Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 01, 2024 / 6:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'कांग्रेस के शहजादे ने मोदी समुदाय को चोर बताया', PM का राहुल गांधी पर निशाना, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: आम चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (1 मई) को गुजरात में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया। एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने मोदी समुदाय और OBC को ‘चोर’ बताया था। इस बीच, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मशहूर अभिनेत्री और चर्चित टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली बुधवार को BJP में शामिल हो गईं

Lok Sabha Election 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर बढ़ते संशय के बीच पार्टी ने बुधवार को कहा कि भयभीत कोई नहीं है। इस बारे में फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटों में कर दी जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अमेठी और

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
MAY 01, 2024 / 6:20 PM IST

Lok sabha Chunav 2024 Live: 'पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त पड़ा और दूसरे में ध्वस्त हो गया'

गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चुनाव के दो चरण पूरे हुए हैं। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त पड़ा और दूसरे में ध्वस्त हो गया। यहां पड़ोस में राजस्थान का चुनाव पूरा हो गया है। राजस्थान में उन्हें एक सीट मिलने की संभावना नहीं बची है... इसलिए INDI गठबंधन बौखलाहट में कुछ भी कर रहा है। ये लोग मोहब्बत की दुकान चलाने के लिए निकले थे। अब मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का बाजार खोल दिया है। अब चुनाव में इनकी बातें नहीं चलती है तो फर्जी वीडियो बनाकर चला रहे हैं। आप कल्पना कीजिए, जिस पार्टी ने 60 साल तक देश पर राज किया, उनके इतने सारे प्रधानमंत्री रहे, मंत्री रहे, जनता के पास जाने के लिए उनकी जुबान पर सत्य नाम का शब्द नहीं है... जिसे ये मोहब्बत की दुकान कहते थे वो दरअसल फेक फैक्ट्री है।"

    MAY 01, 2024 / 5:39 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस विधायक ने मतदाताओं को दी धमकी

    कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू केज को वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदाताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के कागवाड से कांग्रेस विधायक ने एक जनसभा में मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस को भारी संख्या में वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी।

      MAY 01, 2024 / 4:47 PM IST

      Lok sabha Chunav 2024 Live: पंजाब के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी AAP में शामिल

      कांग्रेस के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने संगरूर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली। मान ने AAP में गोल्डी का स्वागत करते हुए उन्हें छोटा भाई और परिश्रमी युवा करार दिया। उन्होंने कहा कि हम उनके समर्थकों के साथ उनका स्वागत करते हैं। मान ने कहा कि गोल्डी ने बहुत मेहनत की है और वह विधायक बने लेकिन कांग्रेस ने उनकी अनदेखी की। इस दौरान उनके साथ संगरूर से AAP के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत उपस्थित थे।

        MAY 01, 2024 / 4:30 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: रायबरेली-अमेठी में कांग्रेस कैंडिडेट का 24 घंटे में हो जाएगा ऐलान

        उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर बढ़ते संशय के बीच पार्टी ने बुधवार को कहा कि भयभीत कोई नहीं है। इस बारे में फैसले की घोषणा अगले 24-30 घंटों में कर दी जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अमेठी और रायबरेली संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया है।

        उनसे पूछा गया कि निर्णय लेने में देरी क्यों हो रही है और क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव मैदान में उतारने से डर रहे हैं? इस पर रमेश ने कहा, "कोई देरी नहीं हो रही है। क्या BJP ने रायबरेली में अपने उम्मीदवार की घोषणा की है? स्मृति ईरानी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं। भयभीत कोई भी नहीं है। चर्चा चल रही है और फैसला लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है।"

          MAY 01, 2024 / 4:10 PM IST


          Lok Sabha Election 2024 Live: 'मोदी के रहते आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता'

          उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के रहते दलित और पिछड़ों के आरक्षण को कोई भी खत्म नहीं कर सकता। मौर्य ने कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद मंझनपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

          बाद में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को आरक्षण खत्म करो गैंग का सरगना बताए जाने पर कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा किया। राहुल पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, "आरक्षण तो उनके पिता नहीं खत्म कर पाए। उनकी दादी, उनकी दादी के पिता तक नहीं खत्म कर पाये। मोदी के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।"

