Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 22, 2024 / 6:59 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: नतीजों से पहले ही BJP ने जीती सूरत लोकसभा सीट, अरुणाचल में 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश, अलीगढ़ में गरजे पीएम

Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश भर में लोकसभा चुनाव जोर-शोर से चल रहे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक चुनावी प्रचार की गूंज सुनाई दे रही है। पहले चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं। दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे। पीएम मोदी चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। चुनाव आयोग ने अरुणााचल प्रदेश में 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है। इस बीच, गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं

Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार दौर जारी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हु

Lok Sabha Election Live: गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर से मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं
Lok Sabha Election Live: गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर से मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं
APRIL 22, 2024 / 6:20 PM IST

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को टोंक में जनसभा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की राजस्थान इकाई के महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया को उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान में 12 लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुआ था। बाकी बची 13 सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

    APRIL 22, 2024 / 6:12 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी उम्मीदवार उदित राज के नामांकन का विरोध किया

    कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पाला बदलकर आए उदित राज को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार चुने जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और मौजूदा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए उदित राज के खिलाफ नारे लगाए।

    उदित राज ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट जीती थी। वर्ष 2019 के चुनावों में भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि एक स्थानीय पार्टी नेता को उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा जाना चाहिए था।

      APRIL 22, 2024 / 5:43 PM IST

      Lok Sabha Election Live: कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी SAD में शामिल

      कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संसद सदस्य मोहिंदर सिंह केपी सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, मोहिंदर को पार्टी में शामिल कराने के लिए जालंधर स्थित उनके आवास पर गए। बादल ने इस अवसर पर जालंधर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से केपी को शिअद उम्मीदवार बनाने की भी घोषणा की। कांग्रेस के लिए गत दो दिन में यह दूसरा झटका है। इससे पहले दिवंगत कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर भी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं।

        APRIL 22, 2024 / 5:03 PM IST

        Lok Sabha Election Live: ओडिशा के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शाही परिवारों के 12 सदस्य आजमा रहे किस्मत

        ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ हो रहे चुनाव में इस बार अलग-अलग शाही परिवार के 12 सदस्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और आम लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। ओडिशा में 13 मई से एक जून तक लोकसभा की 21 सीट और विधानसभा के लिए 147 सीट के लिए मतदान होगा।

        सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शाही परिवारों के सबसे अधिक आठ सदस्यों को मैदान में उतारा है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन और कांग्रेस ने एक सदस्य को मैदान में उतारा है।

          APRIL 22, 2024 / 4:39 PM IST

          Lok sabha Chunav 2024 Live: 'बीजेपी को जीतने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर से क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार चुना'


          बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीतने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर समाज की जगह क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार चुना क्योंकि यहां क्षत्रिय समाज की काफी तादाद है।

          बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने गुर्जर समाज की जगह क्षत्रिय समाज से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाने पर सफाई दी।

          भाजपा ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा (ब्राह्मण) और सपा ने डॉ. महेंद्र सिंह नागर (गुर्जर) को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से गुर्जर समाज के सतवीर नागर को टिकट दिया था।

            APRIL 22, 2024 / 3:56 PM IST

            Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस की नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर है'

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों 'शहजादों' को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है।

            न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे...हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वह 'स्त्रीधन' है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है। अब इन लोगों की नजर महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है। इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है... ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है। ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं।"

              APRIL 22, 2024 / 3:37 PM IST

              Lok Sabha Election Live: चुनाव आयोग ने राजस्थान में प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी से किया इनकार

              निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में एक सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों पर सोमवार को कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। बांसवाड़ा में रविवार को प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर पूछे गए सवाल पर निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम टिप्पणी से इंकार करते हैं।"

              पीएम मोदी ने रव‍िवार को राजस्थान की रैली में कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। पीएम मोदी ने यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर 'पहला हक' अल्पसंख्यक समुदाय का है।

                APRIL 22, 2024 / 3:20 PM IST

                Lok Sabha Election Live: बिना चुनाव लड़े BJP ने जीती सूरत लोकसभा सीट

                लोकसभा चुनाव 2024 में 4 जून को आने वाले नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का खाता खुल गया है। गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था। वहीं, आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ बीएसपी प्रत्याशी प्यारे लाल भारती ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया...

