Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 19, 2024 / 6:37 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता BJP में शामिल, पूर्व अमेरिकी राजदूत तरनजीत संधू ने भी थामा बीजेपी का दामन

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और JMM विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसी संभावना है कि बीजेपी उन्हें पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है

Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee - CWC) की आज यानी 19 मार्च को बैठक हुई। इसमें पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए घोषणापत्र पर चर्चा हुई और इसे अंतिम रूप दिया गया। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 Live: JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने BJP की सदस्यता ले ली है
Lok Sabha Elections 2024 Live: JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने BJP की सदस्यता ले ली है
MARCH 19, 2024 / 6:31 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए कुकर बांट रही है कांग्रेस: कुमारस्वामी

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पर कुकर बांटने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मंगलवार को मांग की। कुमारस्वामी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके भाई एवं बेंगलुरु ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद और उस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश पर निशाना साधते हुए निर्वाचन क्षेत्र में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सीईओ (जिला पंचायत) पर निष्पक्ष चुनाव कराने का साहस नहीं होने का आरोप लगाया तथा निर्वाचन आयोग से उन्हें हटाने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुकर, साड़ी समेत अन्य वस्तुओं के वितरण का एक दौर पहले ही पूरा हो चुका है।

    MARCH 19, 2024 / 5:46 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: पशुपति पारस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

    पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने और NDA में 'अन्याय' का आरोप लगाने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बीजेपी-एनडीए सबका सम्मान करती है और सबको मौका देती है। BJP पुराने सदस्यों का सम्मान करती है और नए सदस्यों का स्वागत करती है और उन्हें अवसर भी देती है। उनके परिवार के सदस्य चिराग पासवान को उनके पिता के निधन के बाद अवसर मिलना चाहिए था। लेकिन पार्टी उन्हें (पशुपति कुमार पारस) मौका देती रह गई। वह कैबिनेट मंत्री रहे...अब सभी को सम्मान दिया जाता है, कोई समस्या नहीं है। पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं और सही समय आने पर उचित सम्मान देते हैं।''

      MARCH 19, 2024 / 5:11 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: "MNS के शामिल होने से 'महायुति' गठबंधन और मजबूत होगा"

      महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को कहा कि अगर राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) 'महायुति' में शामिल हो जाती है तो इससे सत्तारूढ़ गठबंधन और मजबूत होगा और राज्य विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनावों में उसकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी। 'महायुति' में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं।

        MARCH 19, 2024 / 4:39 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 Live: सरकार की गारंटी का हश्र 'इंडिया शाइनिंग' वाला होगा: खड़गे

        कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि देश बदलाव चाहता है तथा इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 'गारंटी' का वही हश्र होगा जो वर्ष 2004 में 'इंडिया शाइनिंग' (भारत उदय) नारे का हुआ था। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के घोषणापत्र को घर-घर तक ले जाना होगा।

        कार्य समिति ने खड़गे को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को मंजूरी देने और इसे जारी करने की तिथि निर्धारित करने के लिए भी अधिकृत किया। पार्टी का कहना है कि यह उसका सिर्फ एक चुनावी घोषणापत्र नहीं, बल्कि 'न्याय पत्र' होगा तथा वह 'घर-घर गारंटी' लेकर जाएगी।

          MARCH 19, 2024 / 4:01 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: पूर्व अमेरिकी राजदूत तरनजीत सिंह संधू बीजेपी में शामिल

          अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। ऐसी संभावना है कि BJP उन्हें पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। वह पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

          BJP में शामिल होते हुए संधू ने भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति के बारे में बात की और कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग जैसे कई क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनकी राजनीतिक पारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विकास उनके गृहनगर अमृतसर तक भी पहुंचना चाहिए।

            MARCH 19, 2024 / 3:26 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस की बैठक खत्म

            कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आज CWC की घोषणा पत्र की बैठक हुई। हमने अनेक मुद्दों पर चर्चा की है और जो गारंटी मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बार-बार बोला है, उसे हमने एक अमलीजामा पहनाया है...वंचित वर्गों के लिए कांग्रेस पार्टी समर्पित है। हम अपने घोषणा पत्र में देश के हालात का विवरण भी करेंगे। हम बताएंगे कि आने वाले समय में जब INDIA गठबंधन जीत कर आएगी को किस प्रकार से अर्थव्यवस्था, किसान, बोरोजगार, नौजवान के लिए काम करेंगे।"

              MARCH 19, 2024 / 2:57 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव से पहले JMM में फूट

              लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और JMM विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं। JMM प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने मंगलवार को BJP की सदस्यता ले ली। सीता सोरेन ने BJP में शामिल होने से कुछ घंटों पहले ही JMM को छोड़ दिया था।

                MARCH 19, 2024 / 1:35 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: तेजप्रताप यादव ने पशुपति पारस को दिया ऑफर

                बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे की बातचीत में शामिल नहीं करके उनकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के साथ नाइंसाफी कर रही है। पारस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। इससे एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राज्य में अपने सीट-बंटवारा समझौते की घोषणा की थी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) को पांच सीट देने का ऐलान किया था।

                  MARCH 19, 2024 / 1:12 PM IST


                  Lok Sabha Elections 2024 Live: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का JMM से इस्तीफा

                  विधायक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के पार्टी से इस्तीफे पर JMM नेता मनोज मनोज पांडे ने कहा, "ये खबर दुर्भाग्यपुर्ण है। वे पार्टी की एक महत्वपूर्ण अंग हैं, सोरेन परिवार की बहु हैं, जब कोई भी अंग में थोड़ी भी चोट पहुंचती है तो पूरे शरीर को दर्द होता है... हम उम्मीद करेंगे की वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। इस पार्टी में जो सम्मान उन्हें मिला, मुझे नहीं लगता कि कहीं और मिलेगा...उन्हें इस प्रकार का निर्णय नहीं लेना चाहिए था। अगर वे हमारे विरोधियों के बहकावे में आ गईं हैं तो वे खुद अपना नुकसान करेंगी।"

                    MARCH 19, 2024 / 12:44 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 Live: अमित शाह से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

                    MNS प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे हैं। खबरों की मानें तो राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट नवनिर्माण सेना बीजेपी की अगुवाई वाली NDA में शामिल हो सकते हैं।

                      MARCH 19, 2024 / 12:28 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के पालक्कड़ में रोड शो किया

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन बढ़ाने के भारतीय जनता पार्टी (bjp) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (nda) के प्रयासों के तहत मंगलवार को यहां एक रोड शो किया। फूलों से सजे, खुली छत वाले वाहन में खड़े मोदी ने कोट्टामैदान अंचुविलाक्कु से सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर रोड शो शुरू किया और उनका काफिला शहर में हेड पोस्ट ऑफिस की ओर बढ़ा। प्रधामनंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे।

                        MARCH 19, 2024 / 12:02 PM IST


                        Lok Sabha Elections 2024 Live: पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा

                        बिहार NDA में सीट बंटवारे से नाराज केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस कर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज पशुपति पारस ने कहा कि NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई है। बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते में NDA में शामिल केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दावे को नजरअंदाज किया गया है और उसे एक भी सीट नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि NDA सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज हैं।

                          MARCH 19, 2024 / 11:34 AM IST

                          Lok Sabha Elections 2024 Live: मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार किया

                          राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने नियमित नियुक्ति होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

                          सौंदरराजन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी थीं। उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है क्योंकि मेरी इच्छा सीधे जनता की सेवा करने की है। मैं खुद को जनता की सेवा में समर्पित करना चाहती हूं। सौंदरराजन ने उन खबरों के बीच इस्तीफा दिया है कि उनकी तमिलनाडु से आगामी लोकसभा चुनाव लड़न की योजना है।

                            MARCH 19, 2024 / 11:05 AM IST

                            Lok Sabha Elections 2024 Live: 3 महीनों में 20 मेगा रैली के साथ दक्षिण भारत की 50+ सीटें जीतने का लक्ष्य

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (19 मार्च) को पांच दिवसीय चुनावी अभियान के बाद दिल्ली लौटते समय इस वर्ष पांच दक्षिणी राज्यों की 20 यात्राएं पूरी कर चुके होंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी ने 15 मार्च को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू करने के लिए दक्षिणी राज्यों को चुना था। मंगलवार तक प्रधानमंत्री इस वर्ष तमिलनाडु का 7 बार, केरल और तेलंगाना का 4-4 बार, कर्नाटक का 3 बार और आंध्र प्रदेश का दो बार दौरा कर चुके होंगे।

                            बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण भारत में पीएम मोदी के चुनावी अभियान के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जा सकता है, लेकिन इस बार 'NDA 400 पार' का रास्ता दक्षिण भारत से होकर गुजरेगा। हमारा लक्ष्य इस बार पांच दक्षिणी राज्यों में एनडीए के लिए 50-60 सीटें जीतने का है। यही वह चीज़ है जो एनडीए को 400 सीटों से आगे ले जाएगी।"

                              MARCH 19, 2024 / 10:43 AM IST

                              Lok Sabha Elections 2024 Live: टीएमसी ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग

                              तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हों क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चालें निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। राज्यसभा में टीएमसी के नेता ने कहा कि क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह निर्वाचन आयोग को "अपनी पार्टी के कार्यालय" में बदल रही है?