            MAY 01, 2024 / 3:50 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में झारखंड कांग्रेस प्रमुख तलब

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को CrPC की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया है। ठाकुर को 2 मई को स्पेशल सेल के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। उन्हें 2 मई को सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। राजेश ठाकुर को अपना मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है।

              MAY 01, 2024 / 3:32 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह पर कांग्रेस पर पलटवार

              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आप ही की राज्य सरकार थी जहां कांग्रेस का पूरा नेतृत्व नक्सलियों ने मार दिया था और वे शहीद हो गए थे। उसका जवाब कौन देगा?... इस तरह की भाषा बोलने से पहले उन्हें(अमित शाह) सोचना चाहिए... हमारी जो भूपेश बघेल की सरकार थी उसने नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और उनको खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए बिना पढ़े-लिखे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए।

              छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है... छत्तीसगढ़ छुट गया था क्योंकि यहां भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।"

                MAY 01, 2024 / 3:11 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: सुनीता केजरीवाल गुजरात में AAP उम्मीदवारों के रोडशो में शामिल होंगी

                दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के समर्थन में दो मई को चुनाव प्रचार करेंगी और उनके रोडशो में भी शामिल होंगी। AAP ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तरफ से भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। तिहाड़ जेल में बंद अपने पति की अनुपस्थिति में सुनीता केजरीवाल ने आप के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली है।

                  MAY 01, 2024 / 2:42 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: मेनका गांधी ने दाखिल किया नामंकन

                  भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच सपा से हटाए गए प्रत्याशी भीम निषाद ने स्वयं एवं बेटे के नाम पर्चा लिया है।

                    MAY 01, 2024 / 2:39 PM IST

                    Lok sabha Chunav 2024 Live: सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना के पिता को नोटिस

                    जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक एच डी रेवन्ना और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कथित यौन उत्पीड़न के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों को जांच के लिए SIT के सामने पेश होने को कहा गया है...

                      MAY 01, 2024 / 2:11 PM IST

                      Lok sabha Chunav 2024 Live: सुनीता केजरीवाल से मिले कन्हैयार कुमार

                      उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में टिकट बंटवारा और आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के बाद कांग्रेस के अंदर ही असंतोष पनपने लगा है। कन्हैया को लेकर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

                        MAY 01, 2024 / 1:58 PM IST

                        Lok sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह का भूपेश बघेल पर हमला

                        छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है... छत्तीसगढ़ छुट गया था क्योंकि यहां भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।

                          MAY 01, 2024 / 1:42 PM IST


                          Lok sabha Chunav 2024 Live: रूपाली गांगुली ने की पीएम मोदी की तारीफ

                          BJP में शामिल होने के बाद अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी का काम करने का तरीका, वो जिस तरह से भारत को विकास की ओर ले गए हैं, यह सब देखकर हर भारतीय को लगता है कि काश वो भी मोदी जी की सेना में शामिल हो जाएं...मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ और मैं बीजेपी में शामिल हो गई।"

                            MAY 01, 2024 / 1:16 PM IST

                            Lok sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका का असम सरकार पर हमला

                            कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को धुबरी में एक जानसभा के दौरान कहा कि असम में 'माफियाओं का राज' चल रहा है...जब आपके सीएम कांग्रेस पार्टी में थे तो उनके खिलाफ गंभीर आरोप थे। बीजेपी में जाते ही उन पर लगे सभी आरोप धुल गए। भाजपा ने एक वॉशिंग मशीन विकसित की है जहां भ्रष्ट लोगों को डालकर साफ कर दिया जाता है...ये चीज सबसे पहले उन्होंने आपके सीएम के साथ किया।

                              MAY 01, 2024 / 12:59 PM IST

                              Lok sabha Chunav 2024 Live: BJP में क्यों हुईं शामिल?

