Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 29, 2024 / 6:50 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पीएम बोले- 'OBC के अधिकार मुसलमानों को दे रही TMC', राहुल गांधी का आरोप- 'BJP आई तो संविधान खत्म कर देगी'

Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लुधियाना में एक जनसभा के दौरान आरोप लगाया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में वापस आई तो संविधान को खत्म कर देगी। कांग्रेस नेता ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस खतरे को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर मूल OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अधिकार मुसलमानों को दे रही है। बंगाल के मथुरापुर लोकसभा सीट के काकद्वीप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अपने मं

Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के बाद 4 जून को एक साथ मतगणना होगी
Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के बाद 4 जून को एक साथ मतगणना होगी
MAY 29, 2024 / 6:04 PM IST


Lok Sabha Chunav 2024 Live: विपक्ष जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहा है: गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग आंतरिक और बाहरी शक्तियों की मदद से जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहा है। गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेताओं के कामकाज के बारे में लोगों को गुमराह करने का प्रयास करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को झूठे और भ्रष्ट लोगों की पार्टी बताया और दावा किया कि भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को अहम बताते हुए गडकरी ने कहा, "यह सभी की ड्यूटी है कि वे केवल उन लोगों को चुनें, जिन्होंने उनकी भलाई के लिए काम किया और देश की नीतियां व कार्यक्रमों को नयी दिशा दी।" वह हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कुटलेहड़ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।

    MAY 29, 2024 / 4:53 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री का केजरीवाल पर हमला

    केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा, "उनका (अरविंद केजरीवाल) चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ... ये बहुत स्पष्ट दिखता है कि भरी 47 डिग्री सेल्सियस में वे (अरविंद केजरीवाल) रोड शो कर रहे हैं लेकिन बेल मांगते हैं तबियत खराब का बहाना बनाकर।" दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया।

      MAY 29, 2024 / 4:29 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी बदल रही: पीएम मोदी

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी बदल रही है तथा अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोग स्थानीय युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों को छीन रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर 'मूल' OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अधिकार मुसलमानों को दे रही है।

        MAY 29, 2024 / 3:52 PM IST


        Lok Sabha Chunav 2024 Live: किसान संगठनों से बातचीत के बाद बनाएंगे आयात एवं निर्यात नीति: कांग्रेस

        कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि केंद्र में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों एवं उनके संगठनों के साथ बातचीत के बाद ही कृषि उपज के निर्यात एवं आयात से जुड़ी नीति बनाई जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार की अप्रत्याशित आयात-निर्यात नीति के कारण भारतीय किसानों को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा है।

        उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, "हमें आयात पर रोक लगाने की जरूरत है और निर्यात को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। चावल के निर्यात पर जो प्रतिबंध लगाया गया है वो पंजाब के किसानों के हित में नहीं है। इससे पाकिस्तान के किसानों को फायदा हुआ है।"

        रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी है कि वह कृषि उत्पादों के आयात और निर्यात के संबंध में ठोस कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों एवं किसान संगठनों से बातचीत के बाद ही आयात-निर्यात नीति बनाई जाएगी।

          MAY 29, 2024 / 3:46 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'किसी ने नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर में शांति आएगी'

          ओडिशा में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, "10 साल पहले लोगों को लगता था कि घोटालों को रोकना असंभव था, 10 साल में बिना घोटाले की सरकार मोदी ने चलाकर दिखाई है। 10 पहले लगता था कि आतंकवाद थामा नहीं जा सकता है। हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त करके दिखाया है। किसी ने नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर में शांति आएगी। हमने 370 की दीवार गिराई। आज वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। रिकॉर्ड मतदान हो रहे हैं।"

            MAY 29, 2024 / 3:38 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनावों में हार का ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे राहुल और अखिलेश: अमित शाह

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि इन दलों ने तय कर लिया है कि लोकसभा चुनावों में हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर फोड़ना है। शाह ने महराजगंज में पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावों के पहले पांच चरणों में ही बहुमत हासिल कर चुकी है।

              MAY 29, 2024 / 3:19 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली में नल से कार धोने पर लगेगा ₹2,000 का जुर्माना

              राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर अब 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पानी बर्बाद करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाएगी। उन्होंने कहा कि घर पर नल से पाइप लगाकर कार धोना, निर्माण कार्य, कमर्शियल उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल पानी की बर्बादी माना जाएगा। बता दें कि राजधानी में लोग इस वक्त भीषण गर्मी के कहर से जूझ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में लोगों को पानी की कमी की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।

                MAY 29, 2024 / 2:51 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर मूल OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अधिकार मुसलमानों को दे रही है। बंगाल के मथुरापुर लोकसभा सीट के काकद्वीप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अपने मंत्र 'एटा होते देबोना' का अनुसरण करते हुए पश्चिम बंगाल में विकास योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है।

                  MAY 29, 2024 / 2:35 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान खत्म कर देगी: राहुल गांधी

                  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में वापस आई तो संविधान को खत्म कर देगी। कांग्रेस नेता ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस खतरे को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है। लुधियाना से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान को बचाने के लिए है।

                    MAY 29, 2024 / 1:57 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: BJP के सरकार नहीं बनाने पर मार्केट 10-15% गिर सकता है

                    आईटीआई म्यूचअल फंड के सीआईओ राजेश भाटिया का कहना है कि अगर बीजेपी फिर से सरकार नहीं बनाती है तो मार्केट 10-15% गिर सकता है। बता दें कि 6 चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं। अब सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

                      MAY 29, 2024 / 1:34 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: तृणमूल कांग्रेस के हांथों से निकल सकता है बशीरहाट

                      लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में भले ही भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और राजनीतिक ताकत के दुरुपयोग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को पटखनी देने की फिराक में हो लेकिन बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र संदेशखालि के मुद्दे पर राज्य की अन्य सीट की तुलना में अधिक चर्चा में रहा है।

                      बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से एक है संदेशखालि। इस वर्ष की शुरुआत में संदेशखालि राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा, जहां महिलाओं पर अत्याचारों और स्थानीय किसानों की जबरन जमीनें कब्जाने के आरोपों के बाद हुई जांच ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया।

                      स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा कथित रूप से किये गये इस अपराध के परिणामस्वरूप पार्टी के कद्दावर नेता एस.के. शहाजहां और उसके साथियों की गिरफ्तारियां हुईं लेकिन सबसे बड़ा सियासी बदलाव यह देखने को मिला कि भाजपा, टीएमसी के सबसे मजबूत किलों में से एक माने जाने वाले बशीरहाट में सेंधमारी करने में सफल रही।

                        MAY 29, 2024 / 1:09 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह का अखिलेश-राहुल पर निशाना

                        यूपी के महाराजगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा, "4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है..."

                          MAY 29, 2024 / 12:50 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री का केजरीवाल पर हमला

                          केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा, "उनका (अरविंद केजरीवाल) चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ... ये बहुत स्पष्ट दिखता है कि भरी 47 डिग्री सेल्सियस में वे (अरविंद केजरीवाल) रोड शो कर रहे हैं लेकिन बेल मांगते हैं तबियत खराब का बहाना बनाकर।" दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया।

                            MAY 29, 2024 / 12:41 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: 'भारत जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही'

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है। देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरे आम होती थीं.... पीने के लिए पानी नहीं था, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी... सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी। परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपनों को मार दिया था... जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे, हमसे छोटे थे, सामान्य थे, वो आज कहां से कहां पहुंच गए। हमारे पास इतना टैलेंट, इतना सामर्थ था लेकिन हम पीछे छूटते चले गए। वही भारत जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही है... ये किसने किया?"

                              MAY 29, 2024 / 12:27 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने बंगाल की जनता से मांगा समर्थन

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "TMC ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है। लोग भी समझ चुके हैं कि ईमानदारी से विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है... आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए, आपकी हर अपेक्षा भाजपा ही पूरा करेगी।"

                                MAY 29, 2024 / 12:10 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का TMC पर हमला

                                पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है। लोग भी समझ चुके हैं कि ईमानदारी से विकास केवल और केवल बीजेपी ही कर सकती है। पीएम ने मतदाताओं से कहा कि आप बीजेपी को बंगाल में मजबूत कीजिए, आपकी हर अपेक्षा BJP ही पूरा करेगी

