वी मिदनापुर, पूर्वी बर्दवान, झारग्राम और बीरभूम शामिल हैं। सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि इनमें से कोई भी डीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) कैडर का अधिकारी नहीं है और ये सभी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा के अधिकारी हैं।

                MARCH 21, 2024 / 2:23 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव आयोग ने 'विकसित भारत' मैसेज भेजने पर लगाई रोक

                भारत के चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Electronics and Information Technology - MeitY) को WhatsApp के जरिए "विकसित भारत" मैसेज भेजने पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इस मामले में compliance report की भी मांग की है।

                  MARCH 21, 2024 / 2:06 PM IST

                  Latest News Live: कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान

                  अरुणाचल में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के भी चुनाव होना है। इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने 60 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके पहले बीजेपी ने 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिए थे। सीएम पेमा खांडू मुक्तो सीट से चुनाव लड़ेंगे।

                    MARCH 21, 2024 / 1:40 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: AIADMK ने 16 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

                    ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने आज (21 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं पार्टी ने पुडुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवार तय कर दिया है। AIADMK की लिस्ट में, प्रेम कुमार श्रीपेरंबुदूर से, एस पसुपति वेल्लोर से, आर अशोकन धर्मपुरी से, एम कलियापेरुमल तिरुवन्नामलाई से, कुमार गुरु कल्लाकुरिची से, पी अरुणाचलम तिरुप्पुर से, डी लोकेश तमिल स्लेवन नीलग्रिस से, सिंगाई जी रामचंद्रन को कोयंबटूर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

                      MARCH 21, 2024 / 1:20 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज, नहीं है पैसे- कांग्रेस का दावा

                      कांग्रेस ने बैंक अकाउंट फ्रीज करने का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम प्रचार नहीं कर सकते हैं। हमारे नेता ट्रैवल नहीं कर सकते है। रेल टिकट तक के लिए पैसे नहीं हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अजय माकन भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बैंक खातों के बिना हम कैसे चुनाव लड़ेंगे। आप सोचिए आपके अकाउंट बंद हो जाए। ATM बंद हो जाए तो आप कैसे सरवाइव करेंगे। हम ना प्रचार कर सकते हैं। ना यात्रा कर सकते हैम और न ही नेताओं को पैसे दे सकते हैं।

                        MARCH 21, 2024 / 12:59 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिले – खड़गे

                        कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर IT की कार्रवाई पर बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को असहाय बनाकर केंद्र सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है। ऐसा नहीं हो सकता। हमारे खाते रिलीज किए जाने चाहिए। खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं। सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। ED, IT और अन्य स्वतंत्र संस्थाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में चुनावी बॉन्ड को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं। उससे देश की छवि को ठेस पहुंची है।

                          MARCH 21, 2024 / 12:41 PM IST

                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: हमारा अकाउंट फ्रीज करा दिया – खड़गे

                          कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है। उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हजारों करोड़ रुपये अपने अकाउंट में भर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। ताकि हम पैसों कमी से चुनाव न लड़ पाएं। वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है। इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम चुनाव प्रचार में हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

                            MARCH 21, 2024 / 12:20 PM IST

                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने राजनीति से लिया संन्यास

                            लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो बीजेपी से नाराज हैं। गौड़ा ने कहा कि चुनाव का टिकट बेंगलुरु उत्तर सीट से मेरी जगह किसी और को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण मिला था। लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं जाने वाला।

                              MARCH 21, 2024 / 12:01 PM IST

                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: सीट बंटवारे के लिए MVA की आज होगी बैठक

                              महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi -MVA) की आज बैठक होने वाली है। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव गुट की शिवसेना शामिल है। इस बैठक के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार की अगली लिस्ट जारी की जा सकती है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेतिवार को कांग्रेस पार्टी चंद्रपुर से चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय अपने बेटी शिवानी को मौदान में उतारना चाहते हैं।

                                MARCH 21, 2024 / 11:40 AM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

                                समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जियाउर्रहमान बर्क संभल से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं मनोज चौधरी को बागपत से मैदान में उतारा गया है। राहुल अवाना गौतमबुद्ध नगर से चुनाव लड़ेंगे। सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में कहा गया है कि भगवत सरन गंगवार पीलीभीत से और राजीव राय घोसी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसमें कहा गया है कि राजेंद्र एस बिंद मिर्ज़ापुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

                                  MARCH 21, 2024 / 11:20 AM IST

                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चुनाव आयोग ने 1.49 लाख रुपये किए जब्त

                                  चुनाव आयोग इन दिनों राजनीतिक दलों पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। चुनाव आयोगन लाखों रुपये कैश बरामद कर चुका है। इस बीच जिला निर्वाचन विभाग (District election department) के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की एक उड़न दस्ते की टीम ने मदुरै जिले के छत्रपट्टी और ओथाकाडी गांव में दो अलग-अलग मामलों में कुल 1.49 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