                  APRIL 22, 2024 / 3:04 PM IST

                  Lok sabha Chunav 2024 Live: 'सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है'

                  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है। पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी... आज यह सब बंद हो गया... पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे... अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है।"

                    APRIL 22, 2024 / 2:41 PM IST

                    Lok Sabha Election Live: सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार

                    समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए बलिया और कन्नौज सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को कन्नौज और सनातन पांडेय को बलिया से उम्मीदवार घोषित किया गया है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते और राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रहे हैं।

                    लोकसभा चुनाव 2019 में कन्नौज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था। सपा ने 2019 आम चुनाव में भी सनातन पांडेय को बलिया से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्‍त से हार का सामना करना पड़ा था।

                      APRIL 22, 2024 / 2:11 PM IST

                      Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते'

                      हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस के लोग अभद्र टिप्पणियों पर विश्वास नहीं रखते। लोकसभा के चुनाव में हम मुद्दों पर आधारित चुनाव लड़ते हैं। कंगना को भी बचना चाहिए और बाकी लोगों को भी बचना चाहिए। आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी लोकसभा सीट रही है, हमने वहां लोगों की सेवा की है। हम उस आधार पर वहां वोट मांगेंगे।"

                        APRIL 22, 2024 / 1:46 PM IST

                        Lok sabha Chunav 2024 Live: यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद पर हमला, 6 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

                        उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्‍यक्ष संजय निषाद पर कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। निषाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।

                        घटना के संबंध में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में गुंडागर्दी की वापसी कतई नहीं होने दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक, संजय निषाद पर कथित रूप से हमला उस समय किया गया, जब वह रविवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

                          APRIL 22, 2024 / 1:29 PM IST

                          Lok sabha Chunav 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी की 'संपत्ति बांटने' वाली टिप्पणियां निराशाजनक: संजय राउत

                          शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन टिप्पणियों को सोमवार को निराशाजनक बताया कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और संपत्ति घुसपैठियों तथा ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को देने की है।

                          पईएम मोदी ने कहा था, "ये अर्बन नक्सल वाली सोच.... मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।" इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि यह 'निराशाजनक' है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा एक वरिष्ठ नेता ऐसी टिप्पणियां करता है।

                            APRIL 22, 2024 / 1:20 PM IST

                            Lok Sabha Election Live: 'घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं?'

                            छत्तीसगढ़ के कांकेर में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है। PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM मोदी पर सवाल उठा रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं..."

                              APRIL 22, 2024 / 1:03 PM IST

                              Lok Sabha Election Live: अरुणाचल प्रदेश में 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश

                              चुनाव आयोग ने अरुणााचल प्रदेश में 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है। 19 अप्रैल को एकसाथ कराये लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान EVM में गड़बड़ी और हिंसा होने की जानकारी सामने आई थी।

                              उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग ने रविवार को एक आदेश में इन 8 मतदान केंद्रों पर मतदान को अमान्य घोषित किया और 24 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक नए सिरे से मतदान कराने का आदेश दिया।

                              जिन मतदान केंद्रों में पुन: मतदान कराया जाएगा उनमें ईस्ट कामेंग जिले में बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी और लेंगी मतदान बूथ शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, सियांग जिले में रुमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान बूथ पर भी पुनर्मतदान कराया जाएगा।

                                APRIL 22, 2024 / 12:54 PM IST

                                Lok Sabha Election Live: PM मोदी के 'घुसपैठियों को संपत्ति' वाले बयान पर सियासी संग्राम

                                प्रधानमंत्री मोदी ने रव‍िवार को कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों और मुसलमानों को बांट देगी। पीएम मोदी ने यह बात पूर्व PM मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर 'पहला हक' अल्पसंख्यक समुदाय का है। कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है। पढ़ें- पूरी रिपोर्ट...

                                  APRIL 22, 2024 / 12:18 PM IST

                                  Lok Sabha Election Live: ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए की आरक्षण की मांग

                                  ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को रेखांकित करते हुए मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण देने की वकालत की है।

                                  हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने बिहार की एकमात्र मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। एआईएमआईएम ने बिहार इकाई के प्रमुख और विधायक अख्तरुल ईमान चुनावी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

                                    APRIL 22, 2024 / 11:59 AM IST

                                    Lok sabha Election 2024 Live: पिछले 10 सालों से गरीबों की जीवन शैली में आया सुधार – बृजेश पाठक

                                    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में गरीबों की जीवन शैली को ऊपर उठाने की दिशा में बेहतर काम किया है। पीएम मोदी ने भारत की छवि पूरी दुनिया में बेहतर बनाने का काम किया है। अब भारत क्या कहता है, इसे पूरी दुनिया सुनती है। यही वजह है कि पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही है।

                                      APRIL 22, 2024 / 11:40 AM IST

                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाकट में करेंगे रैली

                                      कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने गृह राज्य कर्नाटक में रैली करेंगे। वो कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। बेंगलुरु ग्रामीण और चिक्कबल्लापुर सीट पर कांग्रेस के अध्यक्ष रैली करेंगे।

                                        APRIL 22, 2024 / 11:21 AM IST

                                        Lok Sabha Election Live: मध्य प्रदेश के सीएम चुनाव प्रचार में जुटे

                                        मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मोहन यादव आज मध्य प्रदेश में दो जगह चुनावी रैली करेंगे। वो सूबे के देवास लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। इसके बाद वो दोपहर में उज्जैन में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों मई को वोटिंग होगी।

                                          APRIL 22, 2024 / 11:02 AM IST

                                          Lok sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी आज केरल में करेंगे चुनाव प्रचार

