Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 15, 2024 / 7:24 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पीएम बोले- 'कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक मतलब उसका प्रिय वोट बैंक है', राहल गांधी का आरोप- 'आरक्षण को खत्म करना चाहती है BJP'

Lok Sabha Election 2024 Highlights: महाराष्ट्र के डिंडोरी में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धार्मिक आधार पर बजट का बंटवारा खतरनाक है। लेकिन कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक का मतलब उसका प्रिय वोट बैंक है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो, तब बीजेपी के जबरदस्त विरोध के बाद वे कामयाब नहीं हो पाए थे

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की है कि अगर नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन सत्ता में आता है, तो केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन की मात्रा दोगुनी कर दी जाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने मोदी सरकार की ओर से गरीबों को हर महीने पांच किलोग्राम राशन देने की योजना का जिक्र

Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण बीते सोमवार को समाप्त हो चुका है
Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण बीते सोमवार को समाप्त हो चुका है
MAY 15, 2024 / 6:11 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: 'अमित शाह बनेंगे PM' वाले केजरीवाल के बयान क्या बोले गृह मंत्री?

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे' वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "वे केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं...उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी 2029 तक बने रहेंगे और अरविंद केजरीवाल मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है... 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ही हमारा नेतृत्व करेंगे।"

    MAY 15, 2024 / 6:01 PM IST

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'UCC हमारे संकल्प पत्र का एक अहम मुद्दा'

    देश भर में यूसीसी लागू करने के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि कहा, "निश्चित तौर पर UCC हमारे संकल्प पत्र का एक अहम मुद्दा है। UCC हम लाएंगे। एक देश-एक चुनाव का नियम भी हम लाना चाहते हैं...आने वाले दिनों में हम धर्म विशेष के कानूनों को नहीं आने देंगे।"

      MAY 15, 2024 / 5:45 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस अध्यक्ष ने किया तंज, कहा- "अच्छी बात है कि मोदी '600 पार' नहीं कह रहे"

      कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' के नारे का तंज करते हुए बुधवार को कहा कि यह अच्छी बात है कि मोदी '600 पार' नहीं कह रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र स्थित हरचंदपुर के सराय उमर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए दावा किया कि जून के पहले सप्ताह में मोदी सरकार को अलविदा कहने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की सरकार सत्ता में आएगी।

      खरगे ने इस लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने से संबंधित प्रधानमंत्री मोदी के '400 पार' के नारे पर तंज भरे अंदाज में कहा, ''अच्छा है कि मोदी 600 पार नहीं कह रहे हैं, क्योंकि लोकसभा में सीटों की संख्या 543 ही है।''

        MAY 15, 2024 / 5:20 PM IST

        Lok Sabha Chunav 2024 Live:​ क्या है CAA?

        नागरिकता संशोधन एक्ट यानी CAA के नियमों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यह कानून देश में लागू हो गया है। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

        गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए मार्च महीने में X पर लिखा था, ''मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए अल्पसंख्यकों को यहां की नागरिकता मिल जाएगी।"

          MAY 15, 2024 / 5:06 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता

          लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई है। केंद्रीय गृह सचिव ने बुधवार (15 मई) को 14 शरणार्थियों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट सौंपे।

            MAY 15, 2024 / 4:24 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक का मतलब उसका प्रिय वोट बैंक है'

            महाराष्ट्र के डिंडोरी में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धार्मिक आधार पर बजट का बंटवारा खतरनाक है। लेकिन कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक का मतलब उसका प्रिय वोट बैंक है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश के बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों पर खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंदिर पर कुछ भी बोल रही है लेकिन 'डुप्लिकेट' शिवसेना भी चुप है। वह उनकी पाप में भागीदारी है।

              MAY 15, 2024 / 4:10 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है'


              महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज़्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी... यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज़्यादा दुखी करता होगा... नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो... यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज़्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।"

