Lok Sabha Chunav 2024 Live: तृणमूल कांग्रेस के हांथों से निकल सकता है बशीरहाट
लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में भले ही भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और राजनीतिक ताकत के दुरुपयोग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को पटखनी देने की फिराक में हो लेकिन बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र संदेशखालि के मुद्दे पर राज्य की अन्य सीट की तुलना में अधिक चर्चा में रहा है।
बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें से एक है संदेशखालि। इस वर्ष की शुरुआत में संदेशखालि राष्ट्रीय सुर्खियों में रहा, जहां महिलाओं पर अत्याचारों और स्थानीय किसानों की जबरन जमीनें कब्जाने के आरोपों के बाद हुई जांच ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया।
स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा कथित रूप से किये गये इस अपराध के परिणामस्वरूप पार्टी के कद्दावर नेता एस.के. शहाजहां और उसके साथियों की गिरफ्तारियां हुईं लेकिन सबसे बड़ा सियासी बदलाव यह देखने को मिला कि भाजपा, टीएमसी के सबसे मजबूत किलों में से एक माने जाने वाले बशीरहाट में सेंधमारी करने में सफल रही।