Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 08, 2024 / 7:10 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: 'कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी', तेलंगाना में बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अब तक तीन चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। अभी लोकसभा सीटों पर मतदान बाकी हैं। वहीं धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। इस बीच बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं...चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 मई) को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके 'इंडी' गठबंधन के घटक दलों का तीसरा 'फ्यूज' उड़ गया है। हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मतदान के चार चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्र

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
MAY 08, 2024 / 6:36 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: ईमानदारी से चुनाव हुए तो BJP का सत्ता में आना मुश्किल: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव होने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का फिर से सत्ता में आना मुश्किल होगा। मायावती ने हरदोई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''लंबे समय तक केंद्र और देश के अनेक राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उसकी गलत नीतियों के कारण उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ा।"

उन्होने कहा, "पिछले कुछ वर्षों से BJP और उसके सहयोगी दल केंद्र एवं कई राज्यों की सत्ता पर काबिज हैं लेकिन उनकी भी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक तथा द्वेषपूर्ण नीतियों और कथनी तथा करनी में अंतर की वजह से अब ऐसा लगता है कि इस बार बीजेपी की केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है। बशर्ते, अगर यह चुनाव इस बार स्वतंत्र और निष्पक्ष होता है तथा आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीनों की कोई गड़बड़ी नहीं की जाती है।''

    MAY 08, 2024 / 5:56 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: होशियारपुर लोकसभा सीट से BSP उम्मीदवार आम आदमी पार्टी में शामिल

    पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार राकेश सोमन ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमन का पार्टी में स्वागत किया। सोमन ने AAP में शामिल होने के बाद कहा कि वह मान सरकार की नीतियों से प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री मान ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

      MAY 08, 2024 / 5:25 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: माधवी लता का ओवैसी पर हमला

      हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "हैदराबाद संसद क्षेत्र में जितनी भी ज़्यादती होती आ रही है लेकिन 40 सालों से जीतने वाले असदुद्दीन ओवैसी या अकबरुद्दीन ओवैसी आज तक एक भी समस्या को हल नहीं कर पाए। हमें पता है कि यहां कितने घरों में गरीबी के कारण मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवा दी जाती है। वहां जाने के बाद उनकी क्या हालत होती है ये भी हम सब जानते हैं। आज तक दोनों (असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी) में से किसी ने इस बारे में कोई जांच नहीं की है, न ही सच जानने की कोशिश की है। कितने हिंदू परिवार भी 'लव जिहाद' को लेकर रोते आए हैं लेकिन उसका भी सच आज तक सामने नहीं आया है... क्या उनकी इस बारे में कोई जांच करवाने की जिम्मेदारी नहीं बनती?"

        MAY 08, 2024 / 5:03 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 Live: केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर 10 मई को आएगा आदेश

        सुप्रीम कोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर 10 मई को अपना आदेश सुनाएगा। गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा, "हम शुक्रवार को अंतरिम आदेश (अंतरिम जमानत पर) सुनाएंगे। गिरफ्तारी को चुनौती देने से जुड़े मुख्य मामले पर उस दिन सुनवाई भी होगी।" आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।

          MAY 08, 2024 / 4:43 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: "चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दी गई, मैं बहुत गुस्से में हूं"

          इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जोरदार पलटवार किया। पीएम मोदी ने रंग के आधार पर भारतीयों का अपमान करने के लिए सबसे पुरानी पार्टी की तीखी आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दी गई। मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आज बहुत गुस्से में हूं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि देशवासी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

            MAY 08, 2024 / 4:34 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 Live: सीएम योगी ने विपक्ष को बताया राम विरोधी गठबंधन

            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है, हर व्यक्ति की जेब पर डकैती डालने वाला गठबंधन है, यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है। प्रोफेसर राम गोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लग पाएगा क्योंकि ये लोग तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते हैं, यह आपने समाजवादी पार्टी की सरकार में देखा होगा..."

              MAY 08, 2024 / 3:45 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी की चुनाव के बाद BJD को तोड़ने की साजिश है: पांडियन

              बीजू जनता दल (BJD) के नेता और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत के लिए नहीं, बल्कि चुनाव के बाद बीजद को तोड़ने के इरादे से अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए ओडिशा में चुनाव लड़ रही है। नौकरशाह से नेता बने पांडियन ने बुधवार को गंजाम जिले के गोपालपुर में टेलीविजन चैनल के पत्रकारों के एक समूह से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की।

                MAY 08, 2024 / 3:04 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'चुनाव के दौरान BJP कुछ भी...'

                पुंछ आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की "चुनावी स्टंट" वाली विवादित टिप्पणी के बाद अब सबसे पुरानी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने हैरान कर देने वाला बयान दे दिया है। पढ़ें- पूरी खबर...