                                    MARCH 21, 2024 / 11:10 AM IST

                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राजस्थान सरकार ने मतदान के लिए दिन छुट्टी का किया ऐलान

                                    राजस्थान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान के दिन निजी, औद्योगिक संस्थानों और सरकारी संस्थानों में सभी श्रमिकों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले चरण के मतदान के लिए 19 अप्रैल शुक्रवार को 12 लोकसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कार्यालयों और कार्यस्थलों में छुट्टी रहेगी। ताकि उस दिन लोग मतदान कर सकें।

                                      MARCH 21, 2024 / 10:50 AM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जल्द कर सकती है जारी

                                      महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी की तीसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाले पैनल ने महाराष्ट्र के लिए 12 और गुजरात और राजस्थान के लिए 7-7 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आज (21 मार्च 2024) शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हो सकती है। इसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिए जाएंगे।

                                        MARCH 21, 2024 / 10:30 AM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राज ठाकरे ने MNS की बैठक बुलाई

                                        बीजेपी के साथ गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज (21 मार्च 2024) पार्टी की बैठक बुलाई है। बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद यह बैठक बुलाई गई है। भी कहा जा रहा है कि ठाकरे ने कल देर रात महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ भी बैठक की थी। बीजेपी का शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी का झुकाव राज ठाकरे की पार्टी MNS की तरफ देखने को मिला है।

                                          MARCH 21, 2024 / 10:10 AM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चुनावी बॉन्ड पर अमित शाह ने कांग्रेस पर किया कड़ा प्रहार

                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राइजिंग भारत समिट 2024 में चुनावी बांड पर उठ रहे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। शाह ने राहुल गांधी और INDI गठबंधन की नियत पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी के हफ्ता वसूली वाले बयान पर अमित शाह ने कहा कि उन्होंने फिर 1600 करोड़ का हफ्ता क्यों वसूला? उसका हिसाब देना चाहिए। 1600 करोड़ रुपए उनको भी मिला है। हमें 6000 करोड़ मिला है तो घमंडिया INDI गठबंधन को भी 6000 करोड़ मिला है। एक पैसा कम नहीं मिला है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले हिसाब दें कि वे कहां से इतना हफ्ता वसूल लाए? हम तो कहते हैं कि भाजपा को मिले चंदे में एक पैसा भी हफ्ता नहीं है। यह शुद्ध रूप से पारदर्शी तरीके से लाया गया चंदा है। राहुल गांधी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था हफ्ता वसूली है तो उनको 6000 करोड़ रुपए का हिसाब देना चाहिए।

                                            MARCH 21, 2024 / 9:51 AM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 7 उम्मीदवारों के नाम तय किए

                                            कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 8-10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दे दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस राज्य में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन कर सकती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee's - AICC) की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए 4 घंटे तक बैठक की थी। हालांकि, मंगलवार की बैठक के एजेंडे में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर चर्चा नहीं की गई।

                                              MARCH 21, 2024 / 9:33 AM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: सार्वजनिक स्थानों पर कोई राजनीतिक विज्ञापन नहीं – चुनाव आयोग

                                              निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के विज्ञापन को लेकर सख्त हो गया है। आयोग ने सरकारी और निजी संपत्तियों से अनधिकृत विज्ञापनों को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसे 24 घंटे के भीतर हटाने के आदेश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव के साथ देश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट, सरकारी बसों से लेकर सरकारी भवनों पर लगे सभी सियासी विज्ञापनों को तत्काल हटवाने के निर्देश जारी किए हैं।

                                                MARCH 21, 2024 / 9:10 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस ने कर्नाटक में उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल

                                                कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर दी गई है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि पार्टी बेंगलुरु में बाकी 4 उम्मीदवारों के लिए एक और दौर की चर्चा करेगी। इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

                                                  MARCH 21, 2024 / 8:50 AM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ शुरू की बातचीत

                                                  आम चुनाव में कुछ बाकी रह गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने सीट-बंटवारे समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ जल्द ही बातचीत कर सीट फाइनल करना चाहती है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 12 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।

                                                    MARCH 21, 2024 / 8:26 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

                                                    लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए शक्ति पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद सत्तारुढ़ बीजेपी की ओर से जबाव दिया गया। इसी बीच राहुल गांधी के इस बायन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावना आहत करने की कोशिश की है। ईवीएम के खिलाफ भी उन्होंने बयान दिया है। ऐसा बयान कुछ धार्मिक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया है। इससे देश के शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है।

                                                      MARCH 21, 2024 / 8:20 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।