                              बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा, "जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं।... मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।"

                                MAY 01, 2024 / 12:35 PM IST


                                Lok sabha Chunav 2024 Live: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, BJP में हुईं शामिल

                                मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। चर्चित टीवी शो 'अनुपमा' ने रुपाली गांगुली को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं। खबरों की मानें तो रुपाली को बीजेपी लोकसभा का टिकट दे सकती है।

                                  MAY 01, 2024 / 12:10 PM IST

                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी

                                  कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग पत्र लिखे। उन्होंने कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन पर नाराजगी जताई तथा इस्तीफे के लिए गठबंधन को ही जिम्मेदार ठहराया।

                                    MAY 01, 2024 / 12:00 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस आजादी के बाद से भटक गई है – सीएम योगी आदित्यानाथ

                                    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस दुर्भाग्य से आजादी के बाद से दिशाहीन हो गई है। आज वह नेतृत्वहीन भी हो गई है। यह दिशाहीनता का दुष्परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन को हर तरह से बदनाम करने की कोशिश की है। यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यूपीए सरकार के दौरान देखने को मिली थी। जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद के नाम पर भारत की संस्कृति का अपमान करने की कोशिश की। दुनिया के सामने इसे बदनाम करने की कोशिश की गई। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सभ्यता और संस्कृति को दुनिया में सम्मान मिल रहा है। भारत का गौरव फिर से स्थापित हुआ है।

                                      MAY 01, 2024 / 11:42 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में किया रोड शो

                                      रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में रोड शो किया। स दौरान उन्होंने कहा कि हमारा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत अब पहले का भारत नहीं रहा है, बल्कि भारत अब दुनिया का एक ताकवर देश बन गया है।

                                        MAY 01, 2024 / 11:20 AM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: 10 देशों के राजनीतिक दल भारत दौरे पर

                                        भाजपा के निमंत्रण पर दुनिया के 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारत दौरे पर आ रहे हैं। विदेशी राजनीतिक दलों का यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। विदेशी दलों के नेता देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के चुनावी अभियान का भी जायजा लेंगे। भाजपा के निमंत्रण पर 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के चुनाव अभियान का प्रत्यक्ष अनुभव और जानकारी लेने के लिए भारत आ रहे हैं।

                                        इसमें ऑस्ट्रेलिया से लिबरल पार्टी, वियतनाम से कम्युनिस्ट पार्टी, बांग्लादेश से बांग्लादेश अवामी लीग, इजरायल से लिकुड पार्टी, युगांडा से राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलन पार्टी, तंजानिया से चामा चा मापिंदुजी पार्टी, रूस से यूनाइटेड रशिया पार्टी, श्रीलंका से श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना जैसे तमाम राजनीतिक दल आ रहे हैं।

                                          MAY 01, 2024 / 11:00 AM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: सपा के गढ़ मैनपुरी में 'मोदी की गारंटी' बनाम मुलायम की विरासत

                                          पिछले आम चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर चलने के बावजूद मैनपुरी निर्वाचन से सपा ने बाजी मारी थी। यहां समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जीत हासिल की थी। बीजेपी इस बार सपा के गढ़ को जीतने की कोशिश में जुटी हुई है। यहां 'मोदी की गारंटी' और मुलायम की विरासत के बीच लड़ाई है। मैनपुरी का सपा गढ़ है। तीन दशक से सपा का इस सीट कब्जा बरकरार है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने बसपा के साथ गठबंधन किया था। उस समय सपा के मुलायम सिंह यादव ने यहां जीत हासिल की थी।

                                            MAY 01, 2024 / 10:42 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: सपा के वोट जिहाद वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया बयान

                                            कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी और समाजवादी पार्टी नेता मारिया आलम खान के 'वोट जिहाद' वाले बयान पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इस प्रकार की अपील को करना संविधान विरोधी है। हम उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे और इसमें कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

                                              MAY 01, 2024 / 10:22 AM IST

                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: आंध्र प्रदेश में 49 लोकसभा प्रत्याशी और 318 विधानसभा प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस

                                              आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीना ने बताया कि राज्य में 49 लोकसभा प्रत्याशियों और 318 विधान सभा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या 454 हो गई हैं। राज्य में 25 लोकसभा की सीटें हैं। वहीं विधानसभा के उम्मीदवारों की संख्या 2,387 हो गई है। सूबे में विधानसभा की 175 सीटें हैं। राज्य में 13 मई को चौथे चरण के तहत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ होंगे।