                                          कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज (22 अप्रैल 2024) लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवारों के समर्थन में केरल में चुनाव प्रचार करेंगे। वह केसी वेणुगोपाल के लिए समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। स दौरान उनके साथ रमेश चेन्निथला, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन, यूडीएफ मवेलिकारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कोडिकुन्निल सुरेश, विपक्ष के नेता वी.डी. भी मौजूद रहेंगे।

                                            APRIL 22, 2024 / 10:42 AM IST

                                            Lok sabha Election 2024 Live: हम दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेंगे – BJP

                                            भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। खंडेलवाल चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उनके विकास कार्यों से जनता खुश है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।

                                              APRIL 22, 2024 / 10:20 AM IST

                                              Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी के भाषण पर कपिल सिब्बल ने किया यह सवाल

                                              पीएम मोदी के हाल ही के भाषण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों नहीं की। चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर ऐसा बयान दोबारा न देने की हिदायत देनी चाहिए थी। चुनाव आयोग को 153A के तहत कार्रवाई करना चाहिए था। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। दरअसल, पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के गहने भी घुसपैठियों को बांट देगी।

                                                APRIL 22, 2024 / 10:04 AM IST

                                                Lok sabha Election 2024 Live: बीजेपी ने हिंदू और मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर दी – सलीम शेरवानी

                                                समाजवादी पार्टी के नेता सलीम शेरवानी (Saleem Sherwani) ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक मुस्लिम होने के नाते अगर मैं एक धर्मनिरपेक्ष देश में सुरक्षित महसूस करता हूं तो इसका श्रेय हिंदुओं को जाता है। इसकी वजह ये है कि वो मुझे सुरक्षित महसूस कराते हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि जब से भाजपा सत्ता में आई है। उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर दी है। सपा नेता ने कहा कि भाईचारा से ही देश का विकास हो सकता है।

                                                  APRIL 22, 2024 / 9:40 AM IST

                                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से होगी वोटिंग

                                                  चुनाव आयोग ने भीतरी संसदीय मणिपुर क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से वोटिंग कराने का फैसला किया है। इंडिया गठबंधन की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसमें 47 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की गई थी। बता दें कि मणिपुर में पहले चरण के मतदान के समय कुछ जगह से हिंसा की खबरें सामने आई थी।

                                                    APRIL 22, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Election Live: बीजेपी पर बरसे सीएम रेवंत रेड्डी

                                                    तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतीत में संसद में राज्य के गठन पर टिप्पणी करके तेलंगाना का अपमान किया था। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने टिप्पणी की थी कि जब तेलंगाना के गठन का विधेयक पारित हुआ तो तत्कालीन कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने संसद के दरवाजे बंद कर दिये थे। इसके अलावा उस मां (आंध्र प्रदेश की बच्चे (तेलंगाना) को जन्म देने के लिए हत्या कर दी गई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के गठन का वादा पूरा किया, हालांकि आंध्र प्रदेश (विभाजन के बाद) में इसका सफाया हो गया।

                                                      APRIL 22, 2024 / 9:01 AM IST

                                                      Lok sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ में करेंगे रैली

                                                      लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का दौर काफी तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया को-ऑर्डिनेटर अनुराग अग्रवाल (Anurag Agrawal) ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (22 अप्रैल) बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं पीए मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रैली करेंगे।

                                                        APRIL 22, 2024 / 8:51 AM IST

                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: अलीगढ़ में आज स्कूल रहेंगे बंद

                                                        पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे को देखते हुए जिले के स्कूल बंद रहेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कई रूट्स पर जाम लग सकता है। जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है।

                                                          APRIL 22, 2024 / 8:42 AM IST

                                                          Lok sabha Elections 2024: अलीगढ़ में पीएम मोदी ये है पूरा शिड्यूल

                                                          प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी हो गया है। दोपहर एक बजे पीएम सफदरगंज हवाई अड्डा से हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंगे। 1.50 बजे पीएम का हेलीकाप्टर नुमाइश मैदान में बनाए हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से 1.55 बजे कार के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे से 2.40 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे। 2.55 बजे से पीएम प्रधानमंत्री सफदरगंज हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सभा को संबोधित करेंगे।

                                                            APRIL 22, 2024 / 8:35 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज तालों की नगरी अलीगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार

                                                            देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को नुमाइश मैदान में अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जन सभा संबोधित करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ सीट से पार्टी प्रत्याशी सांसद सतीश गौतम और हाथरस से राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान मैदान में हैं। भाजपा के लिए ये दोनों ही सीट महत्वपूर्ण हैं। अलीगढ़ रैली में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी यहां करीब 1 घंटे तक रहेंगे।

                                                              APRIL 22, 2024 / 8:30 AM IST

                                                              Lok sabha Elections 2024: राजकोट में पीएम मोदी की रैली

                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 अप्रैल 2024) से गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं। पीएम मोदी राजकोट में एक बड़ी रैली कर अपने गृह राज्य में वोट मांगेंगे।

                                                                APRIL 22, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।