                MAY 15, 2024 / 3:49 PM IST

                I.N.D.I.A. गठबंधन के सत्ता में आने पर गरीबों को 10 किलो नि:शुल्क राशन देंगे: खड़गे

                कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि अगर नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन सत्ता में आता है, तो केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन की मात्रा दोगुनी कर दी जाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने मोदी सरकार की ओर से गरीबों को हर महीने पांच किलोग्राम राशन देने की योजना का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आई, आपने कुछ नहीं किया।

                खड़गे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप पांच किलो राशन दे रहे हैं, अगर I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनी तो हम गरीबों को 10 किलो मुफ्त राशन देंगे।" उन्होंने कहा, "मैं यह गारंटी के साथ कह रहा हूं क्योंकि हम पहले ही तेलंगाना एवं कर्नाटक समेत कई राज्यों में ऐसा कर चुके हैं।"

                हाल ही में चुनाव अभियान में, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसरों की वकालत करते हुए कहा था कि गरीबों को हर महीने नि:शुल्क राशन देने की मोदी सरकार की योजना कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा था, "इससे (मुफ्त राशन) आपका भविष्य नहीं बनेगा, यह आपको आत्मनिर्भर नहीं बनाएगा।"

                  MAY 15, 2024 / 3:25 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: जयराम रमेश का दावा- '4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट जनादेश मिलेगा'

                  कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को कहा, "अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि 'दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ'। यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा। प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है, वे परेशान नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री कुछ भी कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका प्रचार काम नहीं कर रहा है, कोई लहर नहीं है, नाराजगी है, लोग बदलाव चाहते हैं... 2004 में बदलाव की किसी ने उम्मीद नहीं की थी... लेकिन 2004 में सरकार किसने बनाई? जनादेश किसे मिला? जनता ने मन बना लिया है, 4 जून को चुपचाप प्रधानमंत्री मोदी की विदाई करेगी।"

                    MAY 15, 2024 / 3:03 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'TMC अब मुल्ला, मदरसा और माफिया को दे रही बढ़ावा', ममता सरकार पर बरसे अमित शाह

                    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो "मां, माटी, मानुष" सरकार के वादे पर सत्ता में आईं थी, लेकिन अब "मुल्ला, मदरसा और माफिया" की खातिरदारी कर रही हैं। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है।

                    अमित शाह ने कहा, "मां, माटी, मानुष… ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है। ये मस्जिदों के इमाम को सैलरी देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं। ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता। क्या इस सरकार को जारी रहने दिया जाना चाहिए।"

                      MAY 15, 2024 / 2:40 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: 'PoK भारत का हिस्सा है, हम इसे लेकर रहेंगे'

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। पश्चिम बंगाल के सेराम्पोर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद एक समय अशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है।

                      उन्होंने कहा, "सरकार द्वारा 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं। पहले यहां आजादी के नारे सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं। पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे, अब पीओके में पथराव हो रहा है।''

                      PoK पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि वह भारत का हिस्सा है और हम उसे लेंगे।"

                        MAY 15, 2024 / 2:31 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: 'PoK में रहने वाले लोग अपनी तुलना जम्मू-कश्मीर के लोगों से करते हैं'

                        पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पिछले कु दिनों से आसमान छूती महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में कम से कम 3 प्रदर्शनकारियों की जान भी जा चुकी है। बढ़ती महंगाई और बिजली बिल को लेकर सड़कों पर लोगों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह पर तो भारतीय तिरंगा भी दीवार पर लगा दिया गया है। इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री का मानना है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले लोग अपनी स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर से कर रहे होंगे और कह रहे होंगे कि भारत के इस केंद्र शासित प्रदेश में तेजी से प्रगति हुई है।

                        विदेश मंत्री की मानें तो जम्मू-कश्मीर की तरक्की देखकर ही पीओके में बवाल मचा हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि PoK की स्थिति का विश्लेषण अत्यंत जटिल है। जयशंकर अपनी पुस्तक "व्हाई भारत मैटर्स (Why Bharat Matters)" के बांग्ला विमोचन के लिए कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

