Lok Sabha Elections 2024 Live: 3 महीनों में 20 मेगा रैली के साथ दक्षिण भारत की 50+ सीटें जीतने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (19 मार्च) को पांच दिवसीय चुनावी अभियान के बाद दिल्ली लौटते समय इस वर्ष पांच दक्षिणी राज्यों की 20 यात्राएं पूरी कर चुके होंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा से पहले ही पीएम मोदी ने 15 मार्च को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू करने के लिए दक्षिणी राज्यों को चुना था। मंगलवार तक प्रधानमंत्री इस वर्ष तमिलनाडु का 7 बार, केरल और तेलंगाना का 4-4 बार, कर्नाटक का 3 बार और आंध्र प्रदेश का दो बार दौरा कर चुके होंगे।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण भारत में पीएम मोदी के चुनावी अभियान के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जा सकता है, लेकिन इस बार 'NDA 400 पार' का रास्ता दक्षिण भारत से होकर गुजरेगा। हमारा लक्ष्य इस बार पांच दक्षिणी राज्यों में एनडीए के लिए 50-60 सीटें जीतने का है। यही वह चीज़ है जो एनडीए को 400 सीटों से आगे ले जाएगी।"