                  MAY 08, 2024 / 2:53 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं..' प्रियंका गांधी का पीएम पर तंज

                  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पत्रकारों से एक सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं?... मेरे भाई को शहजादे कहते हैं। खुद शहंशाह हैं...अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट हो रही है। घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं।

                    MAY 08, 2024 / 2:30 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

                    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "आज इन्होंने (पीएम मोदी) कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं, उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (BJP) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है। उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ।"

                      MAY 08, 2024 / 2:09 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: हरियाणा में BJP को फिर समर्थन दे सकती है JJP

                      जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि अगर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य की नायब सैनी सरकार को गिराने का प्रयास करते हैं तो उनकी पार्टी इस कदम का समर्थन करने पर पूरी तरह विचार करेगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री चौटाला का यह बयान तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद आया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को दो अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। पार्टी 90 सदस्यीय सदन में बहुमत के आंकड़े से दो अंक पीछे है। सदन की मौजूदा संख्या इस समय 88 है।

                        MAY 08, 2024 / 1:55 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'शहजादे घोषित करें, इस चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया'

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ही अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे ने उनसे कितना माल उठाया है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें गाली देना बंद कर दिया।

                        उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लिए बगैर दाल में कुछ काला होने की आशंका जताई कि कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है और उन्हें देश को इसका जवाब देना पड़ेगा।

                        हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह दावा भी किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके 'इंडी' गठबंधन के घटक दलों का तीसरा फ्यूज उड़ गया है।

                          MAY 08, 2024 / 1:22 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी'

                          तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं...चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी।"

                            MAY 08, 2024 / 1:11 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका का बीजेपी पर हमला

                            कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा में कहा, "ये लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं जब ये बात जनता के बीच में ज्यादा फैलने लगी तब पीएम मोदी को लगा कि चुनाव में नुकसान हो जाएगा इसलिए उन्होंने कहा कि हम संविधान नहीं बदलेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि इन्होंने बहुत से ऐसे काम किए हैं जिससे जनता कमजोर हुई है इसलिए आपको अपने भविष्य के लिए वोट डालना चाहिए।"

                              MAY 08, 2024 / 12:49 PM IST

                              Lok Sabha Elections 2024 Live: सैम पित्रोदा ने फिर कराई कांग्रेस की फजीहत

                              लोकसभा चुनाव के बीच 'विरासत टैक्स' के बाद अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एक और विवादित बयान देकर अपनी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। सैम पित्रोदा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की दूसरे देशों से तुलना करते हुए नस्लवादी बयान दिया है। राहुल गांधी के बेहद करीबी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख ने अपनी नस्लवादी टिप्पणी से कांग्रेस के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। उनके बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे पुरानी पार्टी को लताड़ लगाने का मौका मिल गया। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने का कहना है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी और पूर्वोत्तर के भारतीय चाइनीज जैसे दिखते हैं।

                                MAY 08, 2024 / 12:25 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार: प्रियंका गांधी

                                रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान सम्भाल रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि 'सेवा के सौ साल' का रिश्ता नए दौर में प्रवेश कर चुका है और रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार है। प्रियंका ने x पर कहा, ''रायबरेली के एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता और यहां की जनता का उत्साह देखने लायक है। सेवा के सौ साल का रिश्ता नये दौर में प्रवेश कर चुका है और रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार है।''

                                उन्होंने संदेश में यह भी कहा, ''आज बछरावां और रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से अपने परिवारजनों से मुलाकात करूंगी।'' प्रियंका का रायबरेली स्थित बछरावां विधानसभा क्षेत्र के थुलवासा, महराजगंज, हलोर, भवानीगढ़, गुढ़ा, तिलेंडा, इंचौली और सुदौली में बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है।

                                  MAY 08, 2024 / 12:17 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश यादव का मायावती पर निशाना

                                  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, "बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी क़दम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। दरअसल इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है।"

                                  उन्होंने आगे कहा, "सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं। इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।"

                                    MAY 08, 2024 / 12:00 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान पर दिया जवाब

                                    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस बाबरी मस्जिद का ताला राम मंदिर पर नहीं लगा सके। ये कैसा बयान है?...आपको ऐसा बयान देने की क्या जरूरत है? ऐसा लगता है कि आपकी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है, नहीं तो आप ऐसे बयान नहीं देते। आप ऐसे बयान देते हैं क्योंकि आप फिक्र हो रही है कि अपनी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है।

                                      MAY 08, 2024 / 11:40 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालने की जरूरत है – सीएम योगी आदित्यनाथ

                                      उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर कहा कि "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। सभी लोग जानते हैं कि बांटो और राज करो, कांग्रेस को विरासत में मिला है। सोनिया गांधी ने UPA की चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच क्या किया था। क्या ये सच नहीं की OBC के आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी। भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था। इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। साल 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र ही विभाजनकारी है। भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे।

                                        MAY 08, 2024 / 11:21 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी – अनिल विज

                                        अंबाला में भाजपा नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन (निर्दलीय) विधायकों का कांग्रेस को समर्थन करना दुख की बात है। लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती है। अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं। हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है। तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे हैं। नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और नरेंद्र मोदी पल-पल की जानकारी रखते हैं। वो उसका इलाज भी जानते हैं।