                                                MAY 01, 2024 / 10:03 AM IST

                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: अजमेर में फिर से होगी वोटिंग

                                                राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को ही खत्म हो गए थे। लेकिन अजमेर लोकसभा सीट के नांदसी में एक बूथ पर पर फिर से 2 मई को वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने यहां फिर से मतदान कराने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि एक बड़ी गड़बड़ी की वजह से इलेक्शन कमीशन को यहां फिर से पोलिंग करानी पड़ रही है।

                                                  MAY 01, 2024 / 9:41 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: ओवैसी के गढ़ में आज गरजेंगे अमित शाह

                                                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक रैली के साथ चार राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे। कर्नाटक के हावेरी और हुबली में एक रैली और एक रोड शो करेंगे। इसके बाद तेलंगाना के हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे। हैदराबाद में अमित शाह भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि यहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। हैदाराबाद में माधवी लता एआईएमआईएम के मौजूदा सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

                                                    MAY 01, 2024 / 9:24 AM IST

                                                    Lok sabha Election 2024 Live: मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर कसा तंज

                                                    हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस के लोग घबरा गए हैं। हरियाणा के आदमपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता घबराहट में गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के पक्ष में अच्छा रिजल्ट आने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।

                                                      MAY 01, 2024 / 9:00 AM IST

                                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर टली चुनाव की तारीख

                                                      चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, यहां तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना था। अब यहां 25 मई को छठे चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने कई राजनीतिक पार्टियों के चुनाव की तारीखों के आगे बढ़ाने की मांग और जमीनी स्तर पर हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।

                                                        MAY 01, 2024 / 8:52 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने फाइनल वोटिंग डेटा किया जारी

                                                        चुनाव आयोग ने लोकसभा के पहले और दूसरे फेज की वोटिंग का फाइनल डेटा जारी कर दिया है। पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के पोल पैनल के मुताबिक, पहले चरण में, 66.22 फीसदी पुरुष और 66.07 फीसदी महिला मतदाता मतदान करने आए। 31.32 फीसदी थर्ड जेंडर ने मतदान किया। दूसरे चरण में पुरुष मतदान 66.99 फीसदी, जबकि महिला मतदान 66.42% रहा। थर्ड जेंडर की वोटिंग 23.86 फीसदी रही।

                                                          MAY 01, 2024 / 8:45 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: गुजरात की सभी सीटों पर BJP का कब्जा

                                                          साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी 2024 में भी क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी राज्य में सूरत की सीट को पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। ऐसे में अब पार्टी बाकी 25 सीटों पर जीत के लिए फोकस करेगी। राज्य में कांग्रेस 24 सीटों पर लड़ रही है। इनमें सूरत की सीट शामिल थी। दो सीटों पर आप ने अपने कैंडिडेट उतारे हैं।

                                                            MAY 01, 2024 / 8:43 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: 1 मई को है गुजरात स्थापना दिवस

                                                            आज 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस भी है। पीएम मोदी 6 सभा से PM मोदी 14 लोकसभा और 70 विधानसभा को कवर करेंगे। 1 मई को हिम्मतनगर और बनासकांठा के डीसा में सभा और 2 मई को आणंद , वढवाण, जूनागढ़ और जामनगर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में बनासकांठा, पाटण, साबरकांठा, महेसाणा, अहमदाबाद ईस्ट, आणंद, खेड़ा, सुरेंद्र नगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, पाेरबंदर, अमरेली, जामनगर को कवर करेंगे।

                                                              MAY 01, 2024 / 8:41 AM IST

                                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज गुजरात में करेंगे रैली

                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह राज्य गुजरात में कुल छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 मई) और 2 मई को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। गुजरात में तीसरे चरण में राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव प्रचार 5 मई की शाम पांच बजे तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत उत्तर गुजरात से करेंगे। आज दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा पहुंचेंगे। उनकी यहां जनसभा है। इसके बाद शाम 5.15 बजे साबरकांठा जाएंगे। यहां पर भी पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।

                                                                MAY 01, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से जुड़ी-जुड़ी पल-पल अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...