                              उन्होंने x पर कहा, "भाजपा की गंदी चालें भारत निर्वाचन आयोग (ईआईसी) जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी के कार्यालय में बदल रही है?" ओब्रायन ने कहा, "निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों के तबादले! स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए। हम उच्चतम न्यायालय की निगरानी में 2024 का चुनाव चाहते हैं।"

                                MARCH 19, 2024 / 10:35 AM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 Live: तमिलनाडु में BJP को मिला PMK का साथ

                                पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने घोषणा की कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA में शामिल होगी और तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी। पीएमके एनडीए गठबंधन के हिस्से के रूप में राज्य में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में डॉ. एस रामदॉस के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची पार्टी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर मंगलवार को समझौता। आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी को 10 सीटें आवंटित की गई हैं।

                                  MARCH 19, 2024 / 10:20 AM IST

                                  Lok Sabha Polls News Live: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, राहुल, सोनिया पहुंचे

                                  कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय पहुंचे। इस की बैठक में घोषणापत्र पर चर्चा होने की उम्मीद है।

                                    MARCH 19, 2024 / 10:10 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी आज केरल में रोड शो, तो तमिलनाडु में करेंगे भव्य रैली
                                    पीएम मोदी अपने 'मिशन साउथ' के तहत आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह 10:30 बजे कोट्टामैदान से शुरू होगा। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे तमिलनाडु के सालेम में रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह इन राज्यों में पहला दौरा है।

                                      MARCH 19, 2024 / 10:08 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live Updates:​ बीएसपी सांसद संगीता आजाद हुईं BJP में शामिल
                                      लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की सासंद, सगीता आजाद संद बीजेपी में शामिल हो गई हैं। संगीता आजाद ने साल 2019 में यूपी की लालगंज सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। संगीता ने दिल्ली BJP मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यती ली। इसके साथ ही उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं उनके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी बीजेपी में शामिल हुईं।

                                        MARCH 19, 2024 / 10:04 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: MVA उम्मीदवारों की 2 से 3 दिनों आ जाएगी सूची
                                        महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी। पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सांगली संसदीय क्षेत्र से विशाल पाटिल को मैदान में उतारने का फैसला किया है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट-बंटवारे के फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची अगले दो से तीन दिनों में सामने आ जाएगी। MVX में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) शामिल है।

                                          MARCH 19, 2024 / 10:01 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates:​ तमिलनाडु में इन 9 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
                                          तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के तहत, कांग्रेस राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इनमें शिवगंगा, कुड्डालोर, कृष्णागिरि और कन्नियाकुमारी जैसी सीटें शामिल हैं। डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने सोमवार को डीएमके पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में दोनों पार्टियों को आवंटित सीटों का नाम शामिल है।

                                            MARCH 19, 2024 / 9:57 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गठबंधन में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे
                                            महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की अगुआई वाले बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज ठाकरे 18 मार्च की रात को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ दिल्ली आए थे। माना जा रहा है कि वह अपनी पार्टी MNS की ओर से दो संसदीय सीटों - दक्षिण मुंबई और शिरडी - के लिए दावा पेश करेंगे।

                                              MARCH 19, 2024 / 9:53 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: सीपीआई ने तिरुपुर और नागापट्टिनम लोकसभा से उम्मीदवार उतारे
                                              भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने तमिलनाडु की तिरुपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद के सुब्बारायण को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि CPIतमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी डीएमके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने दो दिवसीय बैठक के अंत में घोषणा किया कि पार्टी ने नागापट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए वाई सेल्वराज को मैदान में उतारा है।

                                                MARCH 19, 2024 / 9:42 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल प्रशासन को हिंसा मुक्त चुनाव कराने का निर्देश
                                                चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस से उन लोगों की सूची बनाने को कहा, जिनके खिलाफ पिछले चुनावों के दौरान बूथ कब्जा कर लेने और गलत तरीके से मतदान करने की शिकायतें दर्ज की गई थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आयोग के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य राज्य में हिंसा मुक्त लोकसभा चुनाव सुनिश्चित करना है।