                                          MAY 08, 2024 / 11:12 AM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस और BRS का काम भ्रष्टाचार करना है – पीएम मोदी

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे। जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच नहीं कराई। कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी। ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।

                                            MAY 08, 2024 / 11:02 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का अपमान किया – पीएम मोदी

                                            चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवार प्रथम' की इसी नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया है। यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी नहीं दिया गया था। भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया है।

                                              MAY 08, 2024 / 10:58 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है – पीएम मोदी

                                              तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से "परिवार द्वारा, परिवार के लिए" हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।

                                                MAY 08, 2024 / 10:54 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया – पीएम मोदी

                                                तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी (मां) है।

                                                  MAY 08, 2024 / 10:51 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: आपके एक-एक वोट की बहुत बड़ी ताकत है – पीएम मोदी

                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 सालों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।

                                                    MAY 08, 2024 / 10:42 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: INDI गठबंधन का उड़ा फ्यूज – पीएम मोदी

                                                    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर मे एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है। अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है। यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई। BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।

                                                      MAY 08, 2024 / 10:21 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: तीसरे चरण में कर्नाटक में 70% से ज्यादा मतदान

                                                      लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक में भी 7 मई को वोटिंग हुई। राज्य में 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यहां पिछले कई दिनों से कांग्रेस और बीजेपी धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए थे। एक अधिकारी ने बताय कि राज्य में 70.03 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

                                                        MAY 08, 2024 / 10:01 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: मायावती ने भतीजे आनंद को राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाया

                                                        बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है। आकाश आनंद से बीएसपी के उत्तराधिकारी की भी जिम्मेदारी छीन ली गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

                                                          MAY 08, 2024 / 9:40 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: संविधान बदलने के लिए बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है – उद्धव ठाकरे

                                                          शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि बीजेपी नेतृत्व वावा एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतना चाहता है। इसकी वजह ये है कि वो संविधान को बदलना चाहते हैं। बीजेपी के लिए संविधान किसी बोझ से कम नहीं है। वो सोचते हैं कि किसी दलित की ओर से लिखे गए संविधान का पालन क्यों करें ? ठाकरे ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। किसानों को फसलों की पर्याप्त कीमत नहीं मिल रही है।

                                                            MAY 08, 2024 / 9:20 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: शरद पवार की NCP ने अजीत की पार्टी के खिलाफ 200 से अधिक शिकायतें दर्ज कराईं - रोहित पवार

                                                            महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) की शिकायत पर पुणे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बारामती लोकसभा सीट के लिए मतदान के चलते शरद पवार गुट की पार्टी एनसपी (शरदचंद्र पवार) ने आरोप लगाया था कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से जुड़े कुछ लोगों ने जिले के भोर शहर में मतदाताओं के बीच कैश बांटे हैं। वहीं शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) ने चुनाव के बीच कथित पैसे बांटने के खिलाफ चुनाव आयोग (EC) में शिकायत दर्ज कराई गई। पार्टी विधायक रोहित पवार ने दावा किया है कि अजीत की पवार की पार्टी NCP के खिलाफ करीब 200 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ 10 अन्य सीट पर भी 7 मई को वोटिंग हुई थी।

                                                              MAY 08, 2024 / 9:00 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: तीसरे चरण में करीब 65% मतदान

                                                              लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, असम में सबसे अधिक 81.71 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76.52 फीसदी, गोवा में 75.20 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में 58.18 फीसदी, गुजरात में 59.51 फीसदी और महाराष्ट्र में थोड़ा बेहतर 61.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

                                                                MAY 08, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का साथ छोड़ा

                                                                हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इस बीच 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। निर्दलीयों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं। इन तीन विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस में जाने का ऐलान किया है। इससे राज्य में नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। फिलहाल विधानसभा में 88 विधायक हैं। इसमें से बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं। इनके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के एक और इनेलो के एक विधायक भी हैं। वहीं 6 निर्दलीय विधायक भी विधानसभा में हैं। इस समय बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है। वहीं निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार चला रही बीजेपी की प्रदेश सरकार की मुश्किल बढ़ गई है।

                                                                  MAY 08, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: मतदान कर्मचारियों और EVM ले जा रही बस में लगी आग

                                                                  मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई है। बस में 6 मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री (EVM और VVPAT) थे। इसके साथ ही इस बस में मतदान कर्मचारी भी सवार थे। बस बैतूल जिला मुख्यालय आ रही थी। तभी बस में आग लग गई। इस हादसे में सभी मतदान कर्मचारी सुरक्षित हैं।

                                                                    MAY 08, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में करेंगे रैली

                                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मई 2024) आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे एनटीआर जिले के विजयवाड़ा में एक रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह रैली राजमपेटा के पास कलिरी में दोपहर 2 बजे के आसपास होगी। वहीं रोड शो विजयवाड़ा में बंदर रोड पर इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम से शाम करीब 5 बजे होगा।

                                                                      MAY 08, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                      नमस्कार

                                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।