                          MAY 15, 2024 / 2:20 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'कोई भी शक्ति संविधान को नहीं छू सकती'

                          ओडिशा के बलांगीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2024 की चुनावी लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। पहली बार किसी राजनीतिक दल ने देश को बताया है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो वे इस संविधान को खत्म कर देंगे। हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को जो भी दिया है वह इसी संविधान ने दिया है। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि भाजपा या नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया की कोई भी शक्ति इस किताब (संविधान) को नहीं छू सकती।"

                            MAY 15, 2024 / 2:03 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी का आज ओडिशा दौरा, बाइक रैली में लेंगे हिस्सा

                            पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए अगले एक सप्ताह ओडिशा का दौरा करेंगे। ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार 15 मई को एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर शहर में एक बाइक रैली में भी भाग लेंगे। उनका शहर में एक रैली में भाग लेने का भी कार्यक्रम है।

                              MAY 15, 2024 / 1:38 PM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे'

                              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी... 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है... जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं... आज POK में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है... राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।"

                                MAY 15, 2024 / 1:20 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: बेटे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मां!

                                मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया है जहां से उनके बेटे निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। यह वही सीट है जहां से उनके बेटे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसलिए अगर 1 जून को इस सीट पर मतदान होने से पहले दोनों में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो यह मां Vs बेटा का मुकाबला होगा।

                                  MAY 15, 2024 / 12:43 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी हुई हमलावर

                                  नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले पर कहा, "अरविंद केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्हीं के आधिकारिक आवास पर जब वे मौजूद थे तभी उनके OSD ने स्वाति मालीवाल के साथ बद्तमीज़ी की जो AAP की ही राज्यसभा सांसद हैं। मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है। कल संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि यह घटना सत्य है, अभी तक AAP ने सिर्फ इस घटना की निंदा की अरविंद केजरीवाल ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अरविंद केजरीवाल अगर अपने ही आवास पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं सकते तो दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा क्या सुनिश्चित करेंगे।"

                                    MAY 15, 2024 / 12:23 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन

                                    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बुधवार सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली।

                                      MAY 15, 2024 / 12:07 PM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: गरीबों को हर महीने फ्री में 10 किलो राशन देंगे – मल्लिकार्जुन खड़गे

                                      उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने आपसे जितने भी वादे किए हैं। सभी पूरा करेंगे। हम खाद्य सुरक्षा कानून लेकर आए हैं। मैं वादा करता हूं कि अगर भारत गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे।

                                        MAY 15, 2024 / 11:58 AM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है – मल्लिकार्जुन खड़गे

                                        उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा के चुनाव चार चरणों में खत्म हो चुका हैं। अभी तीन चरण बाकी है। INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है। 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है।

                                          MAY 15, 2024 / 11:46 AM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस आरक्षण खत्म करना चाहती है – हिमंत बिस्व सरमा

                                          असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएम मोदी खुद OBC वर्ग से आते हैं। भाजपा 10 साल से सरकार में रही है। हमारी सरकार आरक्षण को और शक्ति देने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस SC, ST और OBC आरक्षण खत्म करना चाहती है। उनकी जगह में मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। जिसकी शुरुआत वे कर्नाटक में कर चुके हैं।

                                            MAY 15, 2024 / 11:31 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: मुझे एक बार मारेंगे तो मुझसे कई बार मार खाने के लिए तैयार रहें - कंगना रनौत

                                            हिमांचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह लड़ाई-झगड़े नहीं करतीं हैं। लेकिन अगर कोई उन्हें एक बार मारता है तो उसे उनसे कई बार मार खाने के लिए तैयार रहना चाहिए। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी जीत उनके जीवन का ‘‘सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मोड़’’ होगी। उन्होंने कहा कि मेरे पिछले रिकॉर्ड को देखें, मैं किसी को भी चुनौती दे सकती हूं। यह बात मायने नहीं रखती कि मैंने कितनी लड़ाइयां लड़ीं लेकिन हमेशा सबसे पहले मुझे निशाना बनाया जाता रहा है।

