Lok Sabha Chunav 2024 Live: रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार: प्रियंका गांधी
रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान सम्भाल रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि 'सेवा के सौ साल' का रिश्ता नए दौर में प्रवेश कर चुका है और रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार है। प्रियंका ने x पर कहा, ''रायबरेली के एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता और यहां की जनता का उत्साह देखने लायक है। सेवा के सौ साल का रिश्ता नये दौर में प्रवेश कर चुका है और रायबरेली परिवार एक बार फिर से नेतृत्व के लिए तैयार है।''
उन्होंने संदेश में यह भी कहा, ''आज बछरावां और रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से अपने परिवारजनों से मुलाकात करूंगी।'' प्रियंका का रायबरेली स्थित बछरावां विधानसभा क्षेत्र के थुलवासा, महराजगंज, हलोर, भवानीगढ़, गुढ़ा, तिलेंडा, इंचौली और सुदौली में बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है।