                                                  MARCH 19, 2024 / 9:27 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बढ़ी सुरक्षा
                                                  अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। बारामूला के डिप्टी कमिश्रन मिंगा शेरपा के साथ एक ज्वाइंट प्रेसकॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बारामूला के SSP अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि बारामूला संसदीय क्षेत्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) सीमा से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

                                                    MARCH 19, 2024 / 9:24 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live Updates: TMC ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
                                                    तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के लिए केंद्र सरकार के धन का इस्तेमाल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पीएम मोदी, वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं। यह शिकायत टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री ने 16 मार्च को एक सरकारी कार्यक्रम के जरिए मतदाओं के बीच अपनी योजनाओं का प्रचार किया।

                                                      MARCH 19, 2024 / 9:20 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections Live updates: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'कार्यकर्ता कहेंगे तो जरूर लड़ूंगा चुनाव'
                                                      कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को उन अटकलों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी के सीनियर नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि अगर कार्यकर्ता उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वह जरूर लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि अधिक उम्र होने के कारण वह इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे।

                                                        MARCH 19, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Lok Sabha Chuna Live updates: जम्मू में 4,914 लाइसेंस हथियार धारकों को पुलिस के पास हथियार जमा करने का निर्देश
                                                        लोकसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए, जम्मू प्रशासन ने सोमवार को 4,914 लाइसेंसी हथियार धारकों को चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने हथियारों को पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया। बता दें कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं पूरे जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में मतदान होगा

                                                          MARCH 19, 2024 / 9:19 AM IST

                                                          Lok Sabha polls Live updates: त्रिपुरा की 2 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में होगा मतदान
                                                          चुनाव आयोग बताया कि त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा। त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा, वहीं त्रिपुरा पूर्व सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

                                                            MARCH 19, 2024 / 9:14 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
                                                            ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए महाराष्ट्र में छह लोकसभा सीटों की पहचान की है। हालांकि जलील ने इन 6 सीटों का नाम नहीं बताया। जलील, छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) से सांसद और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं।

                                                              MARCH 19, 2024 / 9:14 AM IST

                                                              Lok Sabha Elections 2024 Live:कर्नाटक में सीट बंटवारे को लेकर BJP से नाराज है JD(S)
                                                              पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं बीजेपी, लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में अपने सहयोगी JD(S) को केवल दो सीटें देगी। इस खबर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी को तीन-से-चार सीटें दी जाएंगी।

                                                                MARCH 19, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस को है लोगों से हैं बड़ी उम्मीदें – MP, कांग्रेस प्रमुख

                                                                मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य में लोग लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें किए हुए हैं। इसकी वजह ये है कि साल 2014 के बाद से मोदी की कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। मध्य प्रदेश में चुनाव चार चरणों में होंगे। जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान होंगे।

                                                                  MARCH 19, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: गुजरात सरकार ने नियुक्त किया नया गृह सचिव

                                                                  भारतीय चुनाव आयोग के एक आदेश के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एके राकेश को सोमवार को गुजरात में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिए थे।

                                                                    MARCH 19, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: AIMIM ने लोकसभा सांसद जलील को फिर से बनाया उम्मीदवार

                                                                    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen - AIMIM) ने मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) से मौजूदा लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील को फिर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जिस सीट पर उन्होंने 2019 में जीत हासिल की थी। जलील पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष भी हैं। वो मुंबई में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी सीट से लड़ना चाहते थे। लेकिन AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें फिर से मौजूदा सीट से नाम तय कर दिया। बता दें कि संभाजी नगर में 13 मई को मतदान होंगे।

                                                                      MARCH 19, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता मैदान से हटे

                                                                      गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति के कारण चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। गुप्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। 12 मार्च को आई लिस्ट में उनका नाम शामिल था।

                                                                        MARCH 19, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस MP की 18 सीट के लिए आज कर सकती है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

                                                                        कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज मध्य प्रदेश की बाकी बची 18 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। CEC आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट के मामले में फैसला करेगी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी खजुराहो सीट ‘इंडिया’ गठबंधन की अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए छोड़ दी है। सपा ने अभी तक इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीट हैं और भाजपा ने उन सभी पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने राज्य में अब तक 10 नाम जारी कर दिए हैं।

                                                                          MARCH 19, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: CWC की मीटिंग आज

                                                                          कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की भी बैठक होगी। जिसमें 19 अप्रैल से शुरू होने वाले 7 चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के बाकी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

                                                                            MARCH 19, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                            नमस्कार

                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।