                                              MAY 15, 2024 / 11:15 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live: इंडिया ब्लॉक अस्थाई गठबंधन है – पुष्कर सिंह धामी

                                              उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक एक अस्थाई (Temporary) गठबंधन है। इस घटक के दल पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी ऐसा स्वार्थी गठबंधन देखा है? बता दें कि धामी चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन के पक्ष में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे।

                                                MAY 15, 2024 / 10:52 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live: हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह शामिल

                                                हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं। राज्य में 1 जून को वोटिंग होगी। यहां लोकसभा चुनाव के साथ कुछ विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होंगे।

                                                  MAY 15, 2024 / 10:32 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी के 400 सीटें जीतने पर मथुरा और काशी में भी भव्य मंदिर बनाएंगे – हिमंत बिस्वा सरमा

                                                  असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतती है तो मथुरा और काशी में भव्य मंदिर बनाएंगे। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का सरकार ने वादा किया था। जिसे सरकार ने निभाया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने सभी वादे पूरे किए है।

                                                    MAY 15, 2024 / 10:14 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी के साथ सिखों के संबंध मजबूत हुए हैं – अमेरिकी सिख नेता

                                                    भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में हो रहे स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव देश के लोकतांत्रिक सिस्टम की ताकत को व्यक्त कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में सिख्स फॉर अमेरिका के नेता जसदीप सिंह जस्सी ने कहा कि पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर सवाल उठाने वाली रिपोर्टिंग से सच्चाई से कोसों दूर है।

                                                      MAY 15, 2024 / 9:59 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी आज ओडिशा में करेंगे बाइक रैली

                                                      कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (15 मई 2024) ओडिशा के बोलांगीर में एक बाइक रैली में हिस्सा लेंगे। बोलांगीर विधानसभा जिले के कांग्रेस उम्मीदवार समरेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी 15 मई को राहुल गांधी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और बाइक रैली में हिस्सा लेंगे।

                                                        MAY 15, 2024 / 9:55 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा, बिहार और बंगाल दौरे पर नड्डा

                                                        बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (15 मई 2024) तीन राज्यों का दौरा करेंगे। नड्डा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से करेंगे। नड्डा मोतिहारी में एक चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे। नड्डा मुर्शिदाबाद जिले में एक रैली करेंगे। इसके बाद बांकुरा में शाम को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगाल के बाद नड्डा ओडिशा रवाना हो जाएंगे। ओडिशा में बीजेपी प्रमुख नड्डा शाम करीब 7.50 बजे से एक अहम बैठक करेंगे। बीजेपी के मुताबिक बैठक सुभद्रा योजना से जुड़ी हुई है।

                                                          MAY 15, 2024 / 9:50 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

                                                          पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। आज (15 मई 2024) दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक गांधी नगर जंक्शन से नौपाडा जंक्शन तक, एलबीएस रोड, माहुल घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आर.बी. कदम जंक्शन तक बंद रहेगा। घाटकोपर जंक्शन से अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हीरानंदानी कैलास से गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। गोलीबार मैदान और घाटकोपर मेट्रो स्टेशन (पश्चिम) की ओर वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।

                                                            MAY 15, 2024 / 9:43 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज मुंबई के घाटकोपर में करेंगे रोड शो

                                                            देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंबई के घाटकोपर में रात 8 बजे रोड शो करेंगे। घाटकोपर उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट में आता है। 2.5 किलोमीटर का रोड शो एलबीएस मार्ग पर श्रेयस सिनेमा से गांधी मार्केट तक निकलेगा।

                                                              MAY 15, 2024 / 9:39 AM IST

                                                              नमस्कार

                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।