Lok Sabha Election 2024 Live: 'TMC अब मुल्ला, मदरसा और माफिया को दे रही बढ़ावा', ममता सरकार पर बरसे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो "मां, माटी, मानुष" सरकार के वादे पर सत्ता में आईं थी, लेकिन अब "मुल्ला, मदरसा और माफिया" की खातिरदारी कर रही हैं। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है।
अमित शाह ने कहा, "मां, माटी, मानुष… ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है। ये मस्जिदों के इमाम को सैलरी देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं। ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता। क्या इस सरकार को जारी रहने दिया जाना चाहिए।"