                                  MAY 29, 2024 / 11:52 AM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: विकास के काम पर रोक लगाती है TMC – पीएम मोदी

                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में कहा कि TMC और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है। क्या-क्या बोलते हैं। बंगाल के प्रति नफरत से भरी TMC के पास एक ही हथियार बचा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। विकास के जो काम मोदी करता है, TMC कहती है कि 'हम ऐसा नहीं होने देंगे।

                                    MAY 29, 2024 / 11:51 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: देश के लोगों ने 60 साल की दुर्गति देखी है – पीएम मोदी

                                    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है। उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है। 60 सालों की दुर्गति भी देखी है। देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरे आम होती थीं.... पीने के लिए पानी नहीं था। 18000 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी।

                                    सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी। परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपनों को मार दिया था। जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे, हमसे छोटे थे, सामान्य थे, वो आज कहां से कहां पहुंच गए। हमारे पास इतना टैलेंट, इतना सामर्थ था लेकिन हम पीछे छूटते चले गए। वही भारत जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही है... ये किसने किया?...

                                      MAY 29, 2024 / 11:46 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: इंडिया गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण दे रहे हैं – सीएम योगी आदित्यनाथ

                                      उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बार-बार कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने लगातार कोशिश की है कि SC, ST और OBC का आरक्षण काट कर कुछ फायदा अल्पसंख्यकों को खास तौर पर मुसलमानों को दिया जाए। कांग्रेस की आंध्र प्रदेश सरकार और कर्नाटक सरकार ने OBC के आरक्षण को मुसलमानों को बांटने का काम किया है। संविधान का सर्वाधिक मखौल कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों ने उड़ाया है।

                                      समाजवादी पार्टी ने साल 2012 के चुनाव में अपने घोषणापत्र में ऐलान किया था कि वे मुसलमानों को भी आरक्षण देंगे। RJD में लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि बिहार में सभी मुसलमानों को वे आरक्षण का फायदा देंगे। पश्चिम बंगाल में अभी हाई कोर्ट ने एक फैसले को पलटकर सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है और कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता।

                                        MAY 29, 2024 / 11:34 AM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: गाजीपुर में भाजपा को मिलेगी जीत - पारस नाथ राय

                                        गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पारस नाथ राय ने कहा कि पीएम मोदी ने काम किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर हमें देश का विकास चाहिए तो हमें देश के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के विकास पर ध्यान देना चाहिए। गाजीपुर में भाजपा आराम से जीत हासिल कर लेगी। यहां कोई टक्कर नहीं है। सपा, बसपा गठबंधन नहीं है। ओम प्रकाश राजभर भी हमारे साथ हैं।

                                          MAY 29, 2024 / 11:19 AM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: 9 जून को भूमिपुत्र सभालेगा ओडिशा की कमान

                                          5T के चेयरमैन और BJD नेता वीके पांडियन ने कहा कि मुझे लगता है कि 9 जून को 'भूमिपुत्र' सत्ता संभालेगा। जो न सिर्फ ओड़िया बोलता है बल्कि ओडिशा के लोगों के दिलों में रहता है। वही मुख्यमंत्री होगा। 9 जून को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच, धरती का बेटा मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।

                                            MAY 29, 2024 / 10:59 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 4 जून को नवीन पटनायक ओडिशा के पूर्व सीएम हो जाएंगे – अमित शाह

                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नवीन पटनायक 4 जून के बाद ओडिशा के पूर्व सीएम बन जाएंगे। उन्होंने 147 सदस्यों वाली ओडिशा विधानसभा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद जताई है। उन्होंने भरोसा जताया है कि राज्य में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी। शाह ने भद्रक और जाजपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्ता पर काबिज नवीन पटनायक की पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

                                              MAY 29, 2024 / 10:37 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की पूजा करते हैं – केपी मौर्य

                                              उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (KP मौर्य) ने कहा कि पीएम मोदी संविधान के पुजारी हैं। वे लोकतंत्र के रक्षक हैं और संसद के सामने सिर झुकाते हैं। वे भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। वोट जिहाद की बात करने वाले लोग पीएम मोदी के बारे में क्या बात करेंगे।

                                                MAY 29, 2024 / 10:18 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: शाहजहां शेख के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

                                                पश्चिम बंगाल में 5 जनवरी को संदेशखली में ईडी टीम पर हमले के सिलसिले में निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने का फैसला CBI ने लिया है। बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है। शेख के भाई और पांच अन्य के खिलाफ भी आपराधिक साजिश के अलावा यही आरोप लगाए गए हैं। गया। वहीं कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा।

                                                  MAY 29, 2024 / 9:59 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने IPS अधिकारी डीएस कुटे को निलंबित करने की सिफारिश की

                                                  ओडिशा में चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से तीन दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी डी.एस. कुटे को निलंबित करने की सिफारिश की है। इसके साथ-साथ छुट्टी पर गए एक अन्य आईपीएस अधिकारी आशीष सिंह की मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं।

                                                    MAY 29, 2024 / 9:38 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: PM मोदी ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया: CM नायब सिंह सैनी

                                                    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए मजबूत कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। चाहे वो किसानों को मजबूत करना हो या देश की महिलाओं को सशक्त बनाना हो या युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाना हो, पीएम मोदी की सरकार ने देश को लगातार आगे बढ़ाने का काम किया है।

                                                      MAY 29, 2024 / 9:19 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी को कोसना राहुल गांधी का एजेंडा है - आचार्य प्रमोद कृष्णम

                                                      कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि पीएम मोदी को कोसना राहुल गांधी का एकसूत्रीय एजेंडा है। सच्चाई यह है कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत का एहसास नहीं है।

                                                        MAY 29, 2024 / 9:00 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस की सरकार में महंगाई ज्यादा थी – राजनाथ सिंह

                                                        केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के फिरोजपुर और आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सिंह ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार थी, तब महंगाई अधिक थी। उन्होंने कहा कि भारत की बेरोजगारी दर बड़े देशों के मुकाबले सबसे कम है। उन्होंने पंजाब की आप सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने राज्य को 'कंगला पंजाब' (दिवालिया पंजाब) बना दिया है।

                                                          MAY 29, 2024 / 8:51 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस के सत्ता में आने पर हर महीने गरीबों को मिलेंगे 26,000 रुपये

                                                          कांग्रेस पार्टी के नेता अजय कुमार ने ओडिशा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ओडिशा और केंद्र में सत्ता में आती है। तब राज्य के हर गरीब परिवार को कम से कम 26,000 रुपये हर महीने की आर्थिक सहायता की जाएगी। कुमार ने कहा कि अगर पार्टी ओडिशा में सरकार बनाती है तो वह गरीब महिलाओं को 'गृह लक्ष्मी योजना' के तहत 2,000 रुपये की सहायता देगी। किसानों, विधवाओं, विकलांग व्यक्तियों और वृद्धों को 2,000 रुपये की पेंशन देगी।

                                                            MAY 29, 2024 / 8:47 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा के गंजम में चाय की दुकानों को रात 8.30 बजे तक बंद करने का आदेश

                                                            ओडिशा के गंजम जिले में चुनाव के बाद हुई कई हिंसा की खबरों के बीच पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। पुलिस ने चाय की दुकानों और ढाबा मालिकों से 4 जून तक रोजाना रात 8.30 बजे तक दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। दरअसल, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। जिले के एसपी जगमोहन मीना ने कहा कि हमने ढाबा और चाय की दुकानों के मालिकों से हिंसा से बचने के लिए रात 8.30 बजे तक अपनी दुकानें बंद करने की अपील की है।

                                                              MAY 29, 2024 / 8:45 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में अमित शाह की आज ताबड़तोड़ रैलियां, गाजीपुर में करेंगे रोड शो

                                                              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को यूपी में कई रैलियां करेंगे। वो महाराजगंज, देवरिया, बलिया, रॉबर्ट्सगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही शाम 6 बजे गाजीपुर में एक विशाल रोड शो करेंगे।

                                                                MAY 29, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज ओडिशा में भरेंगे हुंकार

                                                                लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा में 3 जनसभाएं करेंगे। पहली रैली ओडिशा के बारीपदा दूसरी चुनावीरैली बालासोर और तीसरी रैली केंद्रपाड़ा में होगी।

                                                                  